रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाते ही तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1
Rohit Sharma Can Break World Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. हिटमैन न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी और तीसरे वनडे मैच में यदि 2 छक्के लगा देते हैं, तो वह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
रोहित शर्मा के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यदि रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाने में कामयाब हुए, तो वह कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. हिटमैन ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 31 पारियों में उन्होंने 49 छक्के लगाए हैं.
इस मामले में मौजूदा समय में नंबर-1 पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 50 छक्के लगाए. इसलिए एक सिक्स लगाते ही रोहित, अफरीदी की बराबरी कर लेंगे और 2 सिक्स लगाते ही ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे हैं Rohit Sharma के आंकड़े?
न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन ने पहला मैच 2009 में खेला था और तब से अब तक उन्होंने 33 मैच खेले, जिसकी 31 पारियों में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. इस दौरान रोहित ने 37.43 के औसत और 85.26 की स्ट्राइक रेट से 1123 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
18 जनवरी को खेला जाएगा तीसरा वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. होल्कर स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें 41 के औसत से 205 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक निकला है और इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रनों का रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की इस मैदान पर रोहित का बल्ला जमकर बोलता है और वह 18 जनवरी को एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे? जहां होगा सीरीज विजेता का फैसला
दित्वाह की मार से उबरता श्रीलंका, ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय सेना ने बहाल किया अहम रास्ता
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका में दित्वाह से हुई तबाही के बाद से भारत सरकार ऑपरेशन सागर बंधु के तहत मदद कर रही है। भारतीय सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स बी-492 को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में सफलतापूर्वक दो महत्वपूर्ण बेली ब्रिज बनाने के बाद तीसरा भी तैयार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि भारतीय सेना ने जाफना और कैंडी क्षेत्रों में पहले ही दो महत्वपूर्ण बेली ब्रिज सफलतापूर्वक बना दिए हैं। अब इसके बाद तीसरा बेली ब्रिज भी तैयार कर लिया गया है। यह पुल 120 फीट लंबा है और श्रीलंका के सेंट्रल प्रोविंस में बी-492 हाईवे पर केएम 15 के पास बनाया गया है।
यह पुल खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कैंडी और नुवारा एलिया जिलों को जोड़ता है। तूफान दित्वाह के बाद यह रास्ता करीब एक महीने से ज्यादा समय तक बंद पड़ा था, जिससे लोगों की आवाजाही, जरूरी सामान की आपूर्ति और आपात सेवाओं पर असर पड़ा। नए पुल के बनने से अब यह इलाका फिर से मुख्य मार्ग से जुड़ गया है और लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है।
गौरतलब है कि श्रीलंका में आए भीषण तूफान दित्वाह ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। तेज बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण सड़कों, पुलों और संचार व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा। कई इलाके एक-दूसरे से कट गए और लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मुश्किल घड़ी में भारत ने एक भरोसेमंद पड़ोसी की तरह आगे बढ़कर श्रीलंका की मदद के लिए हाथ थामा।
भारत सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए ऑपरेशन सागर बंधु की शुरुआत की। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों ने मिलकर श्रीलंका में राहत सामग्री पहुंचाने, लोगों को सुरक्षित निकालने और जरूरी ढांचे को फिर से खड़ा करने का काम शुरू किया। शुरुआत से ही भारत की कोशिश रही कि श्रीलंका को इस आपदा से उबरने में हर संभव मदद दी जाए।
--आईएएनएस
पीआईएम/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















