मनोज तिवारी ने बदली थी एक फिल्म की कास्टिंग:डायरेक्टर को फोन कर रवि किशन को विलेन बनवा दिया था
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में हाल ही में भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे नजर आए। शो में मनोज तिवारी, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ मेहमान बनकर पहुंचे। शो के दौरान निरहुआ ने एक पुराना किस्सा बताया कि कैसे मनोज तिवारी ने एक फिल्म की कास्टिंग बदल दी और रवि किशन को विलेन बनवा दिया था। निरहुआ ने बताया कि जब एक राजनेता का बेटा फिल्मों में लॉन्च हो रहा था, तब पवन सिंह ने उस फिल्म में विलेन का रोल करने की हामी भर दी थी। इसके बाद पवन की मुलाकात निरहुआ से हुई। निरहुआ ने उनसे पूछा कि उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी है या नहीं। इस पर पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी कहानी नहीं सुनी है। निरहुआ ने उन्हें बताया कि फिल्म में विलेन की बहुत ज्यादा पिटाई होगी। यह सुनकर पवन सिंह परेशान हो गए और उन्होंने निरहुआ से मदद मांगी। वहीं, जब दोनों फिल्म के मेकर्स के पास गए, तो पवन ने मेकर्स को यह आइडिया दिया कि फिल्म में दो विलेन होने चाहिए। इस तरह पवन सिंह के साथ निरहुआ भी फिल्म में विलेन के तौर पर आ गए। इसके बाद दोनों यह सोचने लगे कि विलेन के रोल से कैसे छुटकारा मिले। फिर निरहुआ ने मनोज तिवारी को फोन किया। जिसके बाद मनोज ने डायरेक्टर से बात की और कहा कि पवन से गाना गवाया जाए और निरहुआ को गेस्ट रोल दिया जाए। वहीं, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विलेन का रोल रवि किशन से कराया जाए। इस तरह मनोज तिवारी की वजह से फिल्म की कास्टिंग बदल गई। इसी एपिसोड में निरहुआ ने मनोज तिवारी से जुड़ा एक और मजेदार खुलासा किया। उन्होंने मनोज के ड्राइवर के नाम बताए। निरहुआ ने बताया कि पहले ड्राइवर का नाम रवि था। फिर पवन आया। अब ड्राइवर का नाम दिनेश है। इस बात पर सभी हंस पड़े। मनोज ने कहा कि यह सिर्फ एक संयोग है।
क्रिकेटर कोहली के बचपन का हमशक्ल पंचकूला में मिला:देखकर खुद चौंक गए विराट, बैट पर ऑटोग्राफ दिया; मुलाकात का VIDEO सामने आया
देश की एक विज्ञापन कंपनी ने एड बनाने के लिए स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन का हमशक्ल ढूंढने का अभियान चलाया। इसमें हरियाणा में पंचकूला के रहने वाले गर्वित उत्तम परफेक्ट मैच निकले। गर्वित को परिवार सहित गुजरात के वड़ोदरा बुलाया गया और विराट कोहली से मिलवाया गया। विराट कोहली खुद अपने नन्हे हमशक्ल को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने बच्चे के बैट पर ऑटो ग्राफ भी दिया। विराट के साथ गर्वित उत्तम की इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया यूजर वीडियो देखकर गर्वित को जूनियर चीकू बुला रहे हैं। विराट कोहली और गर्वित की फोटो को साथ में रखकर तुलना भी सोशल मीडिया पर चल रही है। गर्वित काफी हद तक बचपन के विराट कोहली से मिलते-जुलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने किस प्रोडक्ट के लिए गर्वित का चयन किया है, यह पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है। बताया जा रहा है कि एड जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में रिलीज होगा। इस एड की शूटिंग से पहले बच्चे की मुलाकात विराट कोहली से करवाई गई। 4 पॉइंट्स में जानिए गर्वित की कहानी... गर्वित के साथ प्रैक्टिस ग्राउंड का वीडियो वायरल गुजरात के वड़ोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे खेलने भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची। टीम के अभ्यास सत्रों और अन्य कार्यक्रमों के बीच विराट कोहली और उनके नन्हे प्रशंसकों का एक वीडियो सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा। इसमें विराट कोहली हैं और गर्वित समेत कई छोटे बच्चे उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए आगे बढ़ते दिख रहे हैं। आमतौर पर सार्वजनिक बातचीत से दूरी बनाए रखने वाले विराट कोहली इस बार बच्चों को देखकर मुस्कुराते नजर आए और उन्होंने न सिर्फ बच्चों का अभिवादन किया, बल्कि उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए। सोशल मीडिया पर मिनी विराट का ट्रेंड वीडियो के दौरान गर्वित सबका ध्यान खींच ले गए, जो टीम इंडिया की जर्सी पहनकर हाथ में छोटा सा बैट लिए विराट कोहली के पास पहुंचे और उनसे उस पर ऑटोग्राफ मांगा। खास बात यह रही कि गर्वित की शक्ल काफी हद तक बचपन के विराट कोहली से मिलती-जुलती नजर आई। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी बच्चे को “मिनी विराट” कहना शुरू कर दिया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















