Responsive Scrollable Menu

Chhattisgarh: देखिए कवर्धा से सामने आया 7 करोड़ के धान का घोटाला

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से 7 करोड़ रुपये के धान घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाजार चार भाटा धान संग्रहण केंद्र में 26,000 क्विंटल धान की भारी कमी पाई गई, जिसकी सरकारी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. जब अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो जिला विपणन अधिकारी ने दावा किया कि चूहे, दीमक और मौसम की वजह से धान खराब हो गया.

न्यूज़ स्टेट की ग्राउंड रिपोर्ट में यह दावा संदिग्ध नजर आया. टीम को गोदाम में न तो चूहों के बिल मिले और न ही दीमक के स्पष्ट निशान. दस्तावेजों की जांच में फर्जी एंट्री, मजदूरों की फर्जी हाजिरी और सीसीटीवी से छेड़छाड़ के आरोप भी सामने आए. मामला उजागर होने के बाद संग्रहण केंद्र प्रभारी को निलंबित किया गया और डीएमओ को नोटिस जारी हुआ है. जांच समिति गठित कर दी गई है, वहीं विपक्ष ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव का आयोजन, डिप्टी CM अरुण साव हुए शामिल

Continue reading on the app

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की नई धमकी, विरोध करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक बार फिर दुनिया को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो देश ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का समर्थन नहीं करेंगे, उन पर भारी टैरिफ लगाया जा सकता है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड बेहद जरूरी है और इसे हासिल करना उनकी प्राथमिकता है. साउथ लॉन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि आर्कटिक क्षेत्र में रूस और चीन की बढ़ती मौजूदगी अमेरिका के लिए खतरा है. ऐसे में ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बन जाता है. उन्होंने कहा, “अगर ग्रीनलैंड हमारे पास नहीं हुआ, तो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ा खालीपन रह जाएगा.”

ग्रीनलैंड को लेकर नाटो से बातचीत जारी

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि नाटो इस मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत कर रहा है. उन्होंने अमेरिका की सैन्य ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका ने सेना पर भारी निवेश किया है और वह दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य ताकत है. उन्होंने वेनेजुएला और ईरान में अमेरिकी कार्रवाइयों का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

डेनमार्क का अभिन्न हिस्सा है ग्रीनलैंड

गौरतलब है कि ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है और यह डेनमार्क के अधीन एक स्वशासित क्षेत्र है. डेनमार्क और यूरोपीय देशों ने साफ तौर पर कहा है कि ग्रीनलैंड अमेरिका को नहीं सौंपा जा सकता. फ्रांस, जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की सुरक्षा के लिए वहां अपनी सेनाएं भी भेजी हैं. यूरोपीय नेताओं का कहना है कि पूरा यूरोप ग्रीनलैंड के साथ खड़ा है. डेनमार्क पहले ही ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने या नियंत्रण में लेने के प्रस्ताव को खारिज कर चुका है और कह चुका है कि “ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है.”

ग्रीनलैंड क्यों कब्जाना चाहता है अमेरिका?

अमेरिकी विशेषज्ञों के अनुसार ग्रीनलैंड का सामरिक महत्व बहुत ज्यादा है, क्योंकि वहां अमेरिका का थुले एयर बेस मौजूद है. जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक में नए समुद्री रास्ते और प्राकृतिक संसाधन खुल रहे हैं, जिससे ग्रीनलैंड की अहमियत और बढ़ गई है. ट्रंप की इस नई टैरिफ धमकी से अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. साथ ही इसका असर वैश्विक व्यापार पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. यह बयान ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में आया है, जो उनकी “अमेरिका फर्स्ट” नीति को और सख्त बनाने का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें- “ट्रंप ग्रीनलैंड को कब्जाना चाहते हैं, लेकिन..’ रूबियो से मुलाकात के बाद बोले डेनमार्क के विदेश मंत्री

Continue reading on the app

  Sports

इंदौर मेट्रो अपडेट: मार्च में रेडिसन चौराहे तक शुरू होगी मेट्रो सेवा

इंदौर मेट्रो शहर के लोगों के लिए सिर्फ एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि भविष्य की जरूरत बन चुकी है। सीमित दायरे में शुरू हुई मेट्रो सेवा को लेकर लोगों में उत्साह भी है और उम्मीदें भी। इसी बीच यात्रियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। इंदौर मेट्रो का यात्री संचालन 15 जनवरी से … Sat, 17 Jan 2026 09:35:44 GMT

  Videos
See all

Superfast News: BMC Election Result | CM Fadnavis | PM Modi | US-Iran Tension | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T03:50:37+00:00

Haridwar Kumbh News: हरिद्वार में गैर हिंदुओं की एंट्री पर लगी रोक, जगह-जगह लगे पोस्टर | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T04:00:33+00:00

Maharashtra BMC Election Result: 23 निकायों में बीजेपी को प्रचंड जीत | Mumbai | Fadnavis | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T03:51:04+00:00

Delhi-NCR Cold Wave LIVE Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत कोहरे का कहर, जबरदस्त ठंड | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T03:46:36+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers