Maharashtra civic polls LIVE: Election Campaign में चढ़ा सियासी पारा, वार-पलटवार के बीच पार्टियों का जोरदार प्रचार
महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार अभियान तेज़ हो गया है और राज्य भर में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। प्रमुख निकायो में वर्चस्व के लिए प्रमुख दल आपस में भिड़ रहे हैं, जिससे आरोप-प्रत्यारोप, जवाबी हमले और त्वरित रणनीतिक चालों से माहौल और भी गरमा गया है। भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने अपनी तैयारियों में तेज़ी ला दी है और अपनी चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इस बीच, चुनाव आयोग ने सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए रसद और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में तेज़ी दिखाई है। राज्य में नगर निगम चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
Muzaffarnagar में ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत, छह घायल
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र में काकड़ा गांव के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक टैम्पो को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन महिलाओं समेत छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई जब ये लोग मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना कस्बे की ओर टैम्पो में लौट रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान गुलशन (40) और आशिफा (10) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















