Republic Day Traditional Looks: आपको भी चाहिए 26 जनवरी पर ट्रेडिशनल लुक? तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
Republic Day Dresses Ideas: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस देशभक्ति से जुड़ा एक खास अवसर है. इस दिन पूरा देश राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आता है. ऐसे में स्कूल फंक्शन, ऑफिस सेलिब्रेशन या सोसाइटी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है. ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने की सोच रही हैं, तो बॉलीवुड हसीनाओं का स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है. सही कलर कॉम्बिनेशन और सिंपल स्टाइलिंग के साथ आप अपना लुक और भी एलिगेंट और ग्रेसफुल बना सकती हैं.
साड़ी लुक के लिए दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के साड़ी लुक सिंपल होने के साथ-साथ रॉयल फील देते हैं. 26 जनवरी के मौके पर आप व्हाइट, ऑफ-व्हाइट या तिरंगे की बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकती हैं. इसे हल्के मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और खुले बाल या लो बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें. यह लुक बेहद क्लासी और सोबर लगेगा.
अनारकली सूट के लिए कियारा आडवाणी
अगर आप साड़ी के बजाय सूट पहनना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी के अनारकली सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. फ्लोई अनारकली सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. गणतंत्र दिवस पर व्हाइट, ग्रीन या ऑरेंज शेड का अनारकली सूट आपको खूबसूरत और एलिगेंट लुक देगा.
कुर्ता-प्लाजो के लिए आलिया भट्ट
यंग और फ्रेश लुक चाहने वालों के लिए आलिया भट्ट का कुर्त-प्लाजो स्टाइल एक बेहतरीन ऑप्शन है. तिरंगा थीम के लिए आप व्हाइट कुर्ता, ग्रीन या ऑरेंज प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. इस लुक को खास बनाने के लिए सही फुटवियर का चुनाव जरूर करें.
स्टाइलिंग टिप्स
वहीं बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मेकअप और ज्वेलरी को सिंपल रखें. बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी या मेकअप से बचें, क्योंकि यह ओवर लग सकता है. छोटे झुमके, स्टड या सिल्वर ज्वेलरी बेहतर ऑप्शन हैं. मेकअप में लाइट बेस रखें और आंखों पर हल्का काजल लगाएं.
दिव्या दत्ता 48 की उम्र में भी क्यों हैं सिंगल? एक्ट्रेस ने बताई शादी न करने की वजह
Divya Dutta On Being Single At Age Of 48: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता पिछले तीन दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेमिका से लेकर पत्नी और मजबूत महिला किरदारों तक, कई तरह की भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. प्रोफेशनल लाइफ में सफल होने के बावजूद दिव्या दत्ता की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है और अब उन्होंने 48 साल की उम्र में भी सिंगल रहने की वजह का खुलासा किया है.
क्यों शादी अब नहीं है प्राथमिकता?
पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में दिव्या दत्ता ने बताया कि शादी अब उनकी प्रायोरिटी लिस्ट में क्यों नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने बहुत गलतियां करके सीखा है." उन्होंने बताया कि एक समय पर वह प्यार और लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप की तलाश में थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि शादी या लंबे रिश्ते में सही इंसान के साथ निभाना आसान नहीं होता. दिव्या ने कहा, “मैंने इसे कई बार ढूंढा, लेकिन जब आप शादी या पार्टनरशिप की बात करते हैं, तो इसमें बहुत ज्यादा आपसी समझ और देखभाल की जरूरत होती है.”
समझदार और सुरक्षित पार्टनर की जरूरत
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनके प्रोफेशन की अपनी चुनौतियां हैं, जिसके चलते उन्हें एक बेहद समझदार और आत्मविश्वासी पार्टनर की जरूरत होती है. एक्ट्रेस के मुताबिक, “एक्टर होना, अनप्रेडिक्टेबल जॉब, हाई-प्रोफाइल लाइफ और सोचने-समझने वाला दिमाग- यह कोई आसान कॉम्बिनेशन नहीं है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए जो अपने स्पेस में सिक्योर हो और उनके करियर और लाइफस्टाइल के नेचर को स्वीकार कर सके.
पिछले रिश्तों से मिला सबक
दिव्या दत्ता ने माना कि डेटिंग के दौरान उनकी मुलाकात कई अच्छे लोगों से हुई, लेकिन समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि वो उनके लिए सही नहीं थे. उन्होंने कहा, “मुझे यह बात देर से समझ आई." उन्होंने बताया कि आखिरकार उन्हें अकेले रहने में शांति और संतुलन मिला. एक्ट्रेस के मुताबिक, जीवनसाथी वही होना चाहिए जो मुश्किल वक्त में हाथ थामे, आपसी देखभाल और खुशी में विश्वास रखे, जो उन्हें अपने पिछले रिश्तों में नहीं मिला.
प्यार के लिए तैयार, लेकिन शादी नहीं
महामारी के दौर को याद करते हुए दिव्या ने कहा कि उस समय ने उन्हें यह समझने में मदद की कि वह असल में जीवन से क्या चाहती हैं. उन्होंने महसूस किया कि खुद को पूरा महसूस करने के लिए बाहर प्यार तलाशना जरूरी नहीं है. दिव्या ने कहा, “मैं अभी भी प्यार के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं शादी करना चाहूंगी.”
ये भी पढ़ें: 'अश्लील हरकत कर रहे थे मर्द', हरियाणा में मौनी रॉय के साथ हुई बदतमीजी, बोलीं- 'सदमे में हूं'
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















