School Holiday: स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी, डीएम का आदेश जारी, जानें यूपी के किस जिले में कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
उत्तर प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। गिरते तापमान और घने कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने एक बार फिर कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां आगे बढ़ा दी हैं। यह निर्देश सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होंगे। हालांकि शिक्षक स्कूल …
‘जिंदगी का सर्कल पूरा हो गया’:कटरीना-विक्की के बेटे विहान के नाम का फिल्म उरी से कनेक्शन जुड़ने पर डायरेक्टर आदित्य धर ने किया रिएक्ट
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बुधवार को अपने बेटे के जन्म के दो महीने पूरे होने पर उसका नाम रिवील किया। कपल ने अपने बेटे का नाम विहान रखा है। खास बात यह है कि विक्की ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था। इसे महज संयोग माना जा सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग विक्की के बेटे के नाम और फिल्म में उनके रोल के कनेक्शन को लेकर चर्चा करने लगे हैं। वहीं, फिल्म उरी के डायरेक्टर आदित्य धर ने बेबी के नाम के उरी कनेक्शन पर रिएक्शन दिया। उन्होंने विक्की और कटरीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत-बहुत बधाई। स्क्रीन पर मेरे विक्कू यानी मेजर विहान शेरगिल को जीवंत करने से लेकर अब छोटे विहान को गोद में लेने तक, जिंदगी ने पूरा चक्कर पूरा कर लिया है। आप तीनों को मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। आप दोनों शानदार माता-पिता बनेंगे।” बता दें कि कटरीना और विक्की पिछले साल सात नवंबर को पेरेंट्स बने थे। बुधवार यानी 7 जनवरी को कपल ने बेटे के जन्म के दो महीने पूरे होने पर उसका नाम रिवील किया। कटरीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी, विक्की और बेटे के हाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'हमारी रोशनी की किरण...विहान कौशल। हमारी प्रार्थनाएं सुनी गईं। जीवन खूबसूरत है। पल भर में हमारी दुनिया बदल गई। शब्दों से परे आभार।' कपल के इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री और फैंस समेत कई लोगों ने बधाई दी। ऋतिक रोशन ने लिखा- 'गॉड ब्लेस। वेलकम विहान। शानदार खबर। बधाई और प्यार।' वहीं, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, ऋचा चड्ढा, दिया मिर्जा, अदिति राव हैदरी ने हार्ट और ईवल आई इमोजी के साथ प्यार जताया है। इसके अलावा राजकुमार राव, रितेश देशमुख, आलिया भट्ट और केके मेनन समेत कई सेलेब्स ने पोस्ट पर रिएक्ट किया। शादी के चार साल बाद पेरेंट्स बना कपल इससे पहले सात नवंबर को विक्की कौशल और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनको एक बेटा हुआ है। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा था- 'हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की' बता दें कि कटरीना कैफ ने पिछले साल 23 सितंबर के महीने में मां बनने की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कटरीना ने लिखा था- 'हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।' विक्की और कटरीना ने 2021 में की थी शादी विक्की कौशल और कटरीना कैफ लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने राजस्थान के माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत, जयमाला और सात फेरे सहित सभी पारंपरिक रीति-रिवाज शामिल थे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Mp Breaking News














.jpg)









