दिव्या दत्ता 48 की उम्र में भी क्यों हैं सिंगल? एक्ट्रेस ने बताई शादी न करने की वजह
Divya Dutta On Being Single At Age Of 48: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता पिछले तीन दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेमिका से लेकर पत्नी और मजबूत महिला किरदारों तक, कई तरह की भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. प्रोफेशनल लाइफ में सफल होने के बावजूद दिव्या दत्ता की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है और अब उन्होंने 48 साल की उम्र में भी सिंगल रहने की वजह का खुलासा किया है.
क्यों शादी अब नहीं है प्राथमिकता?
पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में दिव्या दत्ता ने बताया कि शादी अब उनकी प्रायोरिटी लिस्ट में क्यों नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने बहुत गलतियां करके सीखा है." उन्होंने बताया कि एक समय पर वह प्यार और लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप की तलाश में थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि शादी या लंबे रिश्ते में सही इंसान के साथ निभाना आसान नहीं होता. दिव्या ने कहा, “मैंने इसे कई बार ढूंढा, लेकिन जब आप शादी या पार्टनरशिप की बात करते हैं, तो इसमें बहुत ज्यादा आपसी समझ और देखभाल की जरूरत होती है.”
समझदार और सुरक्षित पार्टनर की जरूरत
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनके प्रोफेशन की अपनी चुनौतियां हैं, जिसके चलते उन्हें एक बेहद समझदार और आत्मविश्वासी पार्टनर की जरूरत होती है. एक्ट्रेस के मुताबिक, “एक्टर होना, अनप्रेडिक्टेबल जॉब, हाई-प्रोफाइल लाइफ और सोचने-समझने वाला दिमाग- यह कोई आसान कॉम्बिनेशन नहीं है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए जो अपने स्पेस में सिक्योर हो और उनके करियर और लाइफस्टाइल के नेचर को स्वीकार कर सके.
पिछले रिश्तों से मिला सबक
दिव्या दत्ता ने माना कि डेटिंग के दौरान उनकी मुलाकात कई अच्छे लोगों से हुई, लेकिन समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि वो उनके लिए सही नहीं थे. उन्होंने कहा, “मुझे यह बात देर से समझ आई." उन्होंने बताया कि आखिरकार उन्हें अकेले रहने में शांति और संतुलन मिला. एक्ट्रेस के मुताबिक, जीवनसाथी वही होना चाहिए जो मुश्किल वक्त में हाथ थामे, आपसी देखभाल और खुशी में विश्वास रखे, जो उन्हें अपने पिछले रिश्तों में नहीं मिला.
प्यार के लिए तैयार, लेकिन शादी नहीं
महामारी के दौर को याद करते हुए दिव्या ने कहा कि उस समय ने उन्हें यह समझने में मदद की कि वह असल में जीवन से क्या चाहती हैं. उन्होंने महसूस किया कि खुद को पूरा महसूस करने के लिए बाहर प्यार तलाशना जरूरी नहीं है. दिव्या ने कहा, “मैं अभी भी प्यार के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं शादी करना चाहूंगी.”
ये भी पढ़ें: 'अश्लील हरकत कर रहे थे मर्द', हरियाणा में मौनी रॉय के साथ हुई बदतमीजी, बोलीं- 'सदमे में हूं'
IND vs NZ 3rd T20: कैसा है बारसापारा स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड, जानिए भारत को गुवाहाटी में कितने मैचों में मिली जीत?
IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 25 जनवरी यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस के लिए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर 6:30 बजे मैदान पर आएंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
कैसा है बारसापारा स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इसमें 1 मैच बेनतीजा रहा है, जबकि 3 मैच के नतीजे आए हैं. इस मैदान का हाईएस्ट टोटल 237/3 रन हैं. यहां का लोएस्ट टोटल 118 रन है, जो दोनों भारत के नाम दर्ज है.
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 160-180 रन के बीच रहता है. यहां एक मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि दो बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
इस मैदान पर पहले और अंतिम टी20 मैच का हाल
इस मैदान पर पहला टी20 मैच में 10 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों का पीछा करते हुए भारत को 8 विकेट से हराया था. इस मैदान पर अंतिम टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को खेला गया था, जहां भारत से जीत के लिए मिले 223 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उसे 5 विकेट से मात दी थी.
The crowd at Guwahati's Barsapara Cricket Stadium was phenomenal! ????
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 5, 2020
Sadly, they didn't get to see any ???? due to ????
Match suspended, next stop ➡ 2nd T20I in Indore, Jan 7!
PC: BCCI#INDvSL #TeamIndia #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/8ClnUHMBrj
गुवाहाटी में कैसा है भारत का टी20 रिकॉर्ड
इस मैदान पर भारत ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक मैच में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में उसके हाथों हार लगी है. यहां पर एक मैच बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर अब भारतीय क्रिकेट टीम अपना पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20: किस तारीख को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा अगला मैच, जानिए समय और स्थान
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















