Kerala : कासरगोड जिला अदालत को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही खाली कराया गया परिसर
केरल के कासरगोड जिला अदालत परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार सुबह अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस के अनुसार, यह धमकी सुबह करीब 11 बजे अदालत की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई थी।
मुख्य कार्रवाई:
परिसर खाली कराया गया: ईमेल मिलते ही सुरक्षा के लिहाज से तुरंत पूरी अदालत को खाली करा लिया गया और कामकाज रोक दिया गया।
सघन तलाशी अभियान: पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजा गया।
अब तक का अपडेट: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूरे परिसर की गहनता से तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
खबर विस्तार से
केरल की कासरगोड जिला अदालत में बृहस्पतिवार को बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर को खाली कराकर तलाशी ली गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि धमकी पूर्वाह्न करीब 11 बजे जिला अदालत के आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “तुरंत बम निरोधक दस्ते को निरीक्षण के लिए भेजा गया और अदालत परिसर को खाली करा दिया गया। अब तक कुछ भी नहीं मिला है।”
इसे भी पढ़ें: Assam Elections के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी, DK Shivakumar और Bhupesh Baghel को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख ने निर्देश दिया है कि अगर धमकी झूठी पाई जाती है तो मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाए। अदालत परिसर खाली कराए जाने के बाद बाहर खड़े एक वकील ने एक टीवी चैनल को बताया कि ईमेल तमिलनाडु से आया था।
इसे भी पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha में Atishi Vs Kapil Mishra, 'फर्जी वीडियो' पर इस्तीफे की मांग को लेकर भारी हंगामा
वकील ने बताया कि पुलिस ने सभी को अदालत परिसर खाली करने के लिए कहा है और तलाशी ली जा रही है। पिछले साल, राज्य में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और यहां तक कि हवाई अड्डों को भी ईमेल के माध्यम से बम रखे होने की कई धमकियां मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली थीं।
Maharashtra civic polls LIVE: Election Campaign में चढ़ा सियासी पारा, वार-पलटवार के बीच पार्टियों का जोरदार प्रचार
महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार अभियान तेज़ हो गया है और राज्य भर में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। प्रमुख निकायो में वर्चस्व के लिए प्रमुख दल आपस में भिड़ रहे हैं, जिससे आरोप-प्रत्यारोप, जवाबी हमले और त्वरित रणनीतिक चालों से माहौल और भी गरमा गया है। भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने अपनी तैयारियों में तेज़ी ला दी है और अपनी चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इस बीच, चुनाव आयोग ने सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए रसद और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में तेज़ी दिखाई है। राज्य में नगर निगम चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi



















