Responsive Scrollable Menu

'बांग्लादेश ने फैलाया झूठ...', T20 वर्ल्ड कप में सुरक्षा दावों पर ICC ने BCB जमकर लताड़ा

बांग्लादेश के खेल एडवाइजर आसिफ नजरुल ने सोमवार को दावा किया था कि, BCB को आईसीसी की सुरक्षा टीम की ओर से एक पत्र मिला है, जिसमें ये कहा गया कि पुरुष क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। हालांकि ICC ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

Continue reading on the app

जब अंतरिक्ष में गूंजा 'सारे जहां से अच्छा' : राकेश शर्मा की वो जादुई दास्तान, जिसने भारत को अंतरिक्ष में दिलाई पहचान

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएएनएस)। ऊपर से भारत कैसा दिखता है आपको... तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का यह सवाल जब सोवियत अंतरिक्ष स्टेशन सैल्यूट-7 पहुंचा, तो एक पल के लिए सन्नाटा छा गया। फिर एक शांत लेकिन आत्मविश्वास से भरी आवाज गूंजी, सारे जहां से अच्छा।

3 अप्रैल 1984 की वह शाम सिर्फ एक मिशन की सफलता नहीं थी, बल्कि 70 करोड़ भारतीयों के गर्व की हुंकार थी। विंग कमांडर (तब स्क्वाड्रन लीडर) राकेश शर्मा ने जब सोयूज टी-11 के जरिए अंतरिक्ष की दहलीज लांघी, तो वह सिर्फ एक पायलट नहीं, बल्कि करोड़ों सपनों के दूत बन गए थे।

13 जनवरी 1949 को पंजाब के पटियाला में जन्मे राकेश शर्मा के लिए आसमान कभी भी अजनबी नहीं रहा। हैदराबाद की गलियों में बड़े होते हुए उन्होंने जो सपने देखे, उन्हें 1966 में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में प्रवेश के साथ पंख मिल गए। उनकी असली परीक्षा 1971 के युद्ध में हुई, जहां एक युवा पायलट के तौर पर उन्होंने मिग-21 उड़ाते हुए 21 खतरनाक मिशनों को अंजाम दिया। यह वही फौलादी इरादे थे, जिन्होंने उन्हें बाद में 150 कद्दावर पायलटों की भीड़ में अंतरिक्ष यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बनाया।

अंतरिक्ष यात्री बनना सिर्फ एक रोमांचक अनुभव नहीं, बल्कि खुद को गलाने जैसी प्रक्रिया थी। जब 1982 में उनका चयन हुआ, तो उन्हें मॉस्को के पास स्टार सिटी भेजा गया। वहां का प्रशिक्षण किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं था।

उन्हें मात्र दो महीने में रूसी भाषा सीखनी थी, क्योंकि अंतरिक्ष यान के सारे मैनुअल रूसी में थे। बैंगलोर में उन्हें 72 घंटों तक एक बंद कमरे में अकेला रखा गया, ताकि यह जांचा जा सके कि वे अंतरिक्ष के अकेलेपन को झेल सकते हैं या नहीं। सेंट्रीफ्यूज मशीनों में उनके शरीर पर गुरुत्वाकर्षण का इतना दबाव डाला जाता था कि सांस लेना भी दूभर हो जाता था। लेकिन राकेश शर्मा अडिग थे। उनके साथ बैकअप के तौर पर विंग कमांडर रवीश मल्होत्रा भी थे, जो अंतिम समय तक उनके साथ साए की तरह डटे रहे।

3 अप्रैल 1984 को बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से जब सोयूज-यू रॉकेट ने उड़ान भरी, तो भारत दुनिया का 14वां देश बन गया जिसने अपना मानव अंतरिक्ष में भेजा था। राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए।

राकेश शर्मा का मिशन सामरिक रूप से भी महत्वपूर्ण था। टेरा नामक सुदूर संवेदन प्रयोग के तहत उन्होंने अंतरिक्ष से भारत की ऐसी तस्वीरें लीं, जिन्होंने देश का नक्शा बदलने में मदद की। हिमालय में छिपे जल संसाधनों से लेकर वनों के घनत्व तक, उनकी ली गई तस्वीरों ने भारत के कई वर्षों के हवाई सर्वे का काम कुछ घंटों में कर दिया।

आज जब भारत अपने स्वदेशी गगनयान मिशन की तैयारी कर रहा है, तो 77 वर्षीय राकेश शर्मा उसके सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं। हाल ही में जब ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का चयन एक्सियम-4 मिशन के लिए हुआ, तो राकेश शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह उनके लिए डेजा-वू (पुरानी यादों का ताजा होना) जैसा है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

4, 6, 4, 6, 6, 4… एक ओवर में 32 रन और सबसे तेज अर्धशतक, इस बल्लेबाज के सामने कांपे बॉलर

WPL के पिछले 3 सीजन से जिस टीम की ओर से ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने कुछ विस्फोटक पारियां खेली थीं, इस बार नई टीम के लिए खेलते हुए अपनी पुरानी टीम को ही निशाना बनाया. इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर ही टीम के आधे से ज्यादा रन बना दिए. Tue, 13 Jan 2026 00:18:04 +0530

  Videos
See all

Noida में Under-Construction Building ढही | #shorts #shortvideo #upnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T23:34:11+00:00

Solan Fire Tragedy | आग में फंसे 9 लोगों को बचाने के लिए Rescue Operation तेज | Himachal Pradesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T23:52:29+00:00

PM In Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026: PM Modi ने Bhagwan Hanuman को लेकर कही ये बड़ी बात #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T00:06:22+00:00

PM Kisan Samman Nidhi Installment: सरकार का बड़ा फैसला, किसानों के खाते में धड़ाधड़ पैसे! | Farmer #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T00:00:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers