कृषक कल्याण वर्ष 2026 का शुभारंभ करेंगे सीएम डॉ मोहन यादव, भोपाल में रविवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम
मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 को कृषक कल्याण वर्ष मनाने का निर्णय लिया है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई ये घोषणा 11 जनवरी को पूरी होने जा रही है। प्रदेश में कृषक कल्याण वर्ष 2026 का शुभारंभ जंबूरी मैदान भोपाल में दोपहर एक बजे होगा। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोकता बायपास …
TMC कार्यकर्ताओं ने सुवेंदु अधिकारी की गाड़ी को घेरा:नारेबाजी की; भाजपा नेता ने हमला करने का आरोप लगाया, पुलिस स्टेशन में धरने पर बैठे
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की गाड़ी का घेराव किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि शुभेंदु अधिकारी ने ही X पर शेयर किया है। सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। सुवेंदु ने कहा- मैं शनिवार रात करीब 8:20 बजे पुरुलिया से लौट रहा था, इस दौरान पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड इलाके में TMC कार्यकर्ताओं ने मुझ पर हमला किया गया। उन्होंने हमलावरों को सत्ताधारी दल के संरक्षण में काम करने वाले लोग बताया और चंद्रकोना पुलिस स्टेशन के अंदर धरने पर बैठ गए। सुवेंदु ने कहा कि हमले के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। सुवेंदु ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया- सुवेंदु पुलिस स्टेशन के अंदर धरने पर बैठे सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना को सिर्फ खुद पर नहीं, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में विपक्ष की आवाज पर हमला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में हिंसा और डर का माहौल बनाया जा रहा है और राजनीतिक विरोध को दबाने की कोशिश हो रही है। हमले के बाद सुवेंदु अधिकारी चंद्रकोना पुलिस स्टेशन के अंदर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक जवाबदेही तय नहीं होती, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे। 9 जनवरीः सुवेंदु अधिकारी का ममता को नोटिस इससे पहले सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कानूनी नोटिस भेजा था। इसमें ममता से 72 घंटे के भीतर अपने दावों के सबूत मांगे। सुवेंदु ने कहा कि ऐसा न करने पर वे ममता के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। दरअसल, ममता ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं। कोयला घोटाले का पैसा सुवेंदु के जरिए शाह तक जाता है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में 8 जनवरी को I-PAC कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के विरोध में एक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां की थीं। CM ममता बनर्जी ने ईडी पर दो FIR भी दर्ज कराई है। उन्होंने कोलकाता में मार्च भी निकाला। इसी दौरान बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव हैं। पूरी खबर पढ़ें… ------------------- ये खबर भी पढ़ें… ममता का दावा- SIR के कारण राज्य में 77 मौतें:4 सुसाइड अटेम्प्ट भी, अमर्त्य सेन-मोहम्मद शमी को भी परेशान किया गया; EC को लेकर लिखा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को 2 पेज का लेटर लिखा। इसमें राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर आम नागरिकों को लगातार परेशान करने का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ें…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Mp Breaking News




















