Responsive Scrollable Menu

Kal Ka Mausam: मकर संक्रांति पर कोहरे और सर्दी का डबल अटैक, उत्तर भारत के इन 10 राज्यों में 'कोल्ड डे' की चेतावनी

Kal Ka Mausam: देश के बड़े हिस्से में सर्द मौसम का प्रकोप जारी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आ सकती है. 15 जनवारी यानी कल मकर संक्रांति के मौके मौसम में ज्यादा फेरबदल देखने को नहीं मिलेगा. कल भी लोगों को सर्दी और कोहरे का सामना करना पड़ेगा. 

घने कोहरे की वार्निंग

मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घने कोहरे की संभावना जताई है. सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम रह सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

इन राज्यों में कोल्ड डे जैसी स्थिती

अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में गंभीर शीतलहर दर्ज की गई है.

बीते 24 घंटों का मौसम हाल

पिछले 24 घंटों में पंजाब के अधिकतर हिस्सों, हरियाणा के कई इलाकों, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई.

तापमान में कैसा रहेगा? 

देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस हरियाणा के दिसार में दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी के लिए अलर्ट

16 जनवरी 2026 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 16 से 20 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.

दक्षिण भारत में मानसून की विदाई

दक्षिण भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश के बंद होने के लिए मौसम की स्थितियां अनुकूल बन रही हैं.

आगे कैसा रहेगा मौसम? 

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. हालांकि घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी फिलहाल जारी रहेगी. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में आज तेल सस्ता हुआ या महंगा?

Continue reading on the app

ट्रंप के टैरिफ पर आज अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है फैसला, जानिए इसका क्या असर पड़ेगा

ट्रंप ने इंटरनेशनल इमर्जेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) के तहत टैरिफ लगाया है। इससे पहले अमेरिका के तीन कोर्ट्स ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ फैसला दे चुके हैं। उन्होंने अपने फैसले में कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाया है

Continue reading on the app

  Sports

नंबर 5 पर दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं केएल राहुल, 2023 से हैरान करने वाले रिकॉर्ड, दस्ताना लिखने के बाद लिखी दास्तान

kl rahul all time best at no 5: राहुल का सबसे प्रभावशाली रूप वनडे क्रिकेट में देखने को मिला है. उनका कुल रिकॉर्ड शानदार है वह 50 से अधिक की औसत से रन बनाते हैं लेकिन असली बदलाव तब आया जब उन्हें मिडिल ऑर्डर में भेजा गया.  2022 के अंत में उन्हें इस भूमिका में उतारा गया और इसके बाद राहुल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.  Wed, 14 Jan 2026 18:46:20 +0530

  Videos
See all

Saudi Arabia On Iran: Trump के खिलाफ आए ये मुस्लिम देश, ट्रंप को मुस्लिम देशों की वॉर्निंग | AajTak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:15:06+00:00

Tej Pratap Yadav Viral Video: Tejashwi Yadav के नाम पर गुस्सा गए Tej Pratap Yadav? | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:12:29+00:00

Rajasthan सरकार ने छुट्टी के दिन बेरोजगार ITI Teacher Posting का आदेश दे दिया #shorts #rajasthannews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:16:10+00:00

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 19 करोड़ का धान? #shorts #madhyapradeshnews #paddycorruption #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T13:15:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers