Magh Mela 2026: बसंत पंचमी पर माघ मेले में आस्था की डुबकी जारी, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का स्नान से इनकार, पुलिस से माफी की मांग
Magh Mela 2026: प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माघ मेले का माहौल पूरी तरह भक्ति और आस्था से भरा नजर आया. सुबह से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली. लोग गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं. चारों ओर धार्मिक गीत, शंखनाद और मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई दे रही है.
मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया. पुलिस और स्वयंसेवकों की टीम संगम क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है. श्रद्धालुओं को स्नान के लिए अलग-अलग घाटों की ओर निर्देशित किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज भी नही करेंगे स्नान
इसी बीच संत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का रुख चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने आज भी संगम में स्नान न करने का फैसला लिया है. संत का कहना है कि हाल ही में पुलिस की ओर से उनके समर्थकों के साथ कथित मारपीट की गई थी. इस घटना से वे आहत हैं और प्रशासन से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं.
पुलिस की मारपीट पर माफी मांगने की मांग
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जब तक पुलिस अपने व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगती, तब तक वे संगम में स्नान नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका विरोध शांतिपूर्ण है और वे किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं चाहते.
दूसरी ओर, प्रशासन का कहना है कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी प्रकार की मारपीट की जांच की जा रही है. यदि कहीं गलती पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
दूर-दराज के इलाकों से पहुंचे लोग
मेले में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि बसंत पंचमी का स्नान उनके लिए बेहद खास होता है. कई लोग दूर-दराज के इलाकों से यहां पहुंचे हैं. उनका मानना है कि इस दिन संगम में स्नान करने से जीवन में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
कुल मिलाकर, माघ मेले में जहां एक ओर श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर संत और प्रशासन के बीच चल रहा यह मुद्दा भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. आने वाले समय में सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन और संत के बीच यह विवाद कैसे सुलझता है.
यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: बसंत पंचमी स्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ेगा जनसैलाब, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, पढ़ें पूरा प्लान
इन 3 खिलाड़ियों की कुछ ही घंटों में चमकी किस्मत, रातों-रात मिला T20 World Cup 2026 का टिकट
T20 World Cup 2026: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां एक पल में सब कुछ बदल जाता है. आज जो नहीं हुआ वो कल अचानक से हो जाता है. ऐसा ही कुछ भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुआ है. 7 फरवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले तीन ऐसे अभागे खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है, जिनको शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से उनके देशों ने बाहर कर दिया था.
इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
अब इन तीन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में रातों-रात जगह बना ली है, लेकिन इसके लिए 3 अन्य खिलाड़ियों के साथ बहुत बुरा हुआ. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जो खेल के मैदान पर किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए. दरअसल, तीन खिलाड़ी चोटिल होने के बाद अचानक टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. इनकी जगह पर तीन उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में उस समय जगह नहीं बना पाए थे.
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है, ये कहावत इन तीन खिलाड़ियों पर फिट बैठ जाती है. इन खिलाड़ियों को इनके चयनकर्ता और बोर्ड द्वारा नजरअंदाज किया गया और वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिया गया लेकिन अब इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.
3 खिलाड़ियों का कटा वर्ल्ड कप से पत्ता
ये तीन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को अब टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के बैटर टोनी डी जोरजी और डोनोवन फरेरा आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं.
SQUAD ANNOUNCEMENT and WORLD CUP UPDATE ????
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 22, 2026
Proteas Men’s batters Tony de Zorzi and Donovan Ferreira have been ruled out of the upcoming three-match KFC T20 International (T20I) series against West Indies and the ICC Men’s T20 World Cup 2026 in India and Sri Lanka due to injury.… pic.twitter.com/BG0fjU2eR0
डी जोर्जी को दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जबकि फरेरा को बाएं कंधे (क्लेविकल) में फ्रैक्चर हो गया. इन दोनों की जगह पर रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को जगह दी गई है.
इसके साथ ही न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने की वजह से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड की टीम में काइल जैमीसन को शामिल किया गया है. हालंकि काइल जैमीसन को न्यूजीलैंड ने पहले जब वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान किया था, तब ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा था लेकिन अब वो प्रमुख टीम का हिस्सा बन गए हैं.
Wishing Adam all the best for his recovery ????
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 23, 2026
Full story at https://t.co/3YsfR1Y3Sm or the NZC app ???? #T20WorldCup pic.twitter.com/AGvd4HKFRe
साउथ अफ्रीका का नया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड
एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, मार्को जेनसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ और ट्रिस्टन स्टब्स.
न्यूजीलैंड का नया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, राचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ घातक तेज गेंदबाज, जानिए किसने ली उसकी जगह
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















