अमृतसर में निहंगों ने की महंतों की धुनाई, VIDEO:गोल्डन टेंपल की हेरिटेज स्ट्रीट से डंडे मारकर दौड़ाया; श्रद्धालुओं से जबरन पैसे मांगते थे
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल की हेरिटेज स्ट्रीट (विरासती मार्ग) पर निहंगों ने जबरन रुपए मांग रहे महंतों की धुनाई कर दी। निहंगों ने डंडों से उनको पीटकर भगाया। निहंगों के विरोध को देखते हुए महंत भी वहां से दौड़ते हुए नजर आए। निहंगों के इस एक्शन के बाद कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया लेकिन यहां आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों के सपोर्ट की वजह से महंत निहंगों का विरोध नहीं कर पाए। निहंगों के महंतों को हेरिटेज स्ट्रीट से दौड़ाने के वीडियो सामने आए हैं। निहंगों का कहना है कि उन्हें श्रद्धालुओं की और से सोशल मीडिया पर लगातार कंप्लेंट मिल रही थी कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद वे मंगलवार रात वहां पहुंचे। वहां देखा कि महंत जबरन लोगों की जेब से रुपए निकालने तक के लिए जा रहे हैं। जिसके बाद निहंग एक्शन में आ गए। निहंगों के एक्शन के VIDEO में क्या दिख रहा कुछ निहंग हेरिटेज स्ट्रीट पर जा रहे हैं। इस दौरान वह वहां घूम रहे महंतों पर नजर रख रहे हैं। इस दौरान एक महंत लोगों से रुपए मांगते हुए दिखता है। इस पर निहंग दौड़कर जाते हैं और उसे घेर लेते हैं। इसके बाद निहंग डंडों से उसकी पिटाई करते हैं। वह महंत को कहते हैं कि कितनी बार तुम्हें कहा है, जाकर अपना काम करो। इसके बाद निहंग पीट-पीटकर उसे दौड़ा देते हैं। निहंग कहते हैं कि इन्होंने गंद डाल रखा है। इसके बाद महंत दौड़ते हुए नजर आता है। महंतों को दौड़ाने के बाद श्रद्धालु हाथ जोड़कर निहंगों का धन्यवाद करते हुए भी नजर आते हैं। महंतों की पिटाई कर भगाने पर निहंगों ने क्या कहा... पुलिस बोली- वीडियो कब का, चेक कर रहे इस बारे में अमृतसर पुलिस थाना A डिवीजन के SHO हरमन ने कहा कि पुलिस को वीडियो के बारे में पता चला है। हम जांच कर रहे हैं कि यह वीडियो कब का है। उसके बाद आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा। ***************** ये खबर भी पढ़ें... अमृतसर में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो की बेअदबी:पगड़ी पहने व्यक्ति ने थूका, जूते मारे; कांग्रेस नेता ने थप्पड़ मारे तो माफी मांगने लगा अमृतसर से हिंदू देवी-देवताओं की फोटो से आपत्तिजनक हरकतें करने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक पगड़ीधारी व्यक्ति न केवल देवी-देवताओं की फोटो पर पैर मार रहा है बल्कि थूक भी रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद एक युवक उस व्यक्ति को ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंच गया। (पढ़ें पूरी खबर)
भास्कर अपडेट्स:नेशनल हाईवे पर टोल बकाया होने पर गाड़ी ट्रांसफर और फिटनेस नहीं मिलेगी
नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बकाया होने की स्थिति में अब वाहन का स्वामित्व ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। ऐसे मामलों में न तो वाहन के लिए एनओसी जारी की जाएगी और न ही नया फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने टोल चोरी रोकने और डिजिटल टोल सिस्टम को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन (द्वितीय संशोधन) नियम, 2026 लागू किए हैं। इन नियमों के तहत केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में बदलाव किया गया है। सरकार का मकसद नेशनल हाईवे पर टोल वसूली को सख्ती से लागू करना और बिना टोल चुकाए गाड़ी निकालने की समस्या को रोकना है। नए नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय परमिट के लिए आवेदन करने वाली व्यावसायिक गाड़ियों पर कोई भी टोल बकाया नहीं होना चाहिए। अगर टोल बाकी है, तो गाड़ी से जुड़े फिटनेस और दूसरे जरूरी काम अटक सकते हैं। सरकार ने नियमों में पहली बार ‘अवैतनिक यूजर फीस’ की परिभाषा जोड़ी है। इसका मतलब वह टोल राशि है, जो किसी गाड़ी के नेशनल हाईवे से गुजरने पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में दर्ज हो गई हो, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया हो। इसके साथ ही फॉर्म-28 में भी बदलाव किया गया है। अब एनओसी के लिए आवेदन करते समय गाड़ी मालिक को यह बताना होगा कि किसी टोल प्लाजा पर उसकी गाड़ी के खिलाफ कोई टोल बकाया है या नहीं। अगर बकाया है, तो उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। फॉर्म-28 का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब गाड़ी को दूसरे राज्य या जिले में ट्रांसफर किया जाता है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
























