ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की नई धमकी, विरोध करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक बार फिर दुनिया को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो देश ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का समर्थन नहीं करेंगे, उन पर भारी टैरिफ लगाया जा सकता है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड बेहद जरूरी है और इसे हासिल करना उनकी प्राथमिकता है. साउथ लॉन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि आर्कटिक क्षेत्र में रूस और चीन की बढ़ती मौजूदगी अमेरिका के लिए खतरा है. ऐसे में ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बन जाता है. उन्होंने कहा, “अगर ग्रीनलैंड हमारे पास नहीं हुआ, तो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ा खालीपन रह जाएगा.”
#WATCH | US President Donald Trump says, "...I may put a tariff on countries if they don't go along with Greenland, because we need Greenland for national security. So I may do that..."
— ANI (@ANI) January 16, 2026
(Video Source: The White House) pic.twitter.com/oodcJvIWfX
ग्रीनलैंड को लेकर नाटो से बातचीत जारी
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि नाटो इस मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत कर रहा है. उन्होंने अमेरिका की सैन्य ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका ने सेना पर भारी निवेश किया है और वह दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य ताकत है. उन्होंने वेनेजुएला और ईरान में अमेरिकी कार्रवाइयों का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
#WATCH | On Greenland, US President Donald Trump says, "NATO has been dealing with us on Greenland. We need Greenland for national security very badly. If we don't have it, we have a big hole in national security, especially when it comes to what we're doing in terms of the… pic.twitter.com/0Nt2vwS8NC
— ANI (@ANI) January 16, 2026
डेनमार्क का अभिन्न हिस्सा है ग्रीनलैंड
गौरतलब है कि ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है और यह डेनमार्क के अधीन एक स्वशासित क्षेत्र है. डेनमार्क और यूरोपीय देशों ने साफ तौर पर कहा है कि ग्रीनलैंड अमेरिका को नहीं सौंपा जा सकता. फ्रांस, जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की सुरक्षा के लिए वहां अपनी सेनाएं भी भेजी हैं. यूरोपीय नेताओं का कहना है कि पूरा यूरोप ग्रीनलैंड के साथ खड़ा है. डेनमार्क पहले ही ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने या नियंत्रण में लेने के प्रस्ताव को खारिज कर चुका है और कह चुका है कि “ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है.”
"I may put a tariff on countries if they don't go along with Greenland": Trump
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/fTMDqKM7nd#DonaldTrump #Greenland #Tariff pic.twitter.com/ZSZtYPAiHQ
ग्रीनलैंड क्यों कब्जाना चाहता है अमेरिका?
अमेरिकी विशेषज्ञों के अनुसार ग्रीनलैंड का सामरिक महत्व बहुत ज्यादा है, क्योंकि वहां अमेरिका का थुले एयर बेस मौजूद है. जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक में नए समुद्री रास्ते और प्राकृतिक संसाधन खुल रहे हैं, जिससे ग्रीनलैंड की अहमियत और बढ़ गई है. ट्रंप की इस नई टैरिफ धमकी से अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. साथ ही इसका असर वैश्विक व्यापार पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. यह बयान ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में आया है, जो उनकी “अमेरिका फर्स्ट” नीति को और सख्त बनाने का संकेत देता है.
यह भी पढ़ें- “ट्रंप ग्रीनलैंड को कब्जाना चाहते हैं, लेकिन..’ रूबियो से मुलाकात के बाद बोले डेनमार्क के विदेश मंत्री
WPL 2026: RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर अंक तालिका में मजबूत की अपनी जगह, जानिए किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत की हैट्रिक लगाई. इस मैच में आरसीबी का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ, जहां बोल्ड आर्मी ने शानदार प्रदर्शन किया और 32 रनों से मैच को जीता. इसी के साथ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. आइए जानते हैं कि अंक तालिका में अब कौन सी टीम किस स्थान पर है.
RCB नंबर-1 पर हुई और मजबूत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले भी नंबर-1 पर ही थी. मगर, अब गुजरात जायंट्स को हराकर उसने अपनी नंबर-1 की पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. RCB ने गुजरात को हराकर 2 अंक हासिल किए और अब ये टीम 6 अंक के साथ पहले पायदान पर है और नेट रन रेट +1.828 है.
वहीं, नंबर-2 पर मुंबई इंडियंस है, जिसने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के पास 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.469 है.
Win. Win. Win. That’s the energy. ???????? pic.twitter.com/LbjgYgCBhr
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 16, 2026
दिल्ली और यूपी ने जीते सिर्फ 1-1 मैच
WPL 2026 के 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अंक तालिका में नंबर-3 पर गुजरात जायंट्स की टीम है, जिसने अब तक मुंबई की ही तरह 4 मैच खेले हैं और 2 मैच जीते हैं, 2 में हार का सामना किया है. मगर, GGT मुंबई से पीछे अपने खराब -0.319
नेट रन रेट के चलते है.
Radha ????
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 16, 2026
pic.twitter.com/o7PtJ8CRov
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें हैं. दिल्ली ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 जीत दर्ज कर पाई और 2 अंकों के साथ -0.833 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें वह भी 1 ही मैच जीत पाई है और -0.906 नेट रन रेट के साथ पांचवें यानि आखिरी पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: RCB vs GG WPL 2026: श्रेयंका पाटिल ने गेंद से मचाया धमाल, आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से दी मात
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























