बहन को छेड़ा तो गुस्साए भाई ने कर डाली हत्या:3 दिन लाश के साथ रहा, एक गलती से खुला राज; जली लाश की पूरी कहानी
लुधियाना में बहन को परेशान करने से भाई इस कदर गुस्साया कि व्यक्ति को कमरे पर बुलाकर 2 दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को 3 दिन कमरे में ही रखा। दिन भर लाश के साथ ही बैठे रहते। रात होने पर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह ढूंढने निकल जाते। आखिर में उन्होंने लाश को आधी रात को रेहड़े पर लादकर कमरे से 15KM दूर खाली प्लाट में फेंक दिया। फिर बाइक से पेट्रोल निकाला और लाश पर छिड़ककर आग लगा दी। जिस व्यक्ति संजय (42) की हत्या की गई, वह बैंक से गाड़ियां फाइनेंस कराने का काम करता था। कत्ल करने वाला मुख्य आरोपी मुन्ना है, उसका साथ देने वाला एक राजेश और दूसरा कुछ टाइम पहले जेल से बाहर आया मंगल है। हालांकि रुपयों के लालच में मृतक के ATM से 10 हजार रुपए निकालने की ऐसी गलती कर बैठे कि पुलिस सीधे उन तक पहुंच गई। हालांकि पहले वह पुलिस को चकमा देते रहे लेकिन आखिरकार सख्ती हुई तो सारा सच उगल दिया। व्यक्ति की हत्या का पता कैसे चला, कातिलों तक पुलिस कैसे पहुंची, कत्ल कैसे किया, इस सबके बारे में जानने के लिए पूरी रिपोर्ट पढ़िए.... सबसे पहले जानिए, कत्ल का पता कैसे चला... पुलिस कातिलों तक कैसे पहुंची... तीनों आरोपियों ने संजय की हत्या कैसे की, शव कैसे ठिकाने लगाया... अब जानिए, कत्ल में कौन क्यों शामिल, बदले में क्या मिला पुलिस जांच में पता चला कि मुन्ना को इस बात का गुस्सा था कि संजय उसकी बहन को परेशान करता है। इसके बाद कत्ल के लिए उसने राजेश को साथ मिलाया। राजेश को इस बात का गुस्सा था कि संजय ने लोन पर उसे ऑटो दिलाया। जिसकी उसने 50 हजार रुपए की डाउन पेमेंट की, 1 लाख की किश्तें भरी, इसके बावजूद संजय ने उसे किसी दूसरे को बेच दिया। तीसरा आरोपी मंगल आपराधिक किस्म का है, वह कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक राजेश और मुन्ना पर कमिश्नरेट में 2-2 और मंगल पर लुधियाना देहाती के इलाके में एक केस दर्ज है। कत्ल के बाद संजय से मिले रुपयों में से 25 हजार रुपए मंगल ने रखे। 21 हजार रुपए राजेश ने लिए और बाकी पैसे मुन्ना ने अपने पास रख लिए।
गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने वाला युवक दिल्ली का:मुस्लिम शेर लिख VIDEO वायरल की, विवाद हुआ तो माफी मांगी; बोला- मर्यादा पता नहीं थी
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाला युवक दिल्ली का है। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। युवक ने सरोवर में पानी मुंह में लेकर उसी में थूक दिया था। इस सरोवर में रोजाना हजारों श्रद्धालु स्नान करते हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। इसके बाद खुद को मुस्लिम शेर बताकर इंस्टाग्राम रील डालने वाले युवक ने माफी मांग ली। उसने कहा कि उसे मर्यादा के बारे में पता नहीं था। दैनिक भास्कर एप ने इस बारे में युवक से बात की। उसने बताया कि मेरा नाम सुब्हान रंगरीज है। मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मुझे मर्यादा का पता नहीं था। न ही किसी ने मौके पर मुझे इसके बारे में बताया। युवक ने 2 वीडियो पोस्ट किए, उनके बारे में जानिए... 1. मुंह में पानी लिया, फिर वहीं थूक दिया सुब्हान रंगरीज ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2 वीडियो शेयर की। एक वीडियो में वह पवित्र सरोवर में नंगे पैर डालकर बैठा है। इस दौरान वह 2-3 बार मुंह में पानी लेता है और एक बार उसी में थूक देता है। इस दौरान वह यह भी दिखाता है कि मेरे सामने ही गोल्डन टेंपल है। उसके वीडियो बनाने से साफ है कि उसका मकसद यहां रील बनाना ही था। 2. मैं टोपी में, किसी ने एतराज नहीं जताया, सब भाई-भाई दूसरे वीडियो में वह कहता है कि मैं आज गोल्डन टेंपल, पंजाब आया था। भाई ऐसा हिंदुस्तान चाहिए, यहां पर सबने अपने सिर पर पगड़ी बांध रखी है। सारे अपने पंजाबी भाई हैं। सिर्फ मैंने सिर पर टोपी लगा रखी है, लेकिन किसी ने मुझसे ये नहीं पूछा कि भाई, तुमने टोपी क्यों लगा रखी है। क्योंकि हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई और भाई-भाई ही बनकर रहना चाहिए। अब जानिए, माफी मांगते हुए क्या कहा सुब्हान रंगरीज ने कहा- भाईयों, मैं 3 दिन पहले श्री दरबार साहिब गया था। बचपन से मैं वहां जाना चाहता था। मुझे वहां की मर्यादा के बारे में नहीं पता था। मैंने सरोवर के पानी से वजू किया था, धोखे से मेरे मुंह से पानी निकलकर उसमें गिर गया। मैं सारे पंजाबी भाईयों से सॉरी बोलता हूं। मैं वहां आकर भी सॉरी बाेलूंगा। मैं पूरी सिख कम्युनिटी को सॉरी बोलता हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। वीडियो क्यों बनाई, किसने बनाई, इस पर युवक ने क्या कहा... सवाल: यह वीडियो कब की है? जवाब: यह वीडियो आज से करीब 4 दिन पुरानी है। सवाल: यह वीडियो किसने बनाई? जवाब: यह वीडियो मेरे दोस्त ने बनाई थी। सवाल: इस वीडियो को बनाने का आपका मकसद क्या था? जवाब: मेरा कोई भी मकसद नहीं था। मैंने सरोवर में वजू किया था और गलती से पानी सरोवर में गिर गया। मैं पूरे सिख समाज से माफी मांगता हूं। सवाल: जब यह वीडियो बनाई गई थी, क्या आसपास कोई सेवादार मौजूद था? जवाब: नहीं, उस समय आसपास कोई सेवादार नहीं था। अगर कोई होता तो मुझे रोक देता और मुझे पता चल जाता कि यहां की मर्यादा क्या है। लेकिन उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। सवाल: इसका विरोध हो रहा है, आप गलती मानते हो? जवाब: हां, मुझसे जो भी गलती हुई है, वह पूरी तरह अनजाने में हुई है। मैं संगत को भरोसा दिलाता हूं कि दोबारा श्री दरबार साहिब आकर माफी मांगूंगा और भविष्य में इस तरह की गलती कभी नहीं दोहराऊंगा। ************************ ये खबर भी पढ़ें... गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला किया:पानी मुंह में लेकर वहीं थूका, मुस्लिम शेर लिख VIDEO वायरल की; SGPC बोली- जांच करेंगे पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में एक युवक के पवित्र सरोवर में कुल्ला करते हुए रील बनाई गई। वीडियो को 'मुस्लिम शेर' लिखकर सोशल मीडिया पर डाला गया है। जो युवक कुल्ला करता दिखाई दे रहा है, उसे मुस्लिम टोपी पहनी हुई है। ये वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया (पढ़ें पूरी खबर)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 





















