Responsive Scrollable Menu

Meta ने किशोरों के लिए ‘AI characters’ तक पहुंच पर अस्थायी रोक लगायी

अमेरिका की बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने कहा है कि वह किशोरों के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) ‘कैरेक्टर’ तक पहुंच को अस्थायी रूप से रोक रही है। कंपनी ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी।

इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की मालिकाना हक वाली कंपनी ‘मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक’ ने बताया कि ‘‘आने वाले कुछ हफ्तों’’ में किशोरों को ‘एआई कैरेक्टर’ (एआई आधारित डिजिटल किरदार) तक पहुंच नहीं दी जाएगी और यह रोक तब तक लागू रहेगी, ‘‘जब तक इसका नया और बेहतर संस्करण तैयार नहीं हो जाता।’’

कंपनी ने कहा कि यह फैसला उन सभी उपयोगकर्ताओं पर लागू होगा जिन्होंने मेटा में ऐसी जन्मतिथि दर्ज की है जिससे वे नाबालिग साबित होते हैं। साथ ही यह रोक उन लोगों पर भी लागू होगी ‘‘जो खुद को वयस्क बताते हैं, लेकिन उम्र का अनुमान लगाने वाली हमारी प्रौद्योगिकी के आधार पर वे हमें किशोर लगते हैं।’’

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब मेटा, टिकटॉक और गूगल का यूट्यूब बच्चों पर अपने ऐप के कथित दुष्प्रभावों को लेकर अगले सप्ताह लॉस एंजिलिस में मुकदमे का सामना करने वाले हैं। हालांकि, किशोर अब भी मेटा के ‘एआई असिस्टेंट’ का उपयोग कर सकेंगे, लेकिन वे ‘एआई कैरेक्टर’ तक नहीं पहुंच पाएंगे। अन्य कंपनियों ने भी बच्चों पर एआई आधारित बातचीत के प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच किशोरों के लिए ‘एआई चैटबॉट’ पर रोक लगा दी है।

‘कैरेक्टर डॉट एआई’ ने पिछले साल ही किशोरों के लिए प्रतिबंध की घोषणा कर दी थी। यह कंपनी बाल सुरक्षा से जुड़े कई मुकदमों का सामना कर रही है, जिनमें एक मुकदमा उस मां द्वारा दायर किया गया है जिसका दावा है कि कंपनी के चैटबॉट ने उसके किशोर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया।

Continue reading on the app

Singapore के ‘एयर बेस’ में बम की धमकी मिली, मामला दर्ज

सिंगापुर के ‘पाया लेबर एयर बेस’ में बम की धमकी मिली जिसे जांच के बाद फर्जी पाया गया। मीडिया में प्रसारित खबरों में यह जानकारी दी गई। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ समाचार पत्र ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ‘रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर एयर फोर्स’ को देश के सबसे बड़े ‘एयर बेस’ में बम विस्फोट किए जाने की एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए शुक्रवार को धमकी दी गई।

उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बाद एहतियातन कदम उठाए गए और ‘एयर बेस’ में जांच की गई। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के बाद कोई बम नहीं मिला। फर्जी बम धमकी ‘रेडिट’ के उस उप-मंच पर पोस्ट की गई थी, जो ‘राष्ट्रीय सेवा’ (सिंगापुर के युवाओं के लिए सशस्त्र बल या पुलिस में अनिवार्य सेवा) से जुड़ा है।

पोस्ट में धमकी दी गई थी कि एक तय समय और तारीख पर एयर बेस के भीतर बम विस्फोट किया जाएगा। सिंगापुर तीन से आठ फरवरी के बीच रक्षा-केंद्रित एयर शो की मेजबानी करने वाला है।

भारतीय वायु सेना की सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम भी कई प्रसिद्ध सैन्य एरोबेटिक टीम के साथ कदम से कदम मिलाते हुए ‘सिंगापुर एयरशो 2026’ में उड़ान प्रदर्शन करेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस फर्जी धमकी के मामले में जांच जारी है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Continue reading on the app

  Sports

श्रीनगर के डलगेट गेस्ट हाउस में भीषण आग, पहुंचीं कई दमकल गाड़ियां

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब डलगेट इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में गेस्ट हाउस से धुएं का गुबार उठने लगा और आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग … Sat, 24 Jan 2026 10:23:35 GMT

  Videos
See all

Jammu-Kashmir: Srinagar के डलगेट में गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग, दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:01:46+00:00

Ujjain Tarana News:उज्जैन के तराना में क्यों बिगड़े हालात?असल वजह सामने आई!Breaking News।Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:09:36+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: ट्रंप के बगल में बैठे पाक पीएम | #pakistannews #israelgazaplan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:15:01+00:00

Baba Bageshwar On Avimukteshwaranand Saraswati:'शंकराचार्य' विवाद पर बाबा बागेश्वर ने कह दी बड़ी बात #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:01:48+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers