Responsive Scrollable Menu

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की नई धमकी, विरोध करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक बार फिर दुनिया को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो देश ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का समर्थन नहीं करेंगे, उन पर भारी टैरिफ लगाया जा सकता है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड बेहद जरूरी है और इसे हासिल करना उनकी प्राथमिकता है. साउथ लॉन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि आर्कटिक क्षेत्र में रूस और चीन की बढ़ती मौजूदगी अमेरिका के लिए खतरा है. ऐसे में ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बन जाता है. उन्होंने कहा, “अगर ग्रीनलैंड हमारे पास नहीं हुआ, तो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ा खालीपन रह जाएगा.”

ग्रीनलैंड को लेकर नाटो से बातचीत जारी

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि नाटो इस मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत कर रहा है. उन्होंने अमेरिका की सैन्य ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका ने सेना पर भारी निवेश किया है और वह दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य ताकत है. उन्होंने वेनेजुएला और ईरान में अमेरिकी कार्रवाइयों का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

डेनमार्क का अभिन्न हिस्सा है ग्रीनलैंड

गौरतलब है कि ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है और यह डेनमार्क के अधीन एक स्वशासित क्षेत्र है. डेनमार्क और यूरोपीय देशों ने साफ तौर पर कहा है कि ग्रीनलैंड अमेरिका को नहीं सौंपा जा सकता. फ्रांस, जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की सुरक्षा के लिए वहां अपनी सेनाएं भी भेजी हैं. यूरोपीय नेताओं का कहना है कि पूरा यूरोप ग्रीनलैंड के साथ खड़ा है. डेनमार्क पहले ही ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने या नियंत्रण में लेने के प्रस्ताव को खारिज कर चुका है और कह चुका है कि “ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है.”

ग्रीनलैंड क्यों कब्जाना चाहता है अमेरिका?

अमेरिकी विशेषज्ञों के अनुसार ग्रीनलैंड का सामरिक महत्व बहुत ज्यादा है, क्योंकि वहां अमेरिका का थुले एयर बेस मौजूद है. जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक में नए समुद्री रास्ते और प्राकृतिक संसाधन खुल रहे हैं, जिससे ग्रीनलैंड की अहमियत और बढ़ गई है. ट्रंप की इस नई टैरिफ धमकी से अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. साथ ही इसका असर वैश्विक व्यापार पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. यह बयान ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में आया है, जो उनकी “अमेरिका फर्स्ट” नीति को और सख्त बनाने का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें- “ट्रंप ग्रीनलैंड को कब्जाना चाहते हैं, लेकिन..’ रूबियो से मुलाकात के बाद बोले डेनमार्क के विदेश मंत्री

Continue reading on the app

WPL 2026: RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर अंक तालिका में मजबूत की अपनी जगह, जानिए किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत की हैट्रिक लगाई. इस मैच में आरसीबी का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ, जहां बोल्ड आर्मी ने शानदार प्रदर्शन किया और 32 रनों से मैच को जीता. इसी के साथ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. आइए जानते हैं कि अंक तालिका में अब कौन सी टीम किस स्थान पर है.

RCB नंबर-1 पर हुई और मजबूत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले भी नंबर-1 पर ही थी. मगर, अब गुजरात जायंट्स को हराकर उसने अपनी नंबर-1 की पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. RCB ने गुजरात को हराकर 2 अंक हासिल किए और अब ये टीम 6 अंक के साथ पहले पायदान पर है और नेट रन रेट +1.828 है.

वहीं, नंबर-2 पर मुंबई इंडियंस है, जिसने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के पास 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.469 है.

दिल्ली और यूपी ने जीते सिर्फ 1-1 मैच

WPL 2026 के 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अंक तालिका में नंबर-3 पर गुजरात जायंट्स की टीम है, जिसने अब तक मुंबई की ही तरह 4 मैच खेले हैं और 2 मैच जीते हैं, 2 में हार का सामना किया है. मगर, GGT मुंबई से पीछे अपने खराब -0.319 
नेट रन रेट के चलते है.

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें हैं. दिल्ली ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 जीत दर्ज कर पाई और 2 अंकों के साथ -0.833 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें वह भी 1 ही मैच जीत पाई है और -0.906 नेट रन रेट के साथ पांचवें यानि आखिरी पायदान पर है.

ये भी पढ़ें: RCB vs GG WPL 2026: श्रेयंका पाटिल ने गेंद से मचाया धमाल, आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से दी मात

Continue reading on the app

  Sports

ऐसे भी कोई आउट होता! पाकिस्तानी बैटर के पैर बर्फ की तरह जम गए, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के अली रजा का अजीबोगरीब तरह से रनआउट मैच का टर्निंग पॉइंट बना। इसका वीडियो वायरल हो रहा। Sat, 17 Jan 2026 10:17:39 +0530

  Videos
See all

Devendra Fadnavis on Maharashtra BMC Election Victory Live: BMC में जीत के बाद देवा भाऊ की दहाड़ |MVA #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:38:44+00:00

Cold Waves News: Delhi NCR में कड़ाके की ठंड... कोहरा प्रचंड ! | Weather News | Hindi News Updates #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:35:27+00:00

Delhi-NCR में ठंड का प्रचंड प्रकोप, कोहरे की मार के बीच 18-19 जनवरी को बारिश की संभावना | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:37:08+00:00

ED IPAC Raids in Kolkata : 11 बजते ही ममता के साथ हुआ खेला! | Mamata Banerjee | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:40:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers