Responsive Scrollable Menu

Trump का नया 'शांति सौदा': 1 Billion डॉलर में परमानेंट सीट, नेतन्याहू बोर्ड में हुए शामिल

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गठित नवगठित शांति बोर्ड में भाग लेने पर सहमति जताई है। इससे पहले उन्होंने कार्यकारी समिति में तुर्की को शामिल करने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन अब उन्होंने अपना रुख बदल लिया है। बुधवार (21 जनवरी) को हुई इस घोषणा के साथ ही इजराइल उन पहले देशों में शामिल हो गया है जो वैश्विक संघर्षों में मध्यस्थता के लिए ट्रम्प के विस्तारित दृष्टिकोण का समर्थन कर रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दावोस में दी जाएगी। शुरुआत में गाजा युद्धविराम की देखरेख के लिए नेताओं के एक छोटे समूह के रूप में गठित ट्रंप के शांति बोर्ड ने एक व्यापक मंच का रूप ले लिया है, जिसमें दर्जनों देशों को आमंत्रित किया गया है। ट्रंप इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं, जो वैश्विक विवादों का समाधान करेगा। एक मसौदा चार्टर ट्रंप की केंद्रीय शक्ति को दर्शाता है, जिसमें 1 अरब डॉलर के वादे पर स्थायी सदस्यता उपलब्ध है, जिससे इसके प्रभाव और वित्तपोषण मॉडल पर बहस छिड़ गई है।

इसे भी पढ़ें: Iran crisis : पुतिन ने नेतन्याहू और पेजेश्कियान से बात की

नेतन्याहू के कार्यालय ने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी तुर्की को समस्याग्रस्त देश बताया था, लेकिन अंततः ट्रंप का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। अब तक इज़राइल, यूएई, मोरक्को, वियतनाम, कजाकिस्तान, हंगरी, अर्जेंटीना और बेलारूस भी सदस्य देशों में शामिल हो चुके हैं। पराग्वे, कनाडा, मिस्र, तुर्की, रूस, भारत, स्लोवेनिया, थाईलैंड और यूरोपीय संघ के नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जा चुके हैं। पुतिन के निमंत्रण के बाद क्रेमलिन विवरणों की समीक्षा कर रहा है। कार्यकारी बोर्ड में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, जेरेड कुशनर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अपोलो के सीईओ मार्क रोवन, विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा और ट्रंप के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गैब्रियल जैसे दिग्गज शामिल हैं। कूटनीति, व्यापार और नीतिगत विशेषज्ञता का यह संयोजन बोर्ड के एजेंडे को आगे बढ़ाने में सहायक है।

इसे भी पढ़ें: मोदी को बुरा फंसा रहे थे ट्रंप, अमेरिका पर टूट पड़ा इजरायल!

गाजा कार्यकारी बोर्ड एक समानांतर बोर्ड के रूप में युद्धविराम के दूसरे चरण के कड़े कार्यों को संभालेगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बलों की तैनाती, हमास का निरस्त्रीकरण और क्षेत्र का पुनर्निर्माण शामिल है। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व मध्य पूर्व दूत निकोले म्लादेनोव की अध्यक्षता में बने इस बोर्ड में विटकॉफ, कुशनर, ब्लेयर, रोवन, तुर्की के हाकान फिदान, कतर के अली अल-थवाडी, मिस्र के हसन रशाद, संयुक्त अरब अमीरात की रीम अल-हाशिमी, इजरायली व्यवसायी याकिर गाबे और सिग्रिड काग शामिल हैं। यह बोर्ड गाजा के दैनिक कार्यों का प्रबंधन करने वाली फिलिस्तीनी प्रौद्योगिकीविदों की एक नई समिति की भी देखरेख करेगा।

Continue reading on the app

‘मुझे भाषा बोलने के लिए मजबूर मत करो’:एक्टर सुनील शेट्टी बोले- मराठी किसी के दबाव में नहीं, अपनी इच्छा से बोलेंगे

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में कहा कि किसी को जबरदस्ती भाषा बोलने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनसे यह कहे कि मराठी बोलना अनिवार्य है, तो वे साफ कहते हैं कि ऐसा जरूरी नहीं है। वे मराठी अपनी इच्छा से बोलेंगे, न कि किसी दबाव में। न्यूज़ एजेंसी ANI के एक इवेंट में सुनील शेट्टी ने कहा कि जब वे कम उम्र में अपने घर से बाहर निकले, तो इसका मतलब यह नहीं था कि वे अपनी पहचान छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत छोटी उम्र में यहां (कर्नाटक) से बाहर गया था, किसी और जैसा बनने या कोई और बनने के लिए नहीं।” उनके लिए बाहर जाना सिर्फ बेहतर मौके तलाशने का जरिया था, न कि अपनी जड़ों को मिटाना। मुंबई में करियर बनाने के बाद भी उनकी पहचान वही रही। उन्होंने कहा, “मैं जो कुछ भी करता हूं, उसमें मंगलुरु मौजूद है।” इससे उन्होंने बताया कि उनका शहर आज भी उनके काम, सोच और मूल्यों में साफ झलकता है। वहीं, मराठी भाषा को लेकर शेट्टी ने कहा कि उनसे जब पूछा जाता है कि मराठी का क्या, तो इस पर वे कहते हैं, “मराठी का क्या?” उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई मुझसे कहे कि तुम्हें मराठी बोलनी ही पड़ेगी, तो मैं कहता हूं कि यह जरूरी नहीं है। मैं जब चाहूं, तब बोलूंगा। मुझे मजबूर मत करो।” हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बात किसी का अपमान करने के लिए नहीं है। मुंबई को अपनी कर्मभूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि मराठी सीखना उनके लिए सम्मान की बात है। “अगर यह मेरी कर्मभूमि है और मैं मराठी सीखता हूं, तो इससे बहुत से लोग खुश होंगे।” उन्होंने यह भी कहा, “मैं आज मुंबई के कई मराठी बच्चों से बेहतर मराठी बोल लेता हूं।”

Continue reading on the app

  Sports

हफ्ते भर भी नहीं टिक पाई विराट कोहली की बादशाहत, डेरिल मिचेल ने छीन लिया नंबर-1 की ताज

Daryl Mitchell Displaces Virat Kohli in ICC Rankings: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़कर न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई . इस प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर विराट कोहली को पीछे धकेल दिया है. Wed, 21 Jan 2026 15:05:14 +0530

  Videos
See all

Religion Conversion: मिर्जापुर में धर्मांतरण की कोशिश, महिलाओं को परेशान करने के आरोप में 2 गिरफ्तार #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T09:45:04+00:00

Prayagraj Plane Crash: सेना का ट्रेनी विमान क्रैश, तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T09:41:22+00:00

Iran-America War LIVE Update: ईरान में बहुत बड़ा धमाका! | Trump Vs Khamenei | World War-3 | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T09:37:52+00:00

Prayagraj Plane Emergency Landing | UP News | Prayagraj:हादसे के समय मौजूदा चश्मदीदों ने बताया कि..? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T09:42:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers