ईरान प्रोटेस्ट में अब तक 538 की मौत, खामेनेई ने अमेरिका-इजराइल को दी धमकी
व्हाइट हाउस के भीतर ईरान के खिलाफ विभिन्न विकल्पों पर चर्चा चल रही है, जिसमें साइबर हमले या इज़राइल के साथ मिलकर सीधे सैन्य हमले की संभावना भी शामिल है. हालांकि, कैरिबियन में अमेरिका की मौजूदा सैन्य तैनाती और अन्य रणनीतिक कारणों से फिलहाल किसी अंतिम निर्णय की घोषणा नहीं की गई है.
मनोज तिवारी ने बदली थी एक फिल्म की कास्टिंग:डायरेक्टर को फोन कर रवि किशन को विलेन बनवा दिया था
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में हाल ही में भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे नजर आए। शो में मनोज तिवारी, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ मेहमान बनकर पहुंचे। शो के दौरान निरहुआ ने एक पुराना किस्सा बताया कि कैसे मनोज तिवारी ने एक फिल्म की कास्टिंग बदल दी और रवि किशन को विलेन बनवा दिया था। निरहुआ ने बताया कि जब एक राजनेता का बेटा फिल्मों में लॉन्च हो रहा था, तब पवन सिंह ने उस फिल्म में विलेन का रोल करने की हामी भर दी थी। इसके बाद पवन की मुलाकात निरहुआ से हुई। निरहुआ ने उनसे पूछा कि उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी है या नहीं। इस पर पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी कहानी नहीं सुनी है। निरहुआ ने उन्हें बताया कि फिल्म में विलेन की बहुत ज्यादा पिटाई होगी। यह सुनकर पवन सिंह परेशान हो गए और उन्होंने निरहुआ से मदद मांगी। वहीं, जब दोनों फिल्म के मेकर्स के पास गए, तो पवन ने मेकर्स को यह आइडिया दिया कि फिल्म में दो विलेन होने चाहिए। इस तरह पवन सिंह के साथ निरहुआ भी फिल्म में विलेन के तौर पर आ गए। इसके बाद दोनों यह सोचने लगे कि विलेन के रोल से कैसे छुटकारा मिले। फिर निरहुआ ने मनोज तिवारी को फोन किया। जिसके बाद मनोज ने डायरेक्टर से बात की और कहा कि पवन से गाना गवाया जाए और निरहुआ को गेस्ट रोल दिया जाए। वहीं, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विलेन का रोल रवि किशन से कराया जाए। इस तरह मनोज तिवारी की वजह से फिल्म की कास्टिंग बदल गई। इसी एपिसोड में निरहुआ ने मनोज तिवारी से जुड़ा एक और मजेदार खुलासा किया। उन्होंने मनोज के ड्राइवर के नाम बताए। निरहुआ ने बताया कि पहले ड्राइवर का नाम रवि था। फिर पवन आया। अब ड्राइवर का नाम दिनेश है। इस बात पर सभी हंस पड़े। मनोज ने कहा कि यह सिर्फ एक संयोग है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
NDTV





















