Responsive Scrollable Menu

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की चोट ने बढ़ाई चिंता

तेज गेंदबाज नाथन एलिस को बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और चोट का झटका लगा है। होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान एलिस को बीबीएल के शेष मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है।

शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हार के साथ हरिकेन्स का खिताबी अभियान भी समाप्त हो गया। एलिस की चोट से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं, क्योंकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं।

हेज़लवुड के विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है तो वहीं कमिंस के टूर्नामेंट के बाद के चरण में टीम से जुड़ने की संभावना है। बीबीएल में एलिस ने होबार्ट हरिकेन्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया को 29 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलनी है, जो विश्व कप से पहले महत्वपूर्ण तैयारी मानी जा रही है। इस श्रृंखला के लिए एलिस के साथ-साथ टिम डेविड, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं।

Continue reading on the app

India ने दूसरे T20 International में New Zealand को सात विकेट से हराया

कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) और इशान किशन (76) की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को 28 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया।

बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियों में न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 208 रन पर रोकने के बाद भारत ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बना श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

सूर्यकुमार ने 37 गेंद की नाबाद पारी के दौरान नौ चौके और चार छक्के लगाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए इशान के साथ महज 49 गेंद में 122 और शिवम दुबे (नाबाद 36) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 81 रन की अटूट की साझेदारी के साथ टीम के आसानी से जीत दिला दी। इशान ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाये जबकि दुबे ने 18 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और एक चौका जड़ा।

Continue reading on the app

  Sports

Ishan Kishan का रायपुर में तूफान! New Zealand के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखा है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 23 जनवरी को खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को चारों खाने चित कर दिया। इस जीत के सबसे बड़े नायक बनकर उभरे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन।
 

इसे भी पढ़ें: Indonesia Masters: क्वार्टर फाइनल में हार के बाद PV Sindhu को रेड कार्ड दिखाया गया, Lakshya Sen भी हो गए बाहर


ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी भारत के टारगेट चेज़ में निर्णायक साबित हुई। यह ध्यान देने वाली बात है कि मेन इन ब्लू के ओपनर जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद ईशान किशन बैटिंग करने आए और शानदार बैटिंग की।
 

इसे भी पढ़ें: US Monster Winter Storm | अमेरिका में बर्फीले तूफान तांडव! 2000 मील लंबा 'मॉन्स्टर स्टॉर्म', 7000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 17 राज्यों में इमरजेंसी


32 गेंदों में 76 रन बनाकर, किशन क्रीज़ पर टिके रहे और पावरप्ले में अर्धशतक बनाने वाले फुल मेंबर देशों के तीसरे नॉन-ओपनर बन गए। उन्होंने अपनी तेज़ पारी से भारत के रन चेज़ के लिए मंच तैयार किया और इस खास लिस्ट में डियोन मायर्स और जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गए।

किशन ने अपने नाम एक और पावरप्ले रिकॉर्ड भी किया

यह दिलचस्प है कि ईशान किशन ने पावरप्ले में 23 गेंदों में 56 रन बनाए। खास बात यह है कि यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा की 21 गेंदों में 58 रनों की पारी के बाद पावरप्ले में किसी भारतीय बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। मैच के बाद, किशन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला और उन्होंने बताया कि मैच के दौरान उनका फोकस किस बात पर था और उन्होंने क्या सही किया, क्योंकि भारत ने 15.2 ओवर में टारगेट चेज़ करके सात विकेट से मैच जीत लिया।

किशन ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा "मैं इस बात पर फोकस कर रहा था कि मुझे आज क्या करना है और खुद को अच्छी मानसिक स्थिति में रखना है। कभी-कभी आप समझते हैं कि आप अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और बस गेंद को देखने और अच्छी मानसिक स्थिति में रहने की कोशिश करते हैं। मैं पावरप्ले में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहा था क्योंकि 208 रन चेज़ करते समय आपको पावरप्ले का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाना होता है।

सीरीज में भारत की पकड़ मजबूत

पांच मैचों की इस सीरीज में अब भारत ने महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। रायपुर की इस जीत ने टीम इंडिया के आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। ईशान किशन की फॉर्म भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि वे शीर्ष क्रम में टीम को वह गति प्रदान कर रहे हैं जिसकी जरूरत आधुनिक टी20 क्रिकेट में होती है।
Sat, 24 Jan 2026 11:26:25 +0530

  Videos
See all

Avimukteshwaranand Saraswati : 'शंकराचार्य' विवाद...ग्राउंड रियलिटी क्या? | CM Yogi | Dhirendra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T06:07:58+00:00

Pakistani Terrorist Killed: आतंकी जैश कमांडर उस्मान के पास से मिली स्टील कोर बुलेट!| Terrorist Osman #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T06:09:45+00:00

Delhi Weather Live Updates : दिल्ली में भारी बारिश, बढ़ी भयंकर ठंड ! | Delhi NCR | Delhi Rain | IMD #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T06:09:01+00:00

PM Modi LIVE: पीएम ने 18th Rozgar Mela में Via VC नए नियुक्त युवाओं को बांटे | Appointment Letters #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T06:09:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers