CES 2026 में आई पहली AI 'गर्लफ्रेंड' रोबोट:बातचीत करेगी और पुरानी बातें भी याद रखेगी, शुरुआती कीमत ₹3.30 लाख; 2027 में डिलीवरी
लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में एडल्ट टेक कंपनी 'लोवेंस' ने दुनिया की पहली ऐसी ह्युमनॉइड डॉल पेश की है, जो न सिर्फ दिखने में असली इंसान जैसी है, बल्कि इसमें दिमाग और याददाश्त (Memory) भी है। इसका नाम एमिली है। कंपनी का दावा है कि यह रोबोट समय के साथ आपकी पसंद-नापसंद को याद रखेगी और आपसे किसी पुरानी बात का संदर्भ लेकर बातचीत भी कर सकेगी। यह एक तरह की सेक्स टॉय है, कंपनी ने इसे 'गर्लफ्रेंड सर्विस' के तौर पर पेश किया गया है। कीमत और अवेलेबलिटी: ₹16,000 देकर रिजर्व कर सकते हैं एमिली की कीमत कस्टमाइजेशन के आधार पर $4,000 से $8,000 (करीब 3.30 लाख से 6.60 लाख रुपए) के बीच होगी। कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे रिजर्व करने के लिए $200 (करीब ₹16,500) की फीस देनी होगी। इसकी डिलीवरी साल 2027 से शुरू होने की उम्मीद है। एमिली रोबोट: सिलिकॉन बॉडी और बोलने वाला चेहरा एमिली एक लाइफ-साइज रोबोट है, जिसकी बाहरी बॉडी को असली स्किन जैसा अहसास देने के लिए सिलिकॉन से बनाया गया है। इसके अंदर एक लचीला ढांचा (Skeleton) है, जिससे इसके अंगों को मोड़ा जा सकता है। इसमें चेहरे के हाव-भाव और बोलने के लिए मुंह की मूवमेंट भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसका हार्डवेयर तो सिर्फ एक हिस्सा है, असली जादू इसके 'इमोशनल सॉफ्टवेयर' में है। यह रोबोट आपसे बातें करते समय आपके मूड को समझने की कोशिश करती है। याददाश्त वाली पहली रोबोट: पिछली बातें भूलती नहीं 'एमिली' अब तक के एडल्ट रोबोट्स सिर्फ रटे-रटाए जवाब देते थे, लेकिन एमिली अलग है। इसमें मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। अकेलापन दूर करने और कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद मिलेगी लोवेंस ने इस प्रोडक्ट को सिर्फ एक सेक्स टॉय के रूप में नहीं, बल्कि एक 'साथी' के रूप में पेश किया है। कंपनी के अनुसार, एमिली उन लोगों की मदद कर सकती है, जो अकेलापन महसूस करते हैं या जिन्हें समाज में बातचीत करने में झिझक होती है। कंपनी का कहना है कि यह एक 'जजमेंट-फ्री' रिश्ता है, जहां यूजर बिना किसी डर के अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकता है और अपना कॉन्फिडेंस बढ़ा सकता है। बढ़ता कॉम्पिटिशन: पिछले साल आई थी 'आरिया' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब स्क्रीन से निकलकर शरीर ले रही है। पिछले साल CES 2025 में 'आरिया' (Aria) नाम की ह्युमनॉइड रोबोट दिखाई दी थी, जो एमिली से ज्यादा एडवांस थी। उसकी कंपनी 'रियलपोटिक्स' अब ऐसे रोबोट बना रही है जिनका इस्तेमाल केवल पर्सनल लाइफ में ही नहीं, बल्कि हेल्थकेयर और कॉर्पोरेट सर्विसेज में भी किया जा सके। एमिली का आना यह दिखाता है कि भविष्य में इंसान और रोबोट के बीच का फर्क और कम होने वाला है।
करेंट अफेयर्स 9 जनवरी:'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' शुरू; पर्यावरणविद् माधव गाडगिल का निधन, 35 NBFCs के रजिस्ट्रेशन कैंसिल
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 आज शुरू होगा। RBI ने 35 नॉन बैंकिंग कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए। चैम्पियंस ऑफ द अर्थ माधव गाडगिल का निधन हुआ। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 आज होगा 9 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 आयोजित किया जाएगा। 2. RBI ने 35 NBFCs के रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए भारतीय रिजर्व बैंक ने 7 जनवरी 35 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए हैं। 3. संचार मंत्रालय ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के साथ MoU साइन किया संचार मंत्रालय ने 7 जनवरी को नई दिल्ली में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ दो समझौता ज्ञापन (MoUs) साइन किए। 4. ISRO अगले हफ्ते PSLV-C62 सैटेलाइट लॉन्च करेगा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO 2026 में PSLV-C62 सैटेलाइट लांच करेगा। निधन (DEATH) 5. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कवीन्द्र पुरकायस्थ का निधन पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कवीन्द्र पुरकायस्थ का 8 जनवरी को निधन हो गया। वे 94 साल के थे। 6. पर्यावरणविद माधव गाडगिल का निधन पर्यावरणविद माधव गाडगिल का 7 जनवरी को निधन हो गया। वे 82 साल के थे। वो भारत के एक बड़े इकोलॉजिस्ट थे। 7. वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 7 जनवरी को निधन हो गया। वे 49 साल के थे और अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे। आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 9 जनवरी का इतिहास: ये खबर भी पढ़ें ...... करेंट अफेयर्स 8 जनवरी: मराठी फिल्म ‘दशावतार’ ऑस्कर कंटेन्शन लिस्ट में शामिल, इंडियन रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिफाइड रेल सिस्टम बना इंडियन रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिफाइड रेल सिस्टम बना। हंगेरियन फिल्म मेकर बेला टेरा का निधन हुआ। INS चिल्का की 25वीं पासिंग आउट परेड आज। पूरी खबर पढ़ें...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 





















