फिल्म जगत में जब भी किसी बड़े सुपरस्टार की फिल्म फ्लॉप होती है, तो अगली बड़ी फिल्मों की चर्चाएं तेज कर दी जाती हैं। वर्तमान में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रभास के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। उनकी हालिया फिल्म 'द राजा साब' के बॉक्स ऑफिस पर 'डिजास्टर' साबित होने के बाद, अब सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में 'सालार 2' की अफवाहें जोरों पर हैं। सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह वाकई फिल्म की प्रगति है या सिर्फ फैंस का ध्यान भटकाने की एक कोशिश? सालार 2 की रिलीज़ को लेकर लेटेस्ट खबरें भी ट्रेंड करने लगी हैं। लेकिन क्या उन पर विश्वास किया जा सकता है?
डैमेज कंट्रोल मोड में प्रभास की टीम?
'द राजा साब' के खराब प्रदर्शन ने प्रभास के करियर ग्राफ पर सवाल खड़े कर दिए थे। इस नेगेटिविटी को कम करने के लिए संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म 'स्पिरिट' की रिलीज डेट (5 मार्च, 2027) का ऐलान कर हलचल मचा दी। अब इसी कड़ी में 'सालार 2' को भी चर्चा में लाया गया है। जानकारों का मानना है कि यह सब प्रभास की ब्रांड वैल्यू को बचाने के लिए एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हो सकता है।
प्रभास पैन-इंडिया रास्ते पर कायम हैं
फिलहाल, प्रभास कुछ प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं। द राजा साब के बुरे नतीजे ने उन्हें बड़े पैमाने की पैन-इंडिया फिल्मों से दूर नहीं किया है, यह वही रास्ता है जिसे उन्होंने बाहुबली के बाद से अपनाया है। आगे फौजी और स्पिरिट आने वाली हैं, साथ ही कुछ और प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी फिल्मों के अलावा, प्रभास दो बड़े सीक्वल में भी नज़र आएंगे: सालार 2 और कल्कि 2।
सालार और सीक्वल की चर्चा
हालांकि सालार बॉक्स ऑफिस पर एवरेज हिट रही, लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि सालार 2 उम्मीद से पहले फ्लोर पर जा सकती है। OTT पर फिल्म को शानदार फैन बेस मिला। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास एक दमदार मास अवतार में दिखे। मेकर्स ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सालार का सीक्वल आएगा, और तब से सालार 2 को लेकर काफी उम्मीदें हैं।
टीज़र की अफवाहें तेज़ हो रही हैं, लेकिन क्या उन पर विश्वास करना चाहिए?
इंडस्ट्री में मौजूदा चर्चा के अनुसार, सालार 2 के टीज़र की घोषणा 25 या 26 जनवरी को हो सकती है। हालांकि प्रोडक्शन कंपनी या डायरेक्टर की तरफ से अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन इस खबर ने फैंस के बीच पहले ही हलचल मचा दी है। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, स्क्रिप्ट राइटिंग और प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। घोषणा के बाद मेन शूट शुरू होने की उम्मीद है।
हालांकि, कुछ सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशांत नील सालार 2 पर काम शुरू कर सकते हैं, जबकि वह जूनियर एनटीआर के साथ अपनी अगली फिल्म ड्रैगन की शूटिंग में भी बिज़ी हैं। लेकिन सूत्रों का दावा है कि सालार 2 की घोषणा को लेकर चल रही अटकलें काफी हद तक बेकार हैं। फिलहाल, खबरों के मुताबिक टीम का इस साल शूटिंग शुरू करने का कोई प्लान नहीं है। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जा सकती है, और अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से हुआ, तो यह 2028 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है।
Continue reading on the app