हरियाणा के कर्नल की पत्नी से मिले एक्टर वरुण धवन:बार्डर-2 में होशियार सिंह का रोल निभा रहे, रिलीज होने से पहले आशीर्वाद लिया
बार्डर-2 फिल्म में परमवीर चक्र से सम्मानित सोनीपत के दिवंगत कर्नल होशियार सिंह की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कर्नल की पत्नी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान वरुण धवन ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और दोनों ने फिल्म के बारे में बातचीत भी की। वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में, अभिनेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ने वाले एक वीर भारतीय सेना अधिकारी और परमवीर चक्र (पीवीसी) से सम्मानित थे। प्री-रिलीज इवेंट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कर्नल होशियार सिंह दहिया की पत्नी धन्नो देवी वरुण को आशीर्वाद देती और मुस्कुराते हुए उनकी तारीफ करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, "तुमने बहुत बढ़िया किया है। बहुत बढ़िया, शाबाश! फिल्म बहुत अच्छी चलेगी।" वरुण झुके और धन्यवाद कहा। 22 सेकेंड के इस वीडियो में वरुण धवन हाथ जोड़कर खड़े नजर आए। बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस के वीकेंड से ठीक पहले यानी 23 जनवरी को रिलीज होगी। 4 पॉइंट में पढ़िए, सोनीपत के कर्नल दहिया का जीवन...
ब्रेकअप के दावे के बीच तारा सुतारिया की पहली पोस्ट:सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का पोस्टर किया शेयर
वीर पहाड़िया से ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच तारा सुतारिया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। तारा ने एक्टर यश के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और बताया कि इसके टीजर को 24 घंटे में सभी प्लेटफॉर्म पर कुल मिलाकर 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। पोस्टर में लाल रंग का बैकग्राउंड है। इसमें यश हाथ में राइफल पकड़े नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, शनिवार को वीर को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया। वह अपने भाई शिखर पहाड़िया और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ नजर आए थे। दरअसल, हाल ही में वेबसाइट फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, ब्रेकअप की वजह क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है। तारा और वीर, दोनों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। तारा और वीर की डेटिंग की शुरुआत साल 2025 की शुरुआत में हुई थी। दोनों को कई बार निजी जगहों पर साथ देखा गया था। इसके बाद उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। मार्च 2025 में दोनों ने एक फैशन इवेंट में साथ शिरकत की थी। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के मौके पर भी दोनों साथ नजर आए थे। तारा और वीर दोनों चर्चा में थे हाल ही में तारा और वीर दोनों चर्चा में थे। दरअसल, दिसंबर 2025 के अंत में मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के एक कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में तारा स्टेज पर सिंगर के साथ नजर आई थीं। तारा और एपी ने कॉन्सर्ट में साथ परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस किया था। इसी कॉन्सर्ट में दर्शकों में मौजूद वीर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर असहज दिखाया गया था। हालांकि, इस वीडियो को लेकर तारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था कि झूठी बातें और पेड पीआर से सच नहीं बदलता। वीर ने भी इन दावों को खारिज करते हुए साफ किया था कि वायरल वीडियो में उनका जो रिएक्शन दिखाया गया है, वह उस गाने (थोड़ी सी दारू) के समय का नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका रिएक्शन किसी और गाने के दौरान का था, जिसे गलत तरीके से एडिट कर वायरल किया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तारा जल्द ही फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। फिल्म में यश, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी भी हैं। फिल्म 19 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, वीर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर अजमादा बोप्पैया देवैया की भूमिका निभाई। फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















