महाराष्ट्र: बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त यह विमान क्रैश हुआ. इस विमान में अजित पवार समेत चार से पांच लोग सवार थे. अजित पवार बारामती जा रहे थे. इस दौरान अचानक लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया.
#WATCH | A plane crash reported in Baramati, Maharashtra. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 28, 2026
Visuals from the spot. pic.twitter.com/xkx0vtY5cp
मौके से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान में आग लगी है. यहां से तेज धुआं उठता दिखाई दिया. यह विमान किसी खेत में क्रैश हुआ है. पूरा विमान जलकर राख हो चुका है. वीडियो में आई तस्वीरों में विमान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती किसी चुनाव प्रचार में शामिब होने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.
तस्वीरों में देखा जा रहा है कि क्रैश साइट पर भारी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे थे. यहां पर रेस्क्यू का प्रयास हो रहा है. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. एंबुलेंस के साथ अन्य मेडिकल सपोर्ट मौके मौजूद है.
India-EU FTA: क्या ट्रंप अलग-थलग पड़े? एक नया आर्थिंक केंद्र बना, EU के बाद कनाड़ा और ब्राजील ने भी भारत का रुख किया
दुनिया की आर्थिक और व्यापारिक राजनीति में तेजी से बदलाव देखने को मिला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से पूरा यूरोप अब विकल्प ढूंढ़ने का प्रयास कर रहा है. वह एक नए एक आर्थिक केंद्र की तलाश में है. इसमें भारत सबसे अहम माना जा रहा है. यूरोप अब अमेरिका पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है. यूरोप के साथ एशिया और उत्तरी अमेरिका के कई देश में अब विकल्प की तलाश में है. ये पश्चिम-पूर्व आर्थिक धुरी की ओर अपना केंद्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
व्यापारिक सहयोग को दोबारा ताकत देना है
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर का चीन दौरा इसका संकेत दे रहा है. आपको बता दें कि बीते 8 सालों में यह किसी ब्रिटिश पीएम की पहली चीन यात्रा है. इस दौरे का लक्ष्य चीन के साथ बिगड़े संबंधों को बेहतर करना है. व्यापारिक सहयोग को दोबारा ताकत देना है. स्टारमर अपने साथ वरिष्ठ मंत्री के साथ बड़े कारोबारी की टीम लेकर पहुंचने वाले हैं. नेता भी होंगे. शंघाई में वे शी जिनपिंग से मिलेंगे. यहां पर व्यापारिक बैठकों का आयोजन होगा. ब्रिटेन अब अमेरिका को एक अनिश्चित साझेदार के रूप में देख रहा है. अपनी आर्थिक निर्भरता को कम करने को लेकर वह चीन के करीब आना चाहता है. इस समय ब्रिटेन के साथ साझेदारी में चीन चौथे पर नंबर आता है. 2025 के मध्य तक दोनों देशों के बीच व्यापार 100 अरब पाउंड से अधिक तक का पहुंच चुका है.
निर्यात को दोगुना करने की तैयारी में कनाडा
अमेरिका के करीब सहयोगी माने जाने वाले कनाडा ने भी अपनी दिशा बदल दी है. व्यापार नीति में बड़ा बदलाव करने की कोशिश शुरू कर दी है. कनाडा के पीएम मार्क कार्नी मार्च के पहले सप्ताह में भारत दौरे पर आने वाले हैं. ट्रंप ने कनाडा पर भी भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उसे 51वां अमेरिकी राज्य कहकर विवाद खड़ा हो गया है. इस कनाडा ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिका हिस्सा नहीं बनने वाला है. कनाड़ा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने वोस का कहना है कि कनाडा आने वाले दस वर्षों में अमेरिका के बाहर अपने निर्यात को दोगुना करने की तैयारी कर रहा है. इसमें भारत की भूमिका सबसे अहम होगी.
फरवरी में भारत दौरा करने की तैयारी में ब्राजील
इस तरह ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा भी फरवरी में भारत दौरा करने की तैयारी कर रहे हैं. वे भी बड़े कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने वाले हैं. भारतीय उद्योगपतियों संग वह व्यापक चर्चा करने वाले हैं. इस दौरे को अहम संकेत माना जा रहा है कि विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाएं भारत को अहम आर्थिक साझेदार मान रहे हैं. इसके साथ रणीतिक रूप से भी खास स्थान दिया है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















