पूरी तरह सेक्युलर कोई नहीं होता! बीजेपी नेता अजय आलोक का कांग्रेस पर भी साधा निशाना
न्यूज18 इंडिया के लोकप्रिय शो ‘गूंज’ में बीजेपी नेता अजय आलोक ने सेक्युलर शब्द को लेकर अपनी राय रखी, जो अब चर्चा में है. अजय आलोक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से सेक्युलर नहीं हो सकता. उन्होंने शो की एंकर रूबिका लियाकत का उदाहरण देते हुए कहा कि वे मुसलमान होते हुए भी दूसरे धर्मों का सम्मान करती हैं. इसी तरह उन्होंने खुद को हिंदू बताते हुए कहा कि वे अपने धर्म को मानते हैं और साथ ही दूसरे धर्मों का भी सम्मान करते हैं. अजय आलोक ने कहा कि सेक्युलर होने का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि कोई व्यक्ति अपने धर्म को छोड़े या उसे दूसरों पर थोपे. उन्होंने जोर देकर कहा कि हर किसी को अपने धर्म को मानने का अधिकार है, लेकिन उसे किसी और पर थोपना गलत है.
श्रृंगार करती रानी, टेक्स देते ग्रामीण! राजा की सनक और लड़की के इनकार की अनोखी कहानी
Jamui Singarpur Village Naming History: बिहार के जमुई जिले में एक ऐसा गांव है. जिसका नामकरण किसी आशीर्वाद से नहीं बल्कि एक राजा की 'सनक' और एक लड़की के 'इन्कार' की कोख से हुआ है. जिला मुख्यालय से महज 4 किमी दूर स्थित सिंगारपुर गांव की कहानी आपको हैरान कर देगी. रियासत काल में खैरा स्टेट के राजा एक साधारण ग्रामीण लड़की की सुंदरता पर मोहित हो गए थे. राजा ने उसे महल ले जाने का आदेश दिया. लेकिन स्वाभिमानी परिजनों ने इनकार कर दिया. गुस्से में पागल राजा ने हाथियों से लड़की का घर जमींदोज करवा दिया. बात यहीं नहीं रुकी. पूरे गांव पर एक अजीबोगरीब अतिरिक्त टैक्स थोप दिया गया. ग्रामीणों को दंड स्वरूप चांदी की मुद्राएं देनी पड़ती थीं. कहा जाता है कि इस वसूली गई भारी रकम से महल की रानी का 'श्रृंगार' किया जाता था. इसी अपमानजनक टैक्स की वजह से गांव का नाम श्रृंगारपुर पड़ा, जो कालांतर में बदलकर सिंगारपुर हो गया. आज भी यह गांव राजा की उस जिद और ग्रामीणों के संघर्ष की गवाही देता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18






















