अरिजीत सिंह की पहली पत्नी रह चुकी हैं सिंगिंग रियलिटी शो की विनर, जानें क्यों एक साल में ही टूट गई थी शादी?
Arijit Singh First Wife: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह के गानों की आवाज जब भी किसी के कानों में पड़ती है, तो लोग इसे गुनगुनाने लग जाते हैं. अरिजीत की आवाज ने सालों से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. लेकिन अब सिंगर ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. जिससे उनके फैंस निराश हो गए हैं. इस बीच अब हर कोई अरिजीत की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहा है. तो क्या आपको पता हैं कि सिंगर ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की थी. जी हां, अरिजीत की पहली पत्नी भी एक सिंगर है, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-
कौन थी अरिजीत सिंह की पहली पत्नी?
अरिजीत सिंह को बचपन से ही गाने का शौक थे, ऐसे में साल 2005 में वो रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में नजर आए थे. लेकिन इस शो में ज्यादा नहीं टिक पाए और बाहर हो गए थे. लेकिन इसी शो में उनकी पहली मुलाकात रूपरेखा बनर्जी (Ruprekha Banerjee) से हुई थी. रूपरेखा ने काजी तौकीर के साथ मिलकर 'फेम गुरुकुल' जीता था. वहीं, दूसरी ओर अरिजीत सिंह और रूपरेखा बनर्जी की लव स्टोरी भी शुरू हो गई थी. फिर साल 2013 में दोनों ने शादी भी कर ली थी, लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला और एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया था. लेकिन दोनों का तलाक क्यों हुआ था इसकी वजह आजतक सामने नहीं आई है.
बचपन की दोस्त से की दूसरी शादी
रूपरेखा बनर्जी से तलाक के बाद अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय (Koel Roy) के साथ 21 जनवरी 2014 को दूसरी शादी की. अरिजीत सिंह ने बेहद ही प्राइवेट सेरेमनी रखी थी और पश्चिम बंगाल के त्रिपाठी मंदिर में सात फेरे लिए थे. अरिजीत ने मीडिया से अपनी शादी छिपाकर रखी थी. बता दें, कोयल रॉय का भी सिंगर की तरह डिवोर्स हुआ था. कोयल की पहले पति से एक बेटी है. वहीं, दूसरी ओर रूपरेखा बनर्जी ने भी बाद में नलिनाक्ष्या भट्टाचार्य से शादी की और उनकी एक बेटी है. एक तरफ जहां अरिजीत का करियर आसमान छूने लगा. तो वहीं, रूपरेखा बनर्जी ने भी कई गाने गए, लेकिन अरिजीत की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाई.
महाराष्ट्र: बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त यह विमान क्रैश हुआ. इस विमान में अजित पवार समेत चार से पांच लोग सवार थे. अजित पवार बारामती जा रहे थे. इस दौरान अचानक लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया.
#WATCH | A plane crash reported in Baramati, Maharashtra. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 28, 2026
Visuals from the spot. pic.twitter.com/xkx0vtY5cp
मौके से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान में आग लगी है. यहां से तेज धुआं उठता दिखाई दिया. यह विमान किसी खेत में क्रैश हुआ है. पूरा विमान जलकर राख हो चुका है. वीडियो में आई तस्वीरों में विमान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती किसी चुनाव प्रचार में शामिब होने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.
तस्वीरों में देखा जा रहा है कि क्रैश साइट पर भारी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे थे. यहां पर रेस्क्यू का प्रयास हो रहा है. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. एंबुलेंस के साथ अन्य मेडिकल सपोर्ट मौके मौजूद है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















