Responsive Scrollable Menu

पीएम आज पहली वंदेभारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे:हावड़ा से गुवाहाटी तक चलेगी; पीएम पहले प. बंगाल, फिर असम जाएंगे

पीएम मोदी शनिवार को दो दिन के पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर जाएंगे। पीएम दोपहर करीब 12.45 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचेंगे और मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी। इस ट्रेन के चलते हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे कम हो जाएगा। अभी हावड़ा से गुवाहाटी ट्रेन से जाने में करीब 18 घंटे लगते हैं। दोपहर करीब 1.45 बजे पीएम मालदा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक के रेल और सड़क प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मालदा से असम के गुवाहाटी जाएंगे। राज्य में अगले तीन महीनों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। गुवाहाटी में मोदी अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में बोडो लोक नृत्य बागुरुम्बा देखेंगे। प्रधानमंत्री के असम में एक रात रुकने की उम्मीद है। पीएम का 18 जनवरी का कार्यक्रम… असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे 17 जनवरी को रात में असम में रुकने के बाद पीएम 18 जनवरी को कालियाबोर जाएंगे और 6,957 करोड़ रुपये के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। यह एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है जिसका मकसद ट्रैफिक जाम को कम करना और UNESCO विश्व धरोहर स्थल के आसपास वन्यजीवों की रक्षा करना है। पीएम यहां दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। असम की यह यात्रा मोदी के दिसंबर दौरे के बाद हो रही है। इस दौरान उन्होंने गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था और डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये के ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी थी। पश्चिम बंगाल के सिंगूर में रेल प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे रविवार दोपहर बाद मोदी पश्चिम बंगाल लौटेंगे और सिंगूर जाएंगे। जहां वह बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का इनॉगरेशन करेंगे। इसके अलावा रेलवे कनेक्टिविटी सहित 830 करोड़ रुपए के डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। हावड़ा, सियालदह और संतरागाछी से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। असम, पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी के पिछले 3 दौरे… 20 दिसंबर 2025: असम में PM बोले- मोदी कांग्रेस की गलतियां सुधार रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से असम विरोधी काम किया। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को खुली छूट दी और यहां की डेमोग्राफी बदली। इससे ये हुआ कि पूरे असम की सुरक्षा और पहचान दांव पर लग गई। पीएम ने कहा- मोदी कांग्रेस की गलतियां सुधार रहा है। आज हिमंता जी की सरकार मेहनत से असम के संसाधनों को देश विरोधी लोगों से मुक्त करा रही है। अवैध घुसपैठियों को पहचानकर उन्हें बाहर किया जा रहा है। 18 जुलाई 2025: मोदी बंगाल में बोले- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कहा- बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है। उन्होंने आगे कहा- TMC ने घुसपैठियों के पक्ष में नई मुहिम शुरू की। मैं साफ कहता हूं- जो भारत का नागरिक नहीं है और घुसपैठ करके आया है, उसपर संविधान के तहत कार्रवाई होकर रहेगी। बंगाल के खिलाफ साजिश को भाजपा कामयाब नहीं होने देगी, ये मोदी की गारंटी है। 29 मई 2025: बंगाल में मोदी बोले- TMC नेता गरीबों से कट-कमीशन मांगते राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि, केंद्र की बीजेपी सरकार देशभर में गरीबों को पक्के घर दे रही लेकिन यहां लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि टीमएसी के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं।

Continue reading on the app

बहन को छेड़ा तो गुस्साए भाई ने कर डाली हत्या:3 दिन लाश के साथ रहा, एक गलती से खुला राज; जली लाश की पूरी कहानी

लुधियाना में बहन को परेशान करने से भाई इस कदर गुस्साया कि व्यक्ति को कमरे पर बुलाकर 2 दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को 3 दिन कमरे में ही रखा। दिन भर लाश के साथ ही बैठे रहते। रात होने पर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह ढूंढने निकल जाते। आखिर में उन्होंने लाश को आधी रात को रेहड़े पर लादकर कमरे से 15KM दूर खाली प्लाट में फेंक दिया। फिर बाइक से पेट्रोल निकाला और लाश पर छिड़ककर आग लगा दी। जिस व्यक्ति संजय (42) की हत्या की गई, वह बैंक से गाड़ियां फाइनेंस कराने का काम करता था। कत्ल करने वाला मुख्य आरोपी मुन्ना है, उसका साथ देने वाला एक राजेश और दूसरा कुछ टाइम पहले जेल से बाहर आया मंगल है। हालांकि रुपयों के लालच में मृतक के ATM से 10 हजार रुपए निकालने की ऐसी गलती कर बैठे कि पुलिस सीधे उन तक पहुंच गई। हालांकि पहले वह पुलिस को चकमा देते रहे लेकिन आखिरकार सख्ती हुई तो सारा सच उगल दिया। व्यक्ति की हत्या का पता कैसे चला, कातिलों तक पुलिस कैसे पहुंची, कत्ल कैसे किया, इस सबके बारे में जानने के लिए पूरी रिपोर्ट पढ़िए.... सबसे पहले जानिए, कत्ल का पता कैसे चला... पुलिस कातिलों तक कैसे पहुंची... तीनों आरोपियों ने संजय की हत्या कैसे की, शव कैसे ठिकाने लगाया... अब जानिए, कत्ल में कौन क्यों शामिल, बदले में क्या मिला पुलिस जांच में पता चला कि मुन्ना को इस बात का गुस्सा था कि संजय उसकी बहन को परेशान करता है। इसके बाद कत्ल के लिए उसने राजेश को साथ मिलाया। राजेश को इस बात का गुस्सा था कि संजय ने लोन पर उसे ऑटो दिलाया। जिसकी उसने 50 हजार रुपए की डाउन पेमेंट की, 1 लाख की किश्तें भरी, इसके बावजूद संजय ने उसे किसी दूसरे को बेच दिया। तीसरा आरोपी मंगल आपराधिक किस्म का है, वह कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक राजेश और मुन्ना पर कमिश्नरेट में 2-2 और मंगल पर लुधियाना देहाती के इलाके में एक केस दर्ज है। कत्ल के बाद संजय से मिले रुपयों में से 25 हजार रुपए मंगल ने रखे। 21 हजार रुपए राजेश ने लिए और बाकी पैसे मुन्ना ने अपने पास रख लिए।

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: एक तरफ बाबर और रिजवान, दूसरी तरफ अंडर-19 बैटर, सब मिलकर पाकिस्तान की करवा रहे बेइज्जती, उड़ रहा मजाक

Pakistan U19 batter bizarrely runs: हरारे में इंग्लैंड अंडर-19 ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया. पाक बैटर अली रजा के आउट होने का तरीका सोशल मीडिया पर मजाक का मुद्दा बन गया. जिस तरह से उन्होंने थ्रो को विकेटकीपर तक जाने के लिए खुद को पीछे कर रास्ता बनाया और फिर विकेट गंवा बैठे उसे देख किसी को भी हंसी आ जाएगी. Sat, 17 Jan 2026 10:05:43 +0530

  Videos
See all

Breaking News: UP के बिजनौर में मिला विशालकाय अजगर, 100 किलो से ज्यादा था अजगर का वजन | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T04:23:21+00:00

Rahul Gandhi Indore Visit: दूषित पानी मामले को लेकर इंदौर पहुंचेंगे राहुल गांधी Congress | MP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T04:31:26+00:00

UP News : 10 बजते ही यूपी में भयानक हादसा, 10 गाड़ियां आपस में टकराई | Breaking News | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T04:30:44+00:00

Kid asking for chips to CM Yogi: सीएम योगी से चिप्स लेकर भाग गया बच्चा? | #shorts | #viral | #cmyogi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T04:37:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers