Responsive Scrollable Menu

एपी ढिल्लों ने शेयर कीं सलमान और धोनी संग तस्वीरें:पनवेल फार्महाउस में कीचड़ भरी ऑफ-रोड ड्राइव करते दिखे तीनों

सिंगर एपी ढिल्लों ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एपी ढिल्लों द्वारा शेयर की गई तस्वीरें सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस की हैं। इन तस्वीरों में तीनों कीचड़ भरी ऑफ-रोड ड्राइव का इंजॉय करते नजर आए। एक तस्वीर में एपी, सलमान और धोनी एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखे मुस्कुराते दिखे, हालांकि उनके कपड़े मिट्टी से सने हुए थे। एपी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो फार्महाउस में ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) चला रहे थे। उनकी पोस्ट में दुर्घटना के बाद एटीवी फंसा हुआ दिखाई दिया। इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- “आपको क्या लगता है, इसे किसने क्रैश किया?” एपी की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा। कई फैंस ने तीनों की इस शानदार जोड़ी की जमकर तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि ये तस्वीरें इतनी अवास्तविक लगती हैं कि शायद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई हों। एक यूजर ने लिखा, “तीन भाई तीनों तबाही।” दूसरे ने लिखा, “ऐसा कोलैब जिसकी हमने कभी उम्मीद नहीं की थी।” कुछ यूजर्स ने तो एपी ढिल्लों से एआई का प्रॉम्प्ट तक पूछ लिया। यह पहली बार नहीं है जब एपी ढिल्लों और सलमान खान साथ नजर आए हों। इससे पहले सलमान खान, एपी ढिल्लों के म्यूजिक वीडियो ओल्ड मनी में उनके भाई की भूमिका में दिखाई दे चुके हैं। इस वीडियो में संजय दत्त भी नजर आए थे।

Continue reading on the app

मेड-इन-इंडिया मर्सिडीज-मेबैक GLS ₹2.75 करोड़ में लॉन्च:लोकल असेंबली से ₹42 लाख सस्ती हुई लग्जरी SUV; सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत ₹4.10 करोड़

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में बनी (लोकल असेंबल) मेबैक GLS 600 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.75 करोड़ रुपए रखी गई है। खास बात यह है कि भारत में असेंबल होने के कारण इसकी कीमत पूरी तरह से इम्पोर्टेड (CBU) मॉडल के मुकाबले करीब 42 लाख रुपए कम हो गई है। पहले इम्पोर्टेड मॉडल की कीमत 3.17 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने इसके साथ ही एक खास 'सेलिब्रेशन एडिशन' भी उतारा है, जिसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपए है। लोकल असेंबली से कीमतों में बड़ी कटौती मर्सिडीज-बेंज इंडिया अब अपनी सबसे प्रीमियम SUV, मेबैक GLS को पुणे के चाकन प्लांट में असेंबल कर रही है। भारत में मर्सिडीज के लिए मेबैक सीरीज काफी सफल रही है और इसे स्थानीय स्तर पर बनाने का फैसला ग्राहकों को लुभाने के लिए किया गया है। कीमत में ₹42 लाख की बड़ी गिरावट उन खरीदारों के लिए फायदेमंद होगी जो अल्ट्रा-लग्जरी SUV सेगमेंट में निवेश करना चाहते हैं। मेबैक GLS सेलिब्रेशन एडिशन भी पेश हुआ रेगुलर मॉडल के अलावा, कंपनी ने 'मेबैक GLS सेलिब्रेशन एडिशन' को भी मार्केट में उतारा है। 4.10 करोड़ रुपए की कीमत वाला यह वर्जन उन ग्राहकों के लिए है जो एक्सक्लूसिविटी पसंद करते हैं। इसमें कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव, नए पेंट स्कीम और इंटीरियर में ज्यादा कस्टमाइजेशन के विकल्प दिए गए हैं। इंजन और परफॉर्मेंस: 4.0-लीटर V8 इंजन इस अल्ट्रा-लग्जरी SUV में 4.0-लीटर का V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 557 hp की पावर और 730 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है, जो जरूरत पड़ने पर एडिशनल 22 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। यह गाड़ी महज 4.9 सेकंड में 0 से 100Kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इंटीरियर: चलता-फिरता फर्स्ट क्लास लाउंज मेबैक GLS का केबिन किसी प्राइवेट जेट जैसा महसूस होता है। इसमें पीछे की सीटों पर रिक्लाइनिंग फंक्शन, मसाज और वेंटिलेशन की सुविधा दी गई है। साथ ही रियर-सीट एंटरटेनमेंट पैकेज के तहत टचस्क्रीन टैबलेट और प्रीमियम बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है। पूरी बॉडी पर क्रोम फिनिश और 22-इंच के सिग्नेचर मेबैक अलॉय व्हील्स इसे सड़क पर अलग पहचान देते हैं। भारत में मेबैक का बढ़ता क्रेज मर्सिडीज-बेंज के मुताबिक, भारत में मेबैक ब्रांड की मांग तेजी से बढ़ी है। इससे पहले कंपनी मेबैक S-Class को भी भारत में असेंबल करना शुरू कर चुकी है। कंपनी का लक्ष्य लग्जरी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करना है। क्योंकि अब भारतीय बाजार में रोल्स रॉयस कलिनन और बेंटले बेंटायगा जैसी गाड़ियों से भी मुकाबला बढ़ रहा है। क्या होती है लोकल असेंबली? जब कोई विदेशी कंपनी कार को पूरी तरह से बने-बनाए रूप में विदेश से मंगवाती है, तो उसे CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) कहा जाता है। इस पर भारत सरकार करीब 100% से ज्यादा टैक्स (इम्पोर्ट ड्यूटी) वसूलती है। वहीं जब गाड़ी के पुर्जे मंगाकर उन्हें भारत में जोड़ा यानी असेंबल किया जाता है, तो उसे CKD (कंप्लीट नॉक्ड डाउन) यानी लोकल असेंबली कहते हैं। इस पर टैक्स कम लगता है, जिससे कार की कीमत काफी कम हो जाती है।

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup: बांग्लादेश ने ICC अधिकारी को ही नहीं दिया वीजा, भारत से बदला लेने के लिए उठाया चौंकाने वाला कदम!

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार करते हुए वेन्यू में बदलाव की मांग की है. इसको लेकर ही ICC लगातार उसे समझाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए ही उसने अपनी एक टीम को बांग्लादेश भेजने का फैसला किया था. Sat, 17 Jan 2026 10:31:24 +0530

  Videos
See all

Maharashtra BMC Election 2026 Results Live Updates: कांग्रेस को MVA से अलग होना पड़ा भारी? | MVA |BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:11:09+00:00

GHAZIABAD: गाजियाबाद में धुंध और ठंड का अटैक #viral #shorts #trending #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T04:48:00+00:00

Indian returns from Iran: ईरान से लौटे भारतीयों से सुनिए क्या है ताजा हालात? | Khamenei |Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:00:27+00:00

Breaking News: गुरुओं के अपमान मामले में AAP पर BJP का बड़ा बयान | Top News | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T04:52:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers