Responsive Scrollable Menu

Delhi में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक बसें प्रमुख स्थलों को जोड़ेंगी : Kapil Mishra

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, नया संसद भवन और इंडिया गेट सहित प्रमुख स्मारकों और स्थलों को जोड़ने के लिए ‘‘दिल्ली बाई इवनिंग’ पहल के तहत एक महीने के भीतर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर के पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पर्यावरण के अनुकूल दर्शनीय स्थलों का अनुभव प्रदान करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से शुरुआती तीन महीने की अवधि के लिए दो ई-बसें पट्टे पर ली गई हैं।

इन वाहनों को दिल्ली के प्रतिष्ठित स्थलों की तस्वीरों से सजाया गया है ताकि राजधानी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जा सके। ई-बसें लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, प्रधानमंत्री संग्रहालय, यशोभूमि, भारत मंडपम, दिल्ली हाट (आईएनए), लक्ष्मी नारायण मंदिर, जंतर मंतर, लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर, अग्रसेन की बावड़ी, सफदरजंग का मकबरा, जामा मस्जिद, लोधी गार्डन, इंडिया गेट, राष्ट्रीय समर स्मारक, राजघाट, गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज और पुराना किला सहित पूरे शहर के आकर्षक स्थलों को जोड़ेगी।

मिश्रा ने दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निगम ने पर्यटन गतिविधियों पर 3.59 करोड़ रुपये के व्यय के मुकाबले 5.12 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त किया।

Continue reading on the app

Army Day 2026 | सेना दिवस पर PM मोदी का सलाम! दुर्गम स्थलों से लेकर बर्फीली चोटियों तक सेना का शौर्य अतुलनीय

आज, 15 जनवरी 2026 को भारत अपना 78वाँ भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) मना रहा है। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि देश के सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक के तौर पर सबसे मुश्किल हालात में पक्के इरादे के साथ देश की रक्षा के लिए डटे रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar: अपने तीन बच्चों को जहर देकर महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास, एक बच्चे की मौत

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश सैनिकों की हिम्मत और पक्के इरादे को सलाम करता है। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘दुर्गम स्थलों से लेकर बर्फीली चोटियों तक हमारी सेना का शौर्य और पराक्रम हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला है। सरहद की सुरक्षा में डटे जवानों का हृदय से अभिनंदन!’’ मोदी ने लिखा, ‘‘हमारे सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक के तौर पर सबसे मुश्किल हालात में भी पक्के इरादे से देश की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। उनकी कर्तव्य की भावना पूरे देश में विश्वास और कृतज्ञता बढ़ाती है।’’ उन्होंने कहा कि देश उन लोगों को बहुत सम्मान के साथ याद करता है जिन्होंने कर्तव्य पूरा करते हुए अपनी जान दे दी। सेना दिवस 15 जनवरी को फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बनने की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1949 में ब्रिटिश जनरल सर एफआरआर बुचर की जगह ली थी।

इसे भी पढ़ें: Iran ने व्यावसायिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद करने के आदेश दिए

 

सेना दिवस क्यों मनाया जाता है?

15 जनवरी, 1949 को फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा (फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा) ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर को भारतीय सेना की कमान सौंपी थी। इस तरह वह आजाद भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे। इसी ऐतिहासिक घटना की याद में हर साल सेना दिवस मनाया जाता है।

सेना दिवस 2026 की मुख्य विशेषताएं:

परेड का स्थान (जयपुर): इस वर्ष मुख्य सेना दिवस परेड जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया जा रहा है। इस परंपरा का हिस्सा है कि अब परेड को दिल्ली से बाहर के देशों की अलग-अलग विचारधारा में ले जाया जा रहा है, ताकि पूरी जनता सेना के शौर्य को देखा जा सके।

इस साल की थीम (थीम): साल 2026 को सेना "नेटवर्किंग और डेटा सेंट्रिकिटी का साल" के रूप में मना रही है। इसका मतलब है कि हमारी सेना अब तकनीक, डेटा और डिजिटल नेटवर्किंग के मामले में और भी आधुनिक हो रही है।

शौर्य कथा: जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम में शाम को एक विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें 1,000 से अधिक डूबे लोगों के साथ 'ड्रोन शो' और युद्ध कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

सम्मान: इस दिन थल सेना प्रमुख को 'सेना मेडल' और वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। 

Continue reading on the app

  Sports

'मौके मिल रहे, असर नहीं दिख रहा...' नीतीश रेड्डी के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट नाखुश, कोच ने बोली बड़ी बात

IND vs NZ 2nd ODI: नीतीश रेड्डी के साधारण प्रदर्शन पर भारतीय कोच ने खुली नाराज़गी जताई। असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा कि मौके मिल रहे लेकिन असर नहीं दिख रहा। Thu, 15 Jan 2026 11:10:51 +0530

  Videos
See all

Iran America War:Tehran स्थित भारतीय दूतावास ने...भारतीयों को ईरान छोड़ने की सलाह दी | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T06:05:04+00:00

BMC Election 2026: CM Devendra Fadnavis अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T06:10:59+00:00

BMC चुनाव पर क्या बोले रोहित पवार ? #rohitpawar #pawar #ncpscp #mva #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T06:06:37+00:00

BMC Elections 2026 :महाराष्ट्र की राजनीति पर नजरें टिकीं Shiv Sena vs BJP | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T06:04:46+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers