इजराइल ने कनाडाई सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को वेस्ट बैंक में प्रवेश से रोक दिया. सांसदों ने बॉर्डर पर धक्कामुक्की होने का आरोप लगाया. यह डेलिगेशन विस्थापित फिलिस्तीनियों से मिलने गया था. कनाडा सरकार ने इजराइल के इस रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है.
पीएम मोदी 7 साल बाद ओमान के दौरे पर हैं. वह फरवरी, 2018 में मिडिल ईस्ट के इस मुल्क पहुंचे थे. भारत और ओमान के संबंध मजबूत रहे हैं. ओमान पहला खाड़ी देश है जिसके साथ भारत की तीनों सेनाएं संयुक्त अभ्यास करती हैं.
PSL-IPL: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में इस बार वो खिलाड़ी भी बिके हैं, जो पिछले सीजन पाकिस्तान की T20 लीग का हिस्सा रहे थे. इसी वजह से अब वो PSL के अगले सीजन में भी खेलते नहीं दिखेंगे. Wed, 17 Dec 2025 14:38:33 +0530