Responsive Scrollable Menu

Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों में सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, बाजार लाल निशान में खुला

Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों, जियोपॉलिटिकल तनाव और बढ़ती बॉन्ड यील्ड के कारण भारतीय शेयर बाजार दबाव में है. विदेशी निवेशकों की सतर्कता और घरेलू स्तर पर किसी मजबूत संकेत की कमी से सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

The post Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों में सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, बाजार लाल निशान में खुला appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

अनूप जलोटा ने रहमान को दी सलाह:बोले-अगर मुस्लिम होने की वजह से काम नहीं मिल रहा, तो फिर से हिंदू बन जाना चाहिए

म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान के काम न मिलने वाले बयान पर सिंगर अनूप जलोटा ने प्रतिक्रिया देते हुए रहमान को सलाह दी है कि अगर उन्हें मुस्लिम होने की वजह से काम नहीं मिल रहा है, तो वे वापस हिंदू बन जाएं। न्यूज़ एजेंसी IANS द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में जलोटा ने कहा, "ए.आर. रहमान पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया। इसके बावजूद उन्होंने संगीत इंडस्ट्री में खूब काम किया, नाम कमाया और लोगों के दिलों में जगह बनाई, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि मुस्लिम होने की वजह से हमारे देश में उन्हें फिल्मों में संगीत का काम नहीं मिल रहा है, तो उन्हें फिर से हिंदू बन जाना चाहिए। सिंगर ने आगे कहा, उन्हें यह मानना चाहिए कि हिंदू बनने से उन्हें दोबारा फिल्में मिलने लगेंगी। यही बात रहमान कहना चाहते हैं। इसलिए मेरा सुझाव है कि वे हिंदू बनकर देखें और जांचें कि क्या उन्हें फिर से फिल्में मिलती हैं या नहीं।” वहीं इससे पहले रहमान के बयान पर रिएक्ट करते हुए जलोटा ने कहा था कि ये एक बहुत खतरनाक टिप्पणी है। मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों कहा। मैं 50 सालों से बॉलीवुड में हूं। ये वो जगह है जहां सांप्रदायिक चीजों की जगह नहीं है। क्या था एआर रहमान का बयान? एआर रहमान ने हाल ही में बीबीसी नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा था, "पिछले 8 सालों में शायद सत्ता का बदलाव हुआ है और जो क्रिएटिव नहीं हैं, वे फैसले ले रहे हैं। शायद कोई कम्युनल बात भी रही हो, लेकिन मेरे सामने किसी ने कुछ नहीं कहा। हां, कुछ ‘व्हिस्पर्स’ सुनाई देती हैं। जैसे आपको बुक किया गया था, लेकिन दूसरी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म फंड की और अपने संगीतकार ले आई। मैं कहता हूं, ठीक है, मैं आराम करूंगा।” जावेद अख्तर, शान, कंगना ने की थी बयान की आलोचना रहमान के बयान के बाद कई सेलेब्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी। जावेद अख्तर ने रहमान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया था। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। मैं मुंबई में रहता हूं, सबसे मिलता हूं। रहमान को बहुत सम्मान मिलता है।" जावेद अख्तर ने कहा था कि रहमान वेस्ट में व्यस्त रहते हैं, शो करते हैं, इसलिए प्रोड्यूसर्स उनसे संपर्क करने में हिचकते हैं। उन्होंने कहा था, "ऑस्कर विनर जैसी महान शख्सियत के पास छोटे निर्माता झिझक महसूस करते होंगे। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।' सिंगर शान ने कंपोजर के बयान की निंदा की थी। उन्होंने कहा था, 'जहां तक काम न मिलने की बात है, तो आपके सामने मैं भी खड़ा हूं। मुझे भी काम नहीं मिल रहा। मैं इसमें नहीं जाता। सबकी पर्सनल बात होती है। सबकी अपनी सोच है। हमें कितना काम मिलना चाहिए, ये हमारे हाथ में नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि कोई कम्युनल एंगल है। ऐसा होता तो हमारे जो तीन सबसे बड़े स्टार्स (शाहरुख, सलमान, आमिर) हैं, वो भी माइनॉरिटी में हैं, तो क्या उनके फैंस कम हैं। ऐसा तो नहीं होता।' कंगना रहमान के बयान पर भड़क गई थी वहीं, कंगना रनोट एआर रहमान के बयान पर भड़क गई थी। एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैं चाहती थी कि एआर रहमान मेरी फिल्म इमरजेंसी का नरेशन करें, लेकिन उन्होंने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वो किसी प्रोपगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते।' कंगना ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एआर रहमान का बयान पोस्ट कर लिखा था- प्रिय एआर रहमान जी, फिल्म इंडस्ट्री में मुझे बहुत भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं एक केसरिया पार्टी का समर्थन करती हूं। लेकिन मुझे यह कहना ही पड़ेगा कि आपसे ज्यादा पूर्वाग्रही और नफरत से भरा इंसान मैंने आज तक नहीं देखा। आगे कंगना ने लिखा था, 'मैं बहुत चाहती थी कि आप मेरे डायरेक्शन की फिल्म इमरजेंसी के लिए नरेशन दें, लेकिन आपने मुझसे मिलने तक से मना कर दिया। मुझे बताया गया कि आप किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते। हैरानी की बात यह है कि इमरजेंसी को सभी आलोचकों ने एक बेहतरीन फिल्म बताया। यहां तक कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी मुझे चिट्ठियां भेजकर फिल्म की तारीफ की, खासतौर पर इसके संतुलित और संवेदनशील नजरिए के लिए। लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो चुके हैं। मुझे आपके लिए अफसोस होता है।' रहमान ने कहा- भारत मेरी प्रेरणा, मेरा गुरु, मेरा घर विवाद बढ़ने पर अब एआर रहमान ने सफाई देते हुए कहा था कि वो किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था, 'प्रिय दोस्तों, संगीत हमेशा से मेरे लिए जुड़ने, जश्न मनाने और किसी संस्कृति को सम्मान देने का माध्यम रहा है। भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा गुरु है और मेरा घर है। मैं समझता हूं कि कई बार लोगों की नीयत को गलत समझ लिया जाता है, लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए लोगों को ऊपर उठाना, सम्मान देना और सेवा करना ही रहा है।' आगे उन्होंने कहा था, 'मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाने की इच्छा नहीं रखी है, और मुझे उम्मीद है कि मेरी सच्चाई महसूस की जाएगी। मुझे भारतीय होने पर गर्व है, क्योंकि यही मुझे ऐसा माहौल बनाने की आजादी देता है जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो और हर तरह की संस्कृतियों की आवाजों का सम्मान किया जाए।' परेश रावल ने रहमान के सपोर्ट में पोस्ट किया था रहमान के बयान के बाद परेश रावल ने सिंगर के सपोर्ट में पोस्ट किया था। एक्टर ने अपने X अकाउंट पर ए.आर. रहमान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हम आपसे प्यार करते हैं सर, आप पर हमें गर्व हैं।”

Continue reading on the app

  Sports

WPL की सबसे वजनी क्रिकेटर, मैच रेफरी ने ठोका जुर्माना, आखिर क्या रही वजह?

WPL 2026: लिजेले ली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में डब्ल्यूपीएल आचार संहिता उल्लंघन पर 10 प्रतिशत मैच फीस जुर्माना और एक डिमेरिट अंक मिला, दिल्ली ने सात विकेट से जीत दर्ज की. Wed, 21 Jan 2026 15:05:55 +0530

  Videos
See all

Prayagraj Plane Crash: सेना का ट्रेनी विमान क्रैश, तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T09:41:22+00:00

Iran-America War LIVE Update: ईरान में बहुत बड़ा धमाका! | Trump Vs Khamenei | World War-3 | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T09:37:52+00:00

बिग बॉस फेम Nehal रेड ड्रेस में नजर आई #shorts #viral #latest #bollywood #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T09:36:53+00:00

Religion Conversion: मिर्जापुर में धर्मांतरण की कोशिश, महिलाओं को परेशान करने के आरोप में 2 गिरफ्तार #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T09:45:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers