West Bengal: निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामलों से मचा हड़कंप, केंद्र सरकार ने ममता को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा
पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस (Nipah Virus In West Bengal) के दो संदिग्ध मामले मिले हैं. गंभीर हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फौरन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन पर हालात की जानकारी लेते हुए उन्हें पूरी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने सीएम को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी तरह से सहायता देने को तैयार है. यह खबर स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद चिंताजनक है. आपको बता दें कि निपाह वायरस एक खतरनाक बीमारी है. इसके फैलने का खतरा बहुत अधिक है. ऐसे में सरकार इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
"Coordinated action initiated to contain outbreak:" Union Health Minister Nadda on Nipah virus cases in West Bengal
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2026
Read @ANI Story I https://t.co/y1yeBxzmMj#JPNadda #WestBengal #NipahVirus pic.twitter.com/Q98MAw7Lc3
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो चुकी है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले में बारासत के एक प्राइवेट अस्पताल में दो मेल नर्सों के शरीर में निपाह वायरस मिला. राज्य सरकार के अनुसार, इन दोनों संक्रमित लोगों के दूसरे राज्यों में जाने का किसी तरह का रिकॉर्ड नहीं है. हालांकि बाद में ऐसी जानकारी सामने आई है कि वे बर्दवान में गए थे. राज्य सरकार के अनुसार, अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आरंभ हो चुकी है. जिस निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, वहां की नर्सों का इलाज जारी है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि सरकार उनके इलाज में हर मुमकिन सहायता करने को तैयार है.
संक्रमितों को दोबारा जांचा जाएगा
ये दोनों 5 जनवरी से बीमार बताए गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल्याणी एम्स में टेस्ट के बाद इनके शरीर में निपाह का वायरस मिला. इस बाद हड़कंप मच गया. इस मामले की पूरी जानकारी राज्य और केंद्र सरकार को दी गई. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आए इन दोनों संक्रमित लोगों को दोबारा से जांचने का प्रयास होगा. बताया जा रहा है कि दोनों संक्रमित लोग राज्य के दो जिलों के निवासी हैं. अभी के लिए सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'हमारे हर प्रयास में सभी का हित होता है', PM मोदी ने विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद- 2026 को किया संबोधित
IND VS NZ: आयुष बडोनी को टीम में जरूर मिली एंट्री, मगर प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर को ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बाद भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में आयुष बडोनी को टीम में शामिल कर लिया है. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि बडोनी को अपनी बारी का इंतजार करना होगा और आते ही उन्हें अंतिम-11 में मौका मिलना मुश्किल है. तो सवाल उठता है कि फिर सुंदर को प्लेइंग-11 में कौन रिप्लेस करेगा.
BCCI कर चुकी है रिप्लेसमेंट का ऐलान
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में वॉशिगंटन सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या आई थी. तकलीफ इतनी के कारण उन्होंने 5 ओवर बॉलिंग करके मैदान छोड़ दिया था. हालांकि, जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 7 रन बनाए. मगर, फिर बीसीसीआई ने बताया कि साइड स्ट्रेन के कारण वह वनडे सीरीज से रूल्ड आउट हो गए हैं. साथ ही बोर्ड ने उनके रिप्लसमेंट के रूप में आयुष बडोनी को पहली बार टीम में शामिल किया.
???? News ????
— BCCI (@BCCI) January 12, 2026
Washington Sundar ruled out of #INDvNZ ODI series; Ayush Badoni receives maiden call-up.
Details ▶️ https://t.co/ktIeMig1sr #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
प्लेइंग-11 में कौन करेगा वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस?
26 साल के आयुष बडोनी को भारतीय टीम में एंट्री तो मिल गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें खेलने के लिए अभी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है. रेड्डी स्क्वाड का हिस्सा तो हैं, मगर अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका है. हालांकि, इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 27 रन बनाए. एक बार वह 19 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे.
ऐसी हो सकती है दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगी आखिरी मैच
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















