Saharanpur गांव में दीवार गिरने से दो लड़कों की मौत
हारनपुर जिले के गंगोह इलाके के दौलतपुर गांव में शुक्रवार को दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। गंगोह थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि यह घटना शाम को हुई, जब अजमल (12) और शिफान (चार) गांव में साइकिल चला रहे थे।
कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी अब्बास के घर की एक झुकी हुई दीवार अचानक गिर गई, जिससे दोनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद बच्चों को मलबे से बाहर निकाला।
घायल बच्चों को उनके परिजन तुरंत लखनौती के एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां चिकित्सकों ने अजमल को मृत घोषित कर दिया। कुमार ने बताया कि शिफान को सहारनपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बच्चों के माता-पिता ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया, जिसके बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए।
Haridwar में जिला पूर्ति अधिकारी और उनका सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार
उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने हरिद्वार जिले के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके निजी सहायक गौरव शर्मा को शुक्रवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सतर्कता विभाग ने बताया कि लंबे समय से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय से जुड़े इस अधिकारी और कर्मचारी की रिश्वतखोरी की सूचना मिल रही थी। इसने बताया कि एक राशन डीलर की शिकायत की पुष्टि करने के बाद सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
विभाग ने बताया कि दोनों आरोपियों से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय में ही गहन पूछताछ की जा रही है, साथ ही कार्यालय के अभिलेखों और अन्य दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) अपनाई गई है और सतर्कता, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) सहित अन्य जांच एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया है, जिससे आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत हो, तो बिना संकोच संबंधित माध्यमों से सूचना दें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखते हुए सरकार त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






