Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट
विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और अमेरिकी शुल्क बढ़ने को लेकर चिंताओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में मामूली उछाल के बाद 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 78.84 अंक टूटकर 84,102.12 अंक पर और 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 21.50 अंक टूटकर 25,850.85 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा और ट्रेंट के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि इटर्नल, एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एशियन पेंट्स के शेयर में तेजी रही।
बीएसई सेंसेक्स पिछले चार सत्र में 1,581.05 अंक या 1.84 प्रतिशत और निफ्टी 451.7 अंक या 1.71 प्रतिशत टूटा है। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा जबकि हांगकांग के हैंग सेंग में गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.32 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,367.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,701.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Share Market Down: शेयर बाजार इन 5 कारणों से लुढ़का, सेंसेक्स दिन के हाई से 500 अंक टूटा, निफ्टी 25,800 के नीचे
Gold-Silver Prices: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार 9 जनवरी को गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और सुरक्षित निवेश की मांग में आई थोड़ी कमी के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में दबाव दिखा। बाजार आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सोना करीब ₹1.37 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी की कीमत लगभग ₹2.42 लाख प्रति किलो पर रही
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
Moneycontrol


















