Responsive Scrollable Menu

अरिजीत सिंह की पहली पत्नी रह चुकी हैं सिंगिंग रियलिटी शो की विनर, जानें क्यों एक साल में ही टूट गई थी शादी?

Arijit Singh First Wife: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह के गानों की आवाज जब भी किसी के कानों में पड़ती है, तो लोग इसे गुनगुनाने लग जाते हैं. अरिजीत की  आवाज ने सालों से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. लेकिन अब सिंगर ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. जिससे उनके फैंस निराश हो गए हैं. इस बीच अब हर कोई अरिजीत की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहा है. तो क्या आपको पता हैं कि सिंगर ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की थी. जी हां, अरिजीत की पहली पत्नी भी एक सिंगर है, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-

कौन थी अरिजीत सिंह की पहली पत्नी?

ruprekha banerjee Photograph: (Social Media)

अरिजीत सिंह को बचपन से ही गाने का शौक थे, ऐसे में साल 2005 में वो रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में नजर आए थे. लेकिन इस शो में ज्यादा नहीं टिक पाए और बाहर हो गए थे. लेकिन इसी शो में उनकी पहली मुलाकात रूपरेखा बनर्जी (Ruprekha Banerjee) से हुई थी. रूपरेखा ने काजी तौकीर के साथ मिलकर  'फेम गुरुकुल' जीता था. वहीं, दूसरी ओर अरिजीत सिंह और रूपरेखा बनर्जी की लव स्टोरी भी शुरू हो गई थी. फिर साल 2013 में दोनों ने शादी भी कर ली थी, लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला और एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया था. लेकिन दोनों का तलाक क्यों हुआ था इसकी वजह आजतक सामने नहीं आई है.

बचपन की दोस्त से की दूसरी शादी

Arijit Singh-Koel Roy Photograph: (Instagram)

रूपरेखा बनर्जी से तलाक के बाद अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय (Koel Roy) के साथ 21 जनवरी 2014 को दूसरी शादी की. अरिजीत सिंह ने बेहद ही प्राइवेट सेरेमनी रखी थी और पश्चिम बंगाल के त्रिपाठी मंदिर में सात फेरे लिए थे. अरिजीत ने मीडिया से अपनी शादी छिपाकर रखी थी. बता दें, कोयल रॉय का भी सिंगर की तरह डिवोर्स हुआ था. कोयल की पहले पति से एक बेटी है. वहीं, दूसरी ओर रूपरेखा बनर्जी ने भी बाद में नलिनाक्ष्या भट्टाचार्य से शादी की और उनकी एक बेटी है. एक तरफ जहां अरिजीत का करियर आसमान छूने लगा. तो वहीं,  रूपरेखा बनर्जी ने भी कई गाने गए, लेकिन अरिजीत की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें-  Arijit Singh Retirement: आखिर क्या होता है प्लेबैक सिंगिंग, जिससे अरिजीत सिंह ने लिया सन्यास, जानें नॉर्मल सिंगर से कितना अलग

Continue reading on the app

महाराष्ट्र: बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है ​कि लैंडिंग के वक्त यह विमान क्रैश हुआ. इस विमान में अजित पवार समेत चार से पांच लोग सवार थे. अजित पवार बाराम​ती जा रहे थे. इस दौरान अचानक लैंडिंग के दौरान विमान हादसे    का शिकार हो गया.  

मौके से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान में आग लगी है. यहां से तेज धुआं उठता दिखाई दिया. यह विमान किसी खेत में क्रैश हुआ है. पूरा विमान जलकर राख हो चुका है. वीडियो में आई तस्वीरों में विमान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती किसी चुनाव प्रचार में शामिब होने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.

तस्वीरों में देखा जा रहा है कि क्रैश साइट पर भारी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे थे. यहां पर रेस्क्यू का प्रयास हो रहा है. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. एंबुलेंस के साथ अन्य मेडिकल सपोर्ट मौके मौजूद है. 

Continue reading on the app

  Sports

5 वजह... जिसके कारण पाकिस्तान नहीं कर सकता टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार, सिर्फ पैसे नहीं, बहुत कुछ दांव पर

5 reasons Pakistan can not pulls out t20 world cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बहिष्कार करने की धमकी दे रहा है. पीसीबी इसके लिए प्रधानमंत्री की शरण में पहुंचा है. उसका कहना है कि उसके पीएम जो भी निर्देंश देंगे, उसी को वह मानेगा. लेकिन पीसीबी यह भूल रहा है कि अगर उसने वर्ल्ड कप का बॉयकॉट किया तो उसे भारी भरकम पैसों का नुकसान होने के साथ साथ उसकी पहचान भी दांव पर है. पाकिस्तान से भविष्य में आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी भी छीना जा सकता है जिसमें 2028 महिला T20 वर्ल्ड कप भी शामिल है. Wed, 28 Jan 2026 16:47:57 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Last Rites | Maharashtra Plane Crash:29 January 2026 Morning 9AM को निकलेगी अंतिम यात्रा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T11:33:56+00:00

Silver Price Hike News | चांदी से जुड़ी बड़ी खबर , रु. 3.75 लाख के पार चांदी... हर दिन नया रिकॉर्ड #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T11:38:02+00:00

Ajit Pawar Plane Crash: इस महिला ने देखा प्लेन क्रैश LIVE..बयान आपको चौंका देगा! #ajitpawar #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T11:45:40+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | UGC के नए नियम क्या कहते हैं? #ugcprotest #ugcnewrules #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T11:45:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers