Responsive Scrollable Menu

रिबन काटा और हो गया 'पोपट'! पिज्जा ने कराई सरेआम बेइज्जती, पाक रक्षा मंत्री बने नए Meme स्टार

पाकिस्तानियों को पिज़्ज़ा खाने का शौक नया-नया चढ़ा है। लेकिन इन्हें पता ही नहीं इन्हें मिलने वाला पिज़्ज़ा इनके पाकिस्तानी हुक्मरानों के दावे की तरह फेक है।  पाकिस्तान में महंगाई है। खाने-पीने की चीजों के दाम हाई हैं। लेकिन यूर्स के फर्जी दावे पर मुर्ग मुसल्लम, दावते मुनीर और शहबाज बड़ी डींगे हाकते हैं। लेकिन दूसरे पहलू में पिज़्ज़ा ने पूरे पाकिस्तान की किरकिरी करा दी। यूं समझिए इंटरनेशनल बेइज्जती। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के सियालकोट में एक पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन करने गए थे। मिसाइल रॉकेट तो बन नहीं रहे। सारे तो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही फुस्स हो गए। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री  पिज़्ज़ा हट का आउटलेट खुलवाने के लिए गली गली घूम रहे हैं। लेकिन यहां भी गजब की बेइज्जती। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री पिज़्ज़ा हट के आउटलेट का फीता काटकर घर आ गए। सियालकोट वासियों को खूब बधाई भी दे गए कि अब आवाम को पिज़्ज़ा के इंटरनेशनल ब्रांड पिज़्ज़ा हट का असली स्वाद मिलेगा। लेकिन कुछ ही देर बाद पिज़्ज़ा हट ने जनाब के सपने की धज्जियां उड़ा दी। 

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor पर ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पार करने वाले हैं 'सेंचुरी', कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा कटाक्ष

पिज़्ज़ा हट ने दावा किया कि सियालकोट का आउटलेट फर्जी है। अब हाल यह है कि रक्षा मंत्री के उद्घाटन वाली फोटो के साथ पिज़्ज़ा हट का यह सोशल मीडिया पोस्ट वायरल है और पूरे पाकिस्तान की फजीहत हो रही है। पिज़्ज़ा हट ने कितने साफ शब्दों में लिखा पाकिस्तान अपने ग्राहकों को यह इत्तिलाह करता है कि सियालकोट कंटेनमेंट एरिया में जो आउटलेट खोला गया है वो अनऑथोराइज्ड है। हमारा नाम उस आउटलेट के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। यह हमसे जुड़ा हुआ नहीं है। हमने इस बारे में बकायदा एक शिकायत दर्ज करा दी है। पिज़्ज़ा हट ने भी यह कहा कि पूरे पाकिस्तान में हमारे सिर्फ 16 आउटलेट्स हैं। 14 लाहौर में है, दो इस्लामाबाद में। अब इस आंकड़े से भी पाकिस्तान की कम बेइज्जती नहीं हुई है। इससे ज्यादा पिज़्ज़ा हट के आउटलेट्स तो हमारे दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों के एक हिस्से में होते हैं। लेकिन पूरे पाकिस्तान में सिर्फ 16 पिज़्ज़ा हट। यानी एक पिज़्ज़ा ने पूरे पाकिस्तान की पोल पट्टी खोल दी है। 

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor पर ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पार करने वाले हैं 'सेंचुरी', कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा कटाक्ष

इसमें रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कितना योगदान है, इससे आप ऐसे समझ सकते हैं कि पिछले दिनों एक मॉल में आग लगी। मॉल आग में धू-धू कर जलता रहा और घंटों तक ना फायर ब्रिगेड पहुंची ना ही दमकल का कोई पता। जब तक पाकिस्तानी सेना की ब्रिगेड पहुंचती तब तक पूरा मॉल खाक हो गया। यानी जिस कराची को अपना किला बताता है पाकिस्तान उसके नगर निगम तक एक फायर ब्रिगेड तक नहीं। इसकी तस्दीक खुद रक्षा मंत्री ने भरी संसद में की। 

Continue reading on the app

दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया:एक्टर से चार हफ्ते में जवाब मांगा,  27 फरवरी को होगी सुनवाई, पर्सनैलिटी राइट्स का मामला

दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एक चीन स्थित AI वॉयस जनरेशन प्लेटफॉर्म की याचिका पर दिया गया, जो 11 दिसंबर 2025 के अंतरिम आदेश को हटाने की मांग कर रहा है। उस आदेश में सलमान की आवाज, नाम, तस्वीर और पहचान के बिना अनुमति व्यवसायिक इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी।​ बता दें कि सलमान खान ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए मुकदमा दायर किया था, ताकि कोई उनकी ब्रांड वैल्यू का गलत फायदा न उठाए। जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने सुनवाई के दौरान सलमान की ओर से वकील निजाम पाशा को पेश किया। चीन की कंपनी का कहना है कि वॉयस मॉडलिंग उनका मुख्य बिजनेस है, इसलिए आदेश से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा। कोर्ट ने सलमान से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।​ अब सलमान खान को 4 हफ्ते के भीतर अपना पक्ष रखना होगा, ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाईकोर्ट 27 फरवरी को मामले में सुनवाई करेगी जो कई मामलों में अहम होगी। जो यह तय करेगी कि क्या AI प्लेटफॉर्म्स को मशहूर हस्तियों की आवाज का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलनी चाहिए या फिर पब्लिसिटी राइट्स को तवज्जो दी जाएगी। सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में व्यस्त हैं, जो अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बनी है। फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होनी है, जिसमें चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी। शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।

Continue reading on the app

  Sports

रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप, सोचकर हुए भावुक, कहा- कहीं ना कहीं स्टेडियम में मौजूद रहूंगा

Rohit Sharma Emotional on missing World Cup: भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. 2024 में टूर्नामेंट जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. भारत और श्रीलंका के स्टेडियमों में 7 फरवरी से 8 मार्च तक टूर्नामेंट होगा. Wed, 21 Jan 2026 18:12:26 +0530

  Videos
See all

ऐसे दी जाती है 21 तोपों की सलामी | #26january #republicday #gantantradivas #presidentofindia #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T13:10:00+00:00

Varun Dhawan News: Border 2 में Trolling पर Varun Dhawan का जवाब सुना? | #border2 #varundhawan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T13:11:51+00:00

Baba Bageshwar Speech: 'हम मुसलमानों के विरोधी नहीं..'- धीरेंद्र शास्त्री #shorts #ytshorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T13:09:48+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Silver Price के बढ़ने का Trump से क्या कनेक्शन? | Gold Rate News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T13:06:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers