Responsive Scrollable Menu

Sonia Gandhi की अब कैसी है तबीयत? दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने दी बड़ी अपडेट

सोमवार रात सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराई गई कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की हालत स्थिर है। सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने यह जानकारी दी। अध्यक्ष ने बताया कि सोनिया गांधी का इलाज चल रहा है और वे स्वस्थ हो रही हैं। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद सोमवार को कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 

इसे भी पढ़ें: Assam Elections के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी, DK Shivakumar और Bhupesh Baghel को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी


सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष अजय स्वरूप ने बताया कि विस्तृत चिकित्सा जांच के बाद पता चला कि दिल्ली में ठंड और प्रदूषण के मिले-जुले प्रभाव से सोनिया गांधी के ब्रोंकियल अस्थमा की समस्या थोड़ी बढ़ गई थी। एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी और आगे के इलाज के लिए भर्ती करने का फैसला किया। स्वरूप ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और चिकित्सकीय जांच में पता चला कि ठंड और प्रदूषण के मिले-जुले प्रभाव से उनका ब्रोंकियल अस्थमा थोड़ा बढ़ गया था। एहतियात के तौर पर उन्हें आगे की निगरानी और इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है।
 

इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में दरार की अटकलों पर विराम, Manickam Tagore बोले- DMK हमारी Long-Term सहयोगी


उनके इलाज के बारे में और जानकारी देते हुए अस्पताल के अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस सांसद इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं और उन्हें एंटीबायोटिक्स और अन्य सहायक दवाएं दी जा रही हैं। स्वरूप ने आगे कहा कि उनकी हालत में सुधार के आधार पर इलाज करने वाले डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला करेंगे। स्वरूप ने कहा कि फिलहाल उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है। इलाज का उन पर अच्छा असर पड़ रहा है और उन्हें एंटीबायोटिक्स और अन्य सहायक दवाएं दी जा रही हैं। उनकी हालत में सुधार के आधार पर इलाज करने वाले डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला लेंगे और यह फैसला एक-दो दिन में लिया जा सकता है।

Continue reading on the app

Thalapathy Vijay की फिल्म पर 'Censor Block'? कांग्रेस का आरोप- सत्ता का दुरुपयोग कर रही Modi सरकार

तमिलनाडु कांग्रेस प्रभारी गिरीश चोडंकर ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया, क्योंकि तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय की फिल्म 'जना नायकन' को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही है। चोडंकर ने X पर पोस्ट किया, “प्रिय प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेंद्र मोदी, अभिनेता विजय की फिल्म 'जना नायकन' से जुड़े विवाद ने राजनीतिक सत्ता के दुरुपयोग को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। राजनीतिक मतभेद समझ में आते हैं, लेकिन किसी कलाकार के काम को निशाना बनाना अस्वीकार्य है।”
 

इसे भी पढ़ें: Delhi में Amit Shah से मिले Palaniswami, Tamil Nadu Election से पहले सेट किया नया सियासी समीकरण


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि तमिलनाडु की जनता राजनीतिक लाभ के लिए सिनेमा पर सेंसरशिप बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कला और मनोरंजन को राजनीतिक लड़ाइयों में मोहरे के रूप में इस्तेमाल न किया जाए। चोडंकर ने कहा कि तमिलनाडु की जनता राजनीतिक लाभ के लिए सिनेमाघरों पर सेंसरशिप बर्दाश्त नहीं करेगी। हम आपसे आग्रह करते हैं कि कला और मनोरंजन को राजनीतिक लड़ाइयों में मोहरे के रूप में इस्तेमाल न होने दें। विजय की फिल्म आपके दबाव के कारण देरी का सामना कर रही है, जो निर्माताओं और प्रशंसकों के लिए अनुचित है। आइए कला से राजनीति को दूर रखें और रचनात्मक स्वतंत्रता का सम्मान करें।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अभिनेता विजय से नहीं, बल्कि राजनेता विजय से मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मोदी, अभिनेता विजय से नहीं, बल्कि राजनेता विजय से मुकाबला करके अपने 56 इंच के सीने के दावे को साबित करें। याद रखें, आपकी धमकी भरी राजनीति तमिलनाडु में काम नहीं करेगी। उनकी ये टिप्पणियां बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जना नायकन' के बाद आई हैं, जिसे अभिनेता थलपति विजय की आखिरी फिल्म माना जा रहा है, और जिसे तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले स्थगित कर दिया गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu Politics: DMK का PMK-BJP गठबंधन पर तंज, 'विकल्प नहीं, मजबूरी में साथ आए'


फिल्म को मूल रूप से 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना थी। इससे पहले दिन में, कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री मोदी पर तमिलनाडु के लोगों का "अपमान" करने का आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी के 2017 के पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को "तमिल सिनेमा को दबाकर तमिल गौरव का अपमान न करने" की चेतावनी दी थी। चक्रवर्ती ने पोस्ट किया कि नौ साल पहले, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को तमिल सिनेमा को दबाकर तमिल संस्कृति और गौरव का अपमान न करने की चेतावनी दी थी। लेकिन नरेंद्र मोदी ने जानबूझकर जन नायकन को सेंसर सर्टिफिकेट न देकर और उसकी रिलीज रोककर एक बार फिर तमिल लोगों का अपमान किया है।

Continue reading on the app

  Sports

BBL: बाबर आजम ने T20 में खेल दिया टेस्ट मैच, सबसे खराब स्ट्राइक रेट में रिजवान को दे रहे टक्कर

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के BBL में आने को लेकर काफी प्रचार हुआ था और खूब उम्मीदें जगाई गई थीं लेकिन ये एकदम फीका सौदा साबित हुआ. बाबर और रिजवान के बल्ले से तो रन ऐसे निकल रहे हैं, जैसे T20 क्रिकेट खेलना ही भूल गए हों. Sun, 11 Jan 2026 14:40:21 +0530

  Videos
See all

ED Raids IPAC in Kolkata: बंगाल में ममता बनर्जी की गिरफ्तारी पर बड़ी खबर! | Mamata Banerjee | ED #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T09:15:11+00:00

Monalisa New Film Shooting Starts: कुंभ मेले से वायरल मोनालिसा फिर क्यों चर्चा में? | Kumbh | Viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T09:13:16+00:00

Iran Protest: ईरान में हिंसक हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन | Ali Khamenei | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T09:06:06+00:00

PM Modi LIVE: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व से देश के लोग जुड़े- PM | Somnath Swabhiman | Somnath Temple #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T09:08:13+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers