Responsive Scrollable Menu

आपका क्लासिफिकेशन गलत है...DAVOS के मंच से AI पर भारत का पलटवार, IMF से खुलकर भिड़े अश्विनी वैष्णव


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा की उन टिप्पणियों का कड़ा खंडन किया, जिनमें भारत को एआई शक्तियों के दूसरे समूह में रखा गया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि वैश्विक मानदंड देश को शीर्ष स्तर पर दिखाते हैं और भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता के पूरे क्षेत्र में क्षमताएं विकसित कर रहा है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान बोलते हुए, वैष्णव ने आईएमएफ प्रमुख द्वारा इस्तेमाल किए गए मापदंड पर सवाल उठाया और स्टैनफोर्ड के एक आकलन का हवाला दिया, जिसके अनुसार, एआई तैयारियों के मामले में भारत वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर है। मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आईएमएफ का मानदंड क्या है, लेकिन स्टैनफोर्ड ने एआई तैयारियों के मामले में भारत को विश्व में तीसरे स्थान पर रखा है। मुझे नहीं लगता कि आपका वर्गीकरण सही है। 

इसे भी पढ़ें: ग्रीनलैंड में बर्फ के नीचे ऐसा क्या है, जिसके लिए ट्रंप पागल हो रहे हैं? सीक्रेट शहर का वो 'राज' जिसे दशकों तक दुनिया से छिपाया गया

उन्होंने इस बात पर जोर दिया है भारत पहले स्तर की एआई पावर है। वैष्णव ने कहा कि स्टैनफोर्ड भारत को एआई पेनेट्रेशन, तैयारी और टैलेंट में तीसरा, जबकि टैलेंट में दूसरा स्थान देता है। मंत्री ने भारत की एआई रणनीति को पांच लेयर्स में बांटा- एप्लीकेशन लेयर, मॉडल लेयर, चिप लेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर लेयर और एनर्जी लेयर। उन्होंने कहा कि हम सभी पांच लेयर्स पर काम कर रहे हैं और हर स्तर पर अच्छी प्रगति हो रही है। विशेष रूप से एप्लीकेशन लेयर पर भारत विश्व को सबसे बड़ा सर्विस सप्लायर बन सकता है। वैष्णव ने जोर दिया कि ROI बड़े मॉडल बनाने से नहीं, बल्कि एंटरप्राइज के लिए एआई एप्लीकेशंस डिलिवर करने से आता है।
 वैष्णव ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के इतर आयोजित ‘बेट ऑन इंडिया – बैंक ऑन द फ्यूचर’ सत्र को संबोधित करते हुए अनुमति प्रक्रियाओं के सरलीकरण के महत्व पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत का नाम लेकर EU चीफ ने ऐसा चिढ़ाया, एयर फोर्स 1 में तकनीकी खराबी की बात कह ट्रंप ने प्लेन वापस वाशिंगटन घुमाया

उन्होंने कहा कि दूरसंचार टावर स्थापित करने में लगने वाला औसत समय 270 दिनों से घटकर सात दिन रह गया है और 89 प्रतिशत अनुमतियां अब तुरंत मिल रही हैं। वैष्णव ने नीति के उद्देश्य और जमीनी क्रियान्वयन के बीच की खाई को पाटने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि राजनीतिक नेतृत्व के रूप में यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि नौकरशाही राजनीतिक निर्णयों के अनुरूप काम करे। उन्होंने उद्योग जगत के बीच चुनौतियों के प्रभावी संवाद की आवश्यकता का भी उल्लेख किया और अमेरिका एवं यूरोप में डेटा स्थानीयकरण मानकों के मानकीकरण का उदाहरण दिया। 
 
 

Continue reading on the app

KKR ने दिशांत याग्निक को फील्डिंग कोच बनाया:अभिषेक नायर और ड्वोन ब्रॉवो को ज्वाइन करेंगे, IPL के 25 मैच खेल चुके हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पूर्व विकेटकीपर बैटर दिशांत याग्निक को नया फील्डिंग कोच बनाया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को बताया कि याग्निक इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में अपने अनुभव और स्किल से टीम को मजबूती देंगे। KKR ने एक बयान जारी कर कहा- 'IPL 2026 में टीम एक नए और बदले हुए सपोर्ट स्टाफ के साथ उतरेगी। इस यूनिट को कोच अभिषेक नायर लीग करेंगे। फ्रेंचाइजी के मुताबिक याग्निक का KKR से जुड़ना उनके कोचिंग करियर का एक नया और रोमांचक अध्याय है। स्टाफ में मेंटर ड्वोन ब्रावो, असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन, बॉलिंग कोच टिम साउदी और पावर कोच आंद्रे रसेल शामिल हैं। IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा। IPL के 25 मैच खेल चुके हैं याग्निक दिशांत याग्निक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है। वे 2011 से 2014 के बीच IPL में 25 मैच खेल चुके हैं। संन्यास के बाद याग्निक IPL से जुड़े रहे हैं और कई सीजन में फील्डिंग कोच की भूमिका निभा चुके हैं। पिछले सीजन में अभिषेक को हेड कोच बनाया था KKR ने पिछले सीजन में अभिषेक नायर को अपना हेड कोच बनाया था। वे चंद्रकांत पंडित की जगह हेड कोच बनाए गए थे। उनके साथ डेवोन ब्रॉवो भी KKR के कोचिंग स्टाफ में हैं। ---------------------------------------------------- भारतीय लीग से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... WPL में दिल्ली की दूसरी जीत, मुंबई को 7 विकेट से हराया विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी जीत मिल गई। टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 154 रन बनाए, दिल्ली ने 19 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेश होगा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अगर भारत में नहीं खेला टूर्नामेंट, ICC ने दी 24 घंटे की मोहलत

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश की टीम अगर भारत में वर्ल्ड कप खेलने नहीं आई तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना होगा. आईसीसी ने उसकी मांग मानने से इनकार कर दिया है. Wed, 21 Jan 2026 18:07:39 +0530

  Videos
See all

Greenland Crisis: 6 बजते ही चीन के साथ भिड़ गया अमेरिका! China | Donald Trump Latest | News18 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T12:30:20+00:00

World Economic Forum: AI पर Davos में कैसे Ashwini Vaishnaw ने करा दी IMF की बोलती बंद |Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T12:36:35+00:00

Harsha Richariya News: हर्षा रिछारिया ने खोल दिए बड़े राज ! #harsharichhariya #ytshorts #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T12:36:04+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha:Trump के 25% टैरिफ के जवाब में मोदी ने लगा दिया 30% टैक्स #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T12:31:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers