Uttar Pradesh: साइबर ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर कार्यरत एक युवक से मुंबई स्थित एक कंपनी द्वारा कथित रूप से साइबर ठगी करने के मामले में कंपनी के अज्ञात संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रसड़ा कोतवाली में मंगलवार को क्षेत्र के पचहुआ गांव के अन्तलेश कुमार की तहरीर पर टाटा क्लिक फैशन ई-कॉमर्स के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय के अज्ञात संचालक के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्तलेश कुमार आजमगढ़ जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं।
एक अधिकाारी ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि कुमार ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके मोबाइल फोन पर टेलीग्राम पर टाटा क्लिक फैशन ई-कॉमर्स के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय का लिंक आया।
टाटा जैसे बड़ी कंपनी पर विश्वास करके उन्होंने पांच लाख 43 हजार 836 रुपए का निवेश किया। पैसे की आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कंपनी से पैसा निकालना चाहा तो पैसा नहीं निकला और उनका खाता ही बंद कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Uttar Pradesh: मेडिकल कालेज के स्वास्थ्यकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या
प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र केफुलवरिया त्रिपुरारी नगर में मेडिकल कॉलेज के एक स्वास्थ्यकर्मी ने अपने सिर में तमंचे से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर, प्रशांत राज ने बुधवार को बताया कि थाना फतनपुर क्षेत्र के नारायणपुर कला निवासी 32 वर्षीय अतुल पाण्डेय मेडिकल कालेज के आईसीयू वार्ड में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात था।
मंगलवार रात उसने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया त्रिपुरारी नगर स्थित अपने आवास में अवैध 315 बोर के तमंचे से सिर में गोली मार ली। धमाके की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और पाण्डेय को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा बरामद किया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







