'अर्जुन कपूर मेरे लिए जरूरी है', एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बोलीं मलाइका अरोड़ा, मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर भी तोड़ी चुप्पी
Malaika Arora on Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने लुक्स, फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस 51 साल की उम्र में भी गजब दिखती हैं और अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचती नजर आती हैं. लेकिन इन सबके बीच मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर बात की है.
अर्जुन को लेकर क्या बोलीं मलाइका
हाल ही में नम्रता जकारिया शो में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि गुस्सा और दुख जीवन के किसी खास पड़ाव पर आते हैं और मुझे लगता है कि हर किसी के साथ ऐसा होता है. हम इंसान हैं, हम सभी गुस्से और निराशा के दौर से गुजरते हैं. ये ह्यूमन नेचर है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता ह, और सबसे फेमस कहावत है, समय सब कुछ ठीक कर देता है. यह अलग नहीं है. लेकिन, चाहे कुछ भी हो, मुझे लगता है कि अर्जुन कपूर मेरे लिए बहुत जरूरी हैं और मेरे लाइफ का एक जरूरी हिस्सा हैं.'
मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
मलाइका ने आगे कहा- 'आज के दौर में, चाहे आप छींकें या कहीं भी जाएं, कुछ भी खबर बन जाता है, हर किसी की उस तक पहुंच होती है. मेरे रिश्तों के बारे में हमेशा चर्चा होती रही है और वे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं.' मिस्ट्री मैन संग अफेयर पर मलाइका ने कहा- 'लोगों को बातें करना पसंद है. अगर आपको किसी के साथ देखा जाता है, तो आप बाहर जाती हैं और यह एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. मैं बेवजह इन बातों को हवा नहीं देना चाहती. जब भी मैं बाहर निकली हूं, चाहे वह मेरा कोई पुराना दोस्त हो, शादीशुदा दोस्त हो, मैनेजर हो या कोई भी हो, मुझे तुरंत उसके साथ जोड़ दिया जाता है.यह तो बस हंसी की बात हो गई है.'
ये भी पढ़ें- क्या सच में हुसैन उस्तरा पर बनी है शाहिद कपूर की O'Romeo? जानें गैंगस्टर की बेटी ने क्यों भेजा लीगल नोटिस
Shattila Ekadashi Vrat Katha: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए षटतिला एकादशी पर पढ़े ये व्रत कथा, हर पाप से मिलेगा छुटकारा
Shattila Ekadashi Vrat Katha: आज यानी 14 जनवरी को षटतिला एकादशी मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इस एकदाशी का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्रद्धा और विधि-विधान के साथ पूजा, व्रत और कथा का पाठ करने से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं. पंचांग के अनुसार, साल 2026 में षटतिला एकादशी का व्रत आज रखा जाएगा. मान्यता है कि अगर इस दिन व्रत रखा जाए लेकिन कथा ना सुनी जाए तो व्रत का पूरा फल प्राप्त नहीं होता. आइए जानते हैं षटतिला एकादशी की पावन कथा और इसके पीछे छिपे धार्मिक संदेश के बारे में.
षटतिला एकादशी व्रत कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, एक समय की बात है प्राचीन काल में एक ब्राह्मणी रहती थी. वह भगवान विष्णु की परम भक्त थी और बड़ी श्रद्धा से व्रत करती थी. भक्ति के प्रभाव से उसका शरीर तो शुद्ध हो गया लेकिन उसमें एक कमी थी उसने कभी अन्न का दान नहीं किया था. जब भगवान विष्णु ने परीक्षा ली तो उन्होंने सोचा कि इस ब्राह्मणी ने व्रत और तपस्या से बैंकुठ में स्थान तो ले लिया है लेकिन बिना अन्न दान के इसकी तृप्ति कैसे होगी? तब भगवान ने एक भिखारी का रूप धारण किया और ब्राह्मणी के पास भिक्षा मांगने पहुंच गए.
ब्राह्मणी ने भिक्षा में भोजन देने के बजाय, मिट्टी का एक ढेला उठाकर भगवान के पात्र में डाल दिया. भगवान वह मिट्टी लेकर स्वर्ग लौट आए. कुछ समय बाद जब ब्राह्मणी की मृत्यु हुई तो वह अपने पुण्य प्रताप से स्वर्ग जा पहुंची लेकिन वहां उसे रहने के लिए एक खाली कुटिया और खाने के लिए केवल मिट्टी ही मिली. ब्राह्मणी ने भगवान विष्णु से पूछा हे प्रभु मैंने जीवनभर आपकी तपस्या की फिर मुझे ये खाली कुटिया और भूख क्यों मिली? तब भगवान ने जवाब देते हुए कहा कि तुमने व्रत तो किए लेकिन किसी को अन्न दान नहीं दिया और मुझे में भी भिक्षा में मिट्टी दी थी. ब्राह्मणी ने जब अपनी भूल सुधारने का उपाय पूछा तब भगवान ने उसे षटतिला एकादशी का व्रत करने और तिल का दिन करने के लिए कहा. ब्राह्मणी ने विधि-विधान से यह व्रत किया और तिल का दान किया.
क्यों जरूरी है ये व्रत कथा?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, षटतिला एकादशी पर व्रत करने और कथा सुनने से संकल्प पूर्ण होता है व्यक्ति को अपने कर्मों का बोध होता है, साथ ही अहंकार, लोभ और स्वार्थ से मुक्ति मिलती है. इसीलिए कहा जाता है कि कथा के बिना षटतिला एकादशी का व्रत अधूरा है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026: सूर्य का मकर में प्रवेश आज, खिचड़ी पर्व कल मनाने की क्या है वजह? जानिए धार्मिक नियम
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























