Responsive Scrollable Menu

विश्वास है कि उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा: President Murmu

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के लोगों को शनिवार को उनके राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि यह राज्य प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति की यह धरती भारत की विकास यात्रा में एक मजबूत आधार स्तंभ रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। मैं इस राज्य के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।’’ उत्तर प्रदेश को पहले ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ (संयुक्त प्रांत) के नाम से जाना जाता था। इसे 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश के रूप में मान्यता मिली।

Continue reading on the app

Noida के एक छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

गौतमबुद्ध नगर जिले में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक छात्रावास में रहने वाले बी-टेक द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने शुक्रवार देर रात कथित रूप से चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपयुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नॉलेज पार्क-3 में स्थित एक छात्रावास में बी-टेक द्वितीय वर्ष का छात्र उदित सोनी रहता था जो मूल रूप से झांसी का रहने वाला था।

कुमार ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ शराब पीकर देर रात छात्रावास में आया था जिसके कारण छात्रावास प्रबंधन ने उसे फटकार लगाई और उसका वीडियो बनाकर उसके पिता विजय सोनी को भेज दिया।

उन्होंने बताया कि वीडियो मिलने पर विजय ने अपने बेटे को डांटा और इस घटना से क्षुब्ध होकर उदित छात्रावास की चौथी मंजिल से नीचे कूद गया। कुमार ने बताया कि छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। उन्होंने बताया कि मृतक छात्र के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की चोट ने बढ़ाई चिंता

तेज गेंदबाज नाथन एलिस को बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और चोट का झटका लगा है। होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान एलिस को बीबीएल के शेष मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है।

शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हार के साथ हरिकेन्स का खिताबी अभियान भी समाप्त हो गया। एलिस की चोट से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं, क्योंकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं।

हेज़लवुड के विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है तो वहीं कमिंस के टूर्नामेंट के बाद के चरण में टीम से जुड़ने की संभावना है। बीबीएल में एलिस ने होबार्ट हरिकेन्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया को 29 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलनी है, जो विश्व कप से पहले महत्वपूर्ण तैयारी मानी जा रही है। इस श्रृंखला के लिए एलिस के साथ-साथ टिम डेविड, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं।

Sat, 24 Jan 2026 10:01:42 +0530

  Videos
See all

Jammu-Kashmir: Srinagar के डलगेट में गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग, दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:01:46+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: ट्रंप के बगल में बैठे पाक पीएम | #pakistannews #israelgazaplan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:15:01+00:00

Baba Bageshwar On Avimukteshwaranand Saraswati:'शंकराचार्य' विवाद पर बाबा बागेश्वर ने कह दी बड़ी बात #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:01:48+00:00

Ujjain Tarana News:उज्जैन के तराना में क्यों बिगड़े हालात?असल वजह सामने आई!Breaking News।Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T05:09:36+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers