Responsive Scrollable Menu

ईरान में हालात बेकाबू, हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को देश छोड़ने को कहा

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुके हैं. देश के कई शहरों में गोलीबारी, आगजनी और झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं. अब तक करीब 600 लोगों की मौत होने की जानकारी है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सड़कों पर तनाव है और कई इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर, सरकार के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. तेहरान समेत कई शहरों में हजारों की संख्या में सरकार समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. इसी बीच अमेरिका ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है.

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

ईरान में मौजूद अमेरिका के वर्चुअल दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि देशभर में विरोध प्रदर्शन तेजी से फैल रहे हैं और ये और हिंसक हो सकते हैं. कई जगह सड़कों को बंद कर दिया गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हैं. कई एयरलाइंस ने ईरान से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं. अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे संचार के वैकल्पिक साधनों की तैयारी रखें और सड़क मार्ग से आर्मेनिया या तुर्की के रास्ते ईरान छोड़ने की योजना बनाएं.

अमेरिका-ईरान के बीच हो सकती है वार्ता

इस बीच अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत की अटकलें भी चल रही हैं, लेकिन हालात इसके उलट नजर आ रहे हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर नए सैन्य हमले का आदेश देने के लिए भी तैयार हैं. इजरायली मीडिया का दावा है कि अमेरिकी सैन्य विमान ईरान के आसपास देखे गए हैं. इनमें बी-52 बॉम्बर्स और हवा में ईंधन भरने वाले विमान शामिल हैं, जिन्होंने कतर स्थित अमेरिकी बेस से उड़ान भरी है. हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह भी कहा है कि उन्हें ईरान की ओर से बातचीत का संदेश मिला है और सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.

ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ

तनाव बढ़ाने वाला एक और कदम उठाते हुए अमेरिका ने ईरान पर आर्थिक दबाव भी बढ़ा दिया है. अमेरिका ने ऐलान किया है कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. यह फैसला तुरंत लागू होगा. व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह आदेश अंतिम है और इसका मकसद ईरान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें- ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप का बड़ा वार, 25% टैरिफ लगाने का ऐलान

Continue reading on the app

West Bengal: निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामलों से मचा हड़कंप, केंद्र सरकार ने ममता को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस (Nipah Virus In West Bengal) के दो संदिग्ध मामले मिले हैं. गंभीर हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फौरन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन पर हालात की जानकारी लेते हुए उन्हें पूरी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने सीएम को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी तरह से सहायता देने को तैयार है. यह खबर स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद चिंताजनक है. आपको बता दें कि निपाह वायरस एक खतरनाक बीमारी है. इसके फैलने का खतरा बहुत अधिक है. ऐसे में सरकार इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है. 

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो चुकी है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले में बारासत के एक प्राइवेट अस्पताल में दो मेल नर्सों के शरीर में निपाह वायरस मिला. राज्य सरकार के अनुसार, इन दोनों संक्रमित लोगों के दूसरे राज्यों में जाने का किसी तरह का रिकॉर्ड नहीं है. हालांकि बाद में ऐसी जानकारी सामने आई है कि वे बर्दवान में गए थे. राज्य सरकार के अनुसार, अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आरंभ हो चुकी है. जिस नि​जी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, वहां की नर्सों का इलाज जारी है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि सरकार उनके इलाज में हर मुमकिन सहायता करने को तैयार है. 

संक्रमितों को दोबारा जांचा जाएगा 

ये दोनों 5 जनवरी से बीमार बताए गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल्याणी एम्स में टेस्ट के बाद इनके शरीर में निपाह का वायरस मिला. इस बाद हड़कंप मच गया. इस मामले की पूरी जानकारी राज्य और केंद्र सरकार को दी गई. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आए इन दोनों संक्रमित लोगों को दोबारा से जांचने का प्रयास होगा. बताया जा रहा है कि दोनों संक्रमित लोग राज्य के दो जिलों के निवासी हैं. अभी के लिए सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें:  'हमारे हर प्रयास में सभी का हित होता है', PM मोदी ने विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद- 2026 को किया संबोधित

Continue reading on the app

  Sports

अनाया बांगर को मिला नया वर्कआउट पार्टनर! जिम में किसके साथ बहा रहीं पसीना?

Anaya Banger Gym Video: अनाया बांगर को मिला नया वर्कआउट पार्टनर! जिम में किसके साथ बहा रहीं पसीना? Tue, 13 Jan 2026 11:25:31 +0530

  Videos
See all

Hindi News LIVE | सुबह की बड़ी खबरें | Bengal Elections 2026 | Breaking News |Live TV | World War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T07:09:35+00:00

Nitin Nabin: नितिन नबीन के BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की तारीख तय | BJP President | PM Modi | Shah #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T07:12:01+00:00

Maharashtra के Palghar में रेयान स्कूल के अंदर उमड़ रही Bangladesh से मोहब्बत I Ryan School #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T07:10:00+00:00

Rampur: बजरंगदल कार्यकर्ता बताकर Police को धमकाने वाले शख्स का Video Viral #shortsvideo #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T07:10:52+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers