Jharkhand के गढ़वा में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
झारखंड के गढ़वा जिले के बेल चंपा इलाके में रविवार देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गढ़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा, “गैस कटर का इस्तेमाल करके चारों शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई।”
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चारों मृतक पलामू जिले के पांडू और विश्रामपुर थाना क्षेत्रों के निवासी थे।
घटना के समय वे श्री वंशीधर नगर के बिलासपुर गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नरेन्द्र कुमार पासवान (30), जितेंद्र कुमार पासवान (28), बादल पासवान (18) और विक्की पासवान (18) के रूप में हुई है।
Balrampur में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में ग्राम प्रधान गिरफ्तार
बलरामपुर जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय ने बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सिसवा ग्राम प्रधान आमिर का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें वह हिन्दू त्योहारों एवं धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
एएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य की तलाश की जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







