लुधियाना सेंट्रल जेल में झड़प, बंदियों ने अफसर पीटे:जेल सुपरिंटेंडेंट का सिर फोड़ा; प्रत्यक्षदर्शी बोला- 250 कैदियों ने किया हमला
पंजाब में लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में मंगलवार शाम करीब 7 बजे कैदियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इसी दौरान अधिकारी रूटीन चेकिंग के लिए जेल के अंदर पहुंचे, तो कैदियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया गया। हमले की सूचना मिलते ही जेल सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिद्धू मौके पर पहुंचे और हालात शांत करने की कोशिश की। इसी दौरान एक कैदी ने जेल सुपरिंटेंडेंट के सिर पर ईंट मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डीसीपी सिक्योरिटी जगजीत सिंह के भी घुटने पर चोट लगी है। वह भी अस्पताल में एडमिट हैं। जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने जेल अधिकारियों से पूरी स्थिति की रिपोर्ट तलब की है। वहीं, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी जेल पहुंचे और हालात पर नजर रखी। उधर, जेल से रिहा होकर बाहर आए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बैरेक के करीब 200 से 250 कैदियों ने पुलिसवालों पर हमला किया है। यह व्यक्ति किसी केस में अंदर था और उसकी मंगलवार को ही जमानत हुई है। 3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला... सेंट्रल जेल के बाहर का माहौल तनावपूर्ण घटना के बाद सेंट्रल जेल के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेल परिसर के अंदर से करीब 20 मिनट तक सायरन की आवाजें सुनाई देती रहीं, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। रात होते ही पुलिस और जेल प्रशासन के आला अधिकारियों की गाड़ियों का जेल के बाहर तांता लग गया। कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार जेल के अंदर और बाहर आते-जाते देखे गए। इसके साथ ही एम्बुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की भी सूचना है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक जेल प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारी इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन मौके पर मौजूद गाड़ियों की लगातार आवाजाही और आपातकालीन सायरन से यह स्पष्ट है कि सेंट्रल जेल के अंदर कोई बड़ी और गंभीर घटना हुई है।
IPL Auction 2026: नीलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा, ये रहे टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी समाप्त हो गई है। नीलामी में 369 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, जिनमें से कुल 77 प्लेयर्स पर बोली लगी। आइए नीलामी के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Republic Bharat


















