पंजाब में आज से ₹10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा:3 करोड़ पंजाबियों को फायदा, CM मान-केजरीवाल लॉन्च करेंगे; स्कीम के बारे में सवाल-जवाब में जानिए
पंजाबियों को आज से 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। इसमें न कोई इनकम का चक्कर है और न ही एज लिमिट। पंजाब का आधार और वोटर कार्ड होना चाहिए और पूरा परिवार स्कीम का लाभ उठा सकता है। इससे 65 लाख परिवारों के करीब 3 करोड़ पंजाबियों को फायदा हाेगा। योजना की लॉन्चिंग के लिए आज (22 जनवरी) को मोहाली में कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें CM भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे। सरकार का कहना है कि इस स्कीम में हर तरह का खर्च शामिल होगा। पंजाब की मुख्यमंत्री सेहत बीमा स्कीम क्या है, इसका लाभ कैसे मिलेगा, कहां मिलेगा और लाभ कैसे उठाएं, इन सब बातों को सवाल-जवाब में जानिए... सवाल: मुख्यमंत्री सेहत बीमा स्कीम में क्या है? जवाब: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना शुरू कर रही है। इसमें लाभार्थी को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। इसमें मरीज को इलाज के बदले किसी तरह की कोई रकम नहीं देनी होगी। सवाल: इस स्कीम का लाभ किस-किस को मिलेगा? जवाब: हर पंजाबी को, इसमें किसी तरह की इनकम या एज लिमिट वगैरह नहीं है। चाहे किसान-मजदूर हो या फिर पेंशनर, सरकारी कर्मचारी, कोई बड़ा कारोबारी, सबको इस स्कीम का लाभ मिलेगा। सवाल: स्कीम का लाभ पाने के लिए क्या फॉर्मेलिटी है? जवाब: फॉर्मेलिटी बहुत सिंपल रखी गई है। जिसके पास भी पंजाब का वोटर कार्ड और आधार कार्ड होगा, उसे इस स्कीम का लाभ मिलेगा?। सवाल: स्कीम का लाभ कैसे मिलेगा? जवाब: सेवा केंद्रों व अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगेंगे। एक बार एनरोलमेंट होने के बाद पूरा परिवार लाभ के दायरे में आ जाएगा। सवाल: रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा, उसकी क्या फॉर्मेलिटी है? जवाब: स्कीम लॉन्च होने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। 9 हजार से ज्यादा सेवा केंद्रों में कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड लेकर जाना होगा। इसके अलावा सरकार घर-घर टोकन भी भिजवाएगी, जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन होंगे। सवाल: 10 लाख तक कैशलेस इलाज कितने समय तक मिलेगा? जवाब: सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मुताबिक पूरे परिवार का एक फ्लोटर कार्ड बनेगा। इसकी लिमिट 10 लाख रुपए प्रति वर्ष होगी। इससे परिवार के सभी सदस्य एक साल में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। 10 लाख रुपए की राशि एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए है। सवाल: इसमें कौन-कौन सी बीमारियां कवर होंगी, क्या कवर नहीं होगा? जवाब: इस स्कीम में सभी गंभीर बीमारियां कवर होंगी। अस्पताल में भर्ती होते ही स्कीम का कार्ड शुरू हो जाएगा। इसमें सभी टेस्ट और दवाइयों का खर्च भी शामिल रहेगा। हालांकि कॉस्मेटिक सर्जरी इसमें कवर नहीं होगी। सवाल: किन अस्पतालों में इस स्कीम का लाभ मिलेगा? जवाब: सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मुताबिक सभी सरकारी अस्पतालों में यह कार्ड मान्य होगा। सरकार ने 650 प्राइवेट अस्पतालों को भी स्कीम से जोड़ा है। इसके अलावा सभी मेडिकल कॉलेजों में इलाज भी स्कीम में कवर होगा। सवाल: क्या सिर्फ पंजाब के अस्पतालों में ही इसका लाभ मिलेगा? जवाब: नहीं, पंजाब के साथ चंडीगढ़ के अस्पतालों में भी इसका फायदा मिलेगा। CM भगवंत मान कह चुके हैं कि इस स्कीम में चंडीगढ़ के अस्पतालों को भी जोड़ा जा रहा है। सवाल: अस्पताल काे पैसे कैसे मिलेंगे? जवाब: स्कीम में 1 लाख तक का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी। इसके बाद की रकम ट्रस्ट मोड पर सेहत विभाग की हेल्थ एजेंसी देगी। सरकार ने इसके लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट रखा है। सवाल: मरीज को बिल अदायगी तक अस्पताल में रुकना पड़ेगा? जवाब: नहीं, सरकार का कहना है कि मरीज को न तो कोई रुपया देना है और न ही कोई हिसाब-किताब। मरीज अस्पताल में आकर इलाज कराएगा और ठीक होकर घर चला जाएगा। खर्चा सीधे सरकार देगी। मरीज को बिल से कोई लेना-देना नहीं होगा। अस्पताल अपने लेवल पर क्लेम भरेंगे। मुख्यमंत्री सेहत स्कीम से जुड़ी 2 अहम बातें...
अमृतसर में निहंगों ने की महंतों की धुनाई, VIDEO:गोल्डन टेंपल की हेरिटेज स्ट्रीट से डंडे मारकर दौड़ाया; श्रद्धालुओं से जबरन पैसे मांगते थे
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल की हेरिटेज स्ट्रीट (विरासती मार्ग) पर निहंगों ने जबरन रुपए मांग रहे महंतों की धुनाई कर दी। निहंगों ने डंडों से उनको पीटकर भगाया। निहंगों के विरोध को देखते हुए महंत भी वहां से दौड़ते हुए नजर आए। निहंगों के इस एक्शन के बाद कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया लेकिन यहां आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों के सपोर्ट की वजह से महंत निहंगों का विरोध नहीं कर पाए। निहंगों के महंतों को हेरिटेज स्ट्रीट से दौड़ाने के वीडियो सामने आए हैं। निहंगों का कहना है कि उन्हें श्रद्धालुओं की और से सोशल मीडिया पर लगातार कंप्लेंट मिल रही थी कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद वे मंगलवार रात वहां पहुंचे। वहां देखा कि महंत जबरन लोगों की जेब से रुपए निकालने तक के लिए जा रहे हैं। जिसके बाद निहंग एक्शन में आ गए। निहंगों के एक्शन के VIDEO में क्या दिख रहा कुछ निहंग हेरिटेज स्ट्रीट पर जा रहे हैं। इस दौरान वह वहां घूम रहे महंतों पर नजर रख रहे हैं। इस दौरान एक महंत लोगों से रुपए मांगते हुए दिखता है। इस पर निहंग दौड़कर जाते हैं और उसे घेर लेते हैं। इसके बाद निहंग डंडों से उसकी पिटाई करते हैं। वह महंत को कहते हैं कि कितनी बार तुम्हें कहा है, जाकर अपना काम करो। इसके बाद निहंग पीट-पीटकर उसे दौड़ा देते हैं। निहंग कहते हैं कि इन्होंने गंद डाल रखा है। इसके बाद महंत दौड़ते हुए नजर आता है। महंतों को दौड़ाने के बाद श्रद्धालु हाथ जोड़कर निहंगों का धन्यवाद करते हुए भी नजर आते हैं। महंतों की पिटाई कर भगाने पर निहंगों ने क्या कहा... पुलिस बोली- वीडियो कब का, चेक कर रहे इस बारे में अमृतसर पुलिस थाना A डिवीजन के SHO हरमन ने कहा कि पुलिस को वीडियो के बारे में पता चला है। हम जांच कर रहे हैं कि यह वीडियो कब का है। उसके बाद आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा। ***************** ये खबर भी पढ़ें... अमृतसर में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो की बेअदबी:पगड़ी पहने व्यक्ति ने थूका, जूते मारे; कांग्रेस नेता ने थप्पड़ मारे तो माफी मांगने लगा अमृतसर से हिंदू देवी-देवताओं की फोटो से आपत्तिजनक हरकतें करने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक पगड़ीधारी व्यक्ति न केवल देवी-देवताओं की फोटो पर पैर मार रहा है बल्कि थूक भी रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद एक युवक उस व्यक्ति को ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंच गया। (पढ़ें पूरी खबर)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 















.jpg)






