Responsive Scrollable Menu

मेड-इन-इंडिया मर्सिडीज-मेबैक GLS ₹2.75 करोड़ में लॉन्च:लोकल असेंबली से ₹42 लाख सस्ती हुई लग्जरी SUV; सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत ₹4.10 करोड़

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में बनी (लोकल असेंबल) मेबैक GLS 600 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.75 करोड़ रुपए रखी गई है। खास बात यह है कि भारत में असेंबल होने के कारण इसकी कीमत पूरी तरह से इम्पोर्टेड (CBU) मॉडल के मुकाबले करीब 42 लाख रुपए कम हो गई है। पहले इम्पोर्टेड मॉडल की कीमत 3.17 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने इसके साथ ही एक खास 'सेलिब्रेशन एडिशन' भी उतारा है, जिसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपए है। लोकल असेंबली से कीमतों में बड़ी कटौती मर्सिडीज-बेंज इंडिया अब अपनी सबसे प्रीमियम SUV, मेबैक GLS को पुणे के चाकन प्लांट में असेंबल कर रही है। भारत में मर्सिडीज के लिए मेबैक सीरीज काफी सफल रही है और इसे स्थानीय स्तर पर बनाने का फैसला ग्राहकों को लुभाने के लिए किया गया है। कीमत में ₹42 लाख की बड़ी गिरावट उन खरीदारों के लिए फायदेमंद होगी जो अल्ट्रा-लग्जरी SUV सेगमेंट में निवेश करना चाहते हैं। मेबैक GLS सेलिब्रेशन एडिशन भी पेश हुआ रेगुलर मॉडल के अलावा, कंपनी ने 'मेबैक GLS सेलिब्रेशन एडिशन' को भी मार्केट में उतारा है। 4.10 करोड़ रुपए की कीमत वाला यह वर्जन उन ग्राहकों के लिए है जो एक्सक्लूसिविटी पसंद करते हैं। इसमें कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव, नए पेंट स्कीम और इंटीरियर में ज्यादा कस्टमाइजेशन के विकल्प दिए गए हैं। इंजन और परफॉर्मेंस: 4.0-लीटर V8 इंजन इस अल्ट्रा-लग्जरी SUV में 4.0-लीटर का V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 557 hp की पावर और 730 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है, जो जरूरत पड़ने पर एडिशनल 22 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। यह गाड़ी महज 4.9 सेकंड में 0 से 100Kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इंटीरियर: चलता-फिरता फर्स्ट क्लास लाउंज मेबैक GLS का केबिन किसी प्राइवेट जेट जैसा महसूस होता है। इसमें पीछे की सीटों पर रिक्लाइनिंग फंक्शन, मसाज और वेंटिलेशन की सुविधा दी गई है। साथ ही रियर-सीट एंटरटेनमेंट पैकेज के तहत टचस्क्रीन टैबलेट और प्रीमियम बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है। पूरी बॉडी पर क्रोम फिनिश और 22-इंच के सिग्नेचर मेबैक अलॉय व्हील्स इसे सड़क पर अलग पहचान देते हैं। भारत में मेबैक का बढ़ता क्रेज मर्सिडीज-बेंज के मुताबिक, भारत में मेबैक ब्रांड की मांग तेजी से बढ़ी है। इससे पहले कंपनी मेबैक S-Class को भी भारत में असेंबल करना शुरू कर चुकी है। कंपनी का लक्ष्य लग्जरी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करना है। क्योंकि अब भारतीय बाजार में रोल्स रॉयस कलिनन और बेंटले बेंटायगा जैसी गाड़ियों से भी मुकाबला बढ़ रहा है। क्या होती है लोकल असेंबली? जब कोई विदेशी कंपनी कार को पूरी तरह से बने-बनाए रूप में विदेश से मंगवाती है, तो उसे CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) कहा जाता है। इस पर भारत सरकार करीब 100% से ज्यादा टैक्स (इम्पोर्ट ड्यूटी) वसूलती है। वहीं जब गाड़ी के पुर्जे मंगाकर उन्हें भारत में जोड़ा यानी असेंबल किया जाता है, तो उसे CKD (कंप्लीट नॉक्ड डाउन) यानी लोकल असेंबली कहते हैं। इस पर टैक्स कम लगता है, जिससे कार की कीमत काफी कम हो जाती है।

Continue reading on the app

दिशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने मीडिया को दिखाई मिडिल फिंगर:नूपुर सेनन के रिसेप्शन में कैमरे से बचते दिखे तलविंदर, पार्टी से साथ निकलने दोनों

पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू अचानक से सुर्खियों में हैं। उनकी इस लाइमलाइट की वजह एक्ट्रेस दिशा पाटनी हैं। नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी से दोनों का हाथ पकड़े वीडियो वायरल हुआ और उनकी डेटिंग के कयास लगने लगे। अब नूपुर सेनन-स्टेबिन के रिसेप्शन से तलविंदर और दिशा पाटनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हालांकि, इन सारे ही वीडियो में दोनों कैमरे के सामने एक-दूसरे के साथ खड़े होने या बातचीत करने से बचते दिखे। लेकिन हर वीडियो में आसपास जरूर नजर आए। सामने आए एक वीडियो में तलविंदर लिफ्ट में मौनी रॉय, दिशा और उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ नजर आते हैं। जैसे ही वो लिफ्ट से बाहर निकले मीडिया को देख नाराज हो गए। तलविंदर ने पहले तो मीडिया को मिडिल फिंगर दिखाई फिर थोड़ा संभाल के पोज देने लगे। वहीं, एक वीडियो में तलविंदर, मौनी रॉय के साथ वेन्यू पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो मीडिया को विक्ट्री साइन दिखाते हुए कैमरे से बचते दिखे। तलविंदर का साथ देने के लिए मौनी रॉय ने भी अपने फेस को काले मास्क से कवर कर रखा था। दोनों के पीछे-पीछे दिशा अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ एंट्री लेती हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में चारों साथ में खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, वेन्यू से दोनों एक ही कार में वापस लौटे। वीडियो में दिशा और तलविंदर बैक सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि दिशा के बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर फ्रंट सीट पर दिखे। दोनों के रिश्ते की खबरें कैसे शुरू हुईं? दरअसल, हाल ही में दिशा उदयपुर में कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल हुईं। वेडिंग में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस अपनी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय और उनके पति के साथ पहुंची थीं। लेकिन प्री वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो इंटरनेट पर इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिंगर के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों हंसकर किसी से बात कर रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है। वहीं, दोनों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। सामने आया वीडियो शादी के बाद मुंबई वापसी का है। वीडियो में दिशा, मौनी रॉय के पति के साथ नजर आ रही हैं, जबकि तलविंदर, मौनी के साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों वीडियो के सामने आने के बाद ये माना जा रहा है कि दिशा और तलविंदर रिलेशनशिप में हैं। गाने के अलावा फेस मास्क तलविंदर की पहचान तलविंदर सिंह सिद्धू एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं। ऑडियंस के बीच वो तलविंदर के नाम से जाने जाते हैं। 28 साल के तलविंदर सिंगिंग के अलावा गाने लिखने और म्यूजिक प्रोड्यूस करने का काम भी करते हैं। गानों के यूनिक स्टाइल के साथ ही, सिंगर अपने फेस मास्क के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। वो कभी भी अपना फेस रिवील नहीं करते। सोशल मीडिया हो या परफॉर्मेंस तलविंदर अपने फेस को पेंट या मास्क के जरिए छिपाकर रखते हैं। उनका कहना है कि इससे उन्हें अपने निजी जीवन को अपने सार्वजनिक करियर से अलग रखने और अधिक सामान्य जीवन जीने में मदद मिलती है। तलविंदर ने पल-पल, ख्याल, हसीन, धुंधला, फंक सॉन्ग जैसे कई हिट गाने बनाए हैं।

Continue reading on the app

  Sports

शर्मनाक! भारतीय आईसीसी अधिकारी को बांग्लादेश ने नहीं दिया वीजा, टी20 विश्व कप को लेकर बवाल जारी

Indian ICC Official not Get Bangladesh Visa: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने को लेकर बांग्लादेश की नौटंकी अभी जारी है. आईसीसी के दो अधिकारी 17 जनवरी को बीसीबी से बात करने के लिए ढाका जाने वाले थे, लेकिन बांग्लादेश ने एक भारतीय आईसीसी अधिकारी को वीजा नहीं दिया, जिसके कारण आईसीसी का एक ही सदस्य ढाका पहुंचा है. Sat, 17 Jan 2026 12:29:53 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result Updates Live : Maharashtra में बीजेपी की प्रचंड जीत ! |Election live |Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:14:03+00:00

News Ki Pathshala Live : Sushant Sinha | Owaisi ने BMC Election में कर दिया कमाल | AIMIM #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:11:50+00:00

Baba Bageshwar On Muslims: बाबा बागेश्वर ने मुसलमानों पर क्या कहा ? #shorts #ytshorts #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:05:26+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha:मोदी को रोकने के लिए क्या-क्या नहीं किया? #bmcelection2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:03:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers