Jharkhand: आदित्य साहू बने BJP प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल मरांडी ने सौंपी जिम्मेदारी
Jharkhand: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने शुक्रवार (23 जनवरी) को रांची पार्टी कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में आदित्य साहू को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी औपचारिकताएं पूरी कराईं.
संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर
पदभार ग्रहण करने के बाद आदित्य साहू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश की सबसे बड़ी पार्टी है और एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए गर्व की बात है.
आदित्य साहू ने बताया कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बनने तक का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने संगठन के हर स्तर पर काम किया है और बहुत कुछ सीखा है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे.
साहू के नेतृत्व में संगठन को मिलेगी मजबूती और ऊर्जा- बाबूलाल मरांडी
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदित्य साहू को संगठन में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है. उन्होंने बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर वर्षों तक जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सामूहिक नेतृत्व में काम करती है और सभी फैसले आपसी सहमति से लिए जाते हैं. ऐसे में आदित्य साहू के नेतृत्व में संगठन को नई मजबूती और ऊर्जा मिलेगी.
यह भी पढ़ें- सर्वजन पेंशन योजना: झारखंड के जरूरतमंदों को ₹1,000 मासिक पेंशन की गारंटी
ट्रंप के 25% टैरिफ से भारत को मिल सकता है छुटकारा, यूएस के वित्त मंत्री ने दिए बड़े संकेत
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने भारत पर लगाए 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत पर लगाया टैरिफ अमेरिका के लिए "काफी सफल" रहा है. बेसेंट ने कहा कि टैरिफ के बाद भारत की ओर से रूस से तेल की खरीद में कमी आई है. हालांकि टैरिफ लागू है, मगर अमेरिका इसे स्थानी नहीं मानता है. स्कॉट बेसेंट के बयान से इस तरह के संकेत मिले हैं कि आने वाले वक्त में भारत पर लगाए 25% टैरिफ को हटाया भी जा सकता है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब इसे हटाने का रास्ता बन सकता है." इसका अर्थ है कि अगर हालात अनुकूल बने रहे तो बातचीत आगे बढ़ेगी. ऐसे में अमेरिका भारत को टैरिफ में राहत दे सकता है. यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब वैश्विक स्तर पर तेल का व्यापार रूस से जुड़े प्रतिबंधों को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है.
अमेरिका ने भारत पर कितना टैरिफ लगाया?
अमेरिका ने भारत से आने वाले कई सामानों पर कुल मिलाकर 50% तक टैरिफ लगा रखा है. इसमें से करीब 25% सामान्य टैरिफ है. ये भारत के लगभग 55 प्रतिशत निर्यात पर लागू है. इसके अलावा अगस्त 2025 से एक अतिरिक्त 25 प्रतिशत "ऑयल से जुड़ा पेनल्टी टैरिफ" लगाया गया है। ये रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर दबाव बनाने जैसा है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















