Responsive Scrollable Menu

राजस्थान में गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर समेत 2 की मौत:3 किलोमीटर दूर तक एक-दूसरे पर गोलियां चलाते रहे, भीड़ ने 2 बदमाशों को पकड़कर पीटा

राजस्थान के झुंझुनूं में हुई गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर समेत 2 बदमाशों की मौत हो गई। गैंगवार नवलगढ़ के गोठड़ा थाना क्षेत्र के खिरोड़ की शुक्रवार सुबह 9 बजे है। भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने बताया गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनिल सुंडा की मौत हो गई। ग्रामीणों ने कहा- शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे रविंद्र कटेवा (गोठड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर) कैमरी की ढाणी स्थित अपने मकान पर था। सुनील सुंडा निवासी ढाका की ढाणी भी रविंद्र के साथ था। इस दौरान मकान में एक स्विफ्ट कार आकर रुकी। नीचे झुककर रविंद्र कटेवा ने बचाई जान कार में रानोली थाने का पलसाना निवासी हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी अपने तीन और साथियों के साथ पहुंचा। उसने आते ही हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा पर फायरिंग की। रविंद्र कटेवा नीचे झुक गया और बच गया। फायरिंग के बाद कृष्णकांत और उसके साथी मौके से भागने लगे और गाड़ी में बैठ गए। सुनिल ने पकड़ा तो गोली मारी इसी दौरान सुनिल सुंडा ने कृष्णकांत की गाड़ी का स्टेयरिंग पकड़ लिया और उसे भागने से रोकने लगा। कृष्णकांत और उसके साथियों ने सुनिल पर फायरिंग कर डाली। जिससे वह घायल हो गया और कृष्णकांत उसके साथी मौके से भाग गए। कच्चे रास्ते पर भागे आरोपी ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी गाड़ी से मुख्य रास्ते की बजाय हड़बड़ाहट में कच्चे रास्ते पर चले गए। आगे कृष्णकांत और उसके साथियों को भागने का रास्ता नहीं मिला, तो सभी ने गाड़ी छोड़ी और पैदल ही भागने लगे। 3 किमी दूर तुर्काणी जोहड़ी के पास रविंद्र कटेवा और उसके साथियों ने कृष्णकांत को घेर लिया। जहां पर फायरिंग हुई। मौके पर कृष्णकांत की लाश मिली है। घटना के बाद से हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा भी फरार है। एसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की सूचना पर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, गोठड़ा सीआई धर्मेंद्र मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। जिन्होंने कृष्णकांत के शव को कब्जे में ले लिया है। जिसकी मौत गोली लगने से हुई है। वहीं, घायल सुनिल सुंडा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मामले में अभी साफ नहीं हो पाया है कि रविंद्र कटेवा की दुश्मनी कृष्णकांत से थी या कृष्णकांत रविंद्र कटेवा को मारने के लिए सुपारी लेकर पहुंचा था। इन सब बातों की पुलिस जांच कर रही है। दो बदमाश पिंटू और राजेंद्र हटवास को भागते वक्त स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था और पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सीकर लाया गया है। पुलिस ने उन्हें राउंडअप कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जमीनों पर कब्जा करती है गैंग रविन्द्र कटेवा की गैंग का नाम 0056 है। इसे RK ग्रुप भी कहते हैं। यह जमीनों पर कब्जा करता है। गैंगवार से जुड़ी तस्वीरें...

Continue reading on the app

एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 17 को हनुमानगढ़ में महापंचायत:किसान नेता राकेश टिकैत आएंगे, राजस्थान में बवाल के बाद चौथे दिन भी इंटरनेट बंद

राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित टिब्बी (राठीखेड़ा) में आंदोलन की आग ठंडी नहीं हो रही। ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री का विरोध जारी है। चौथे दिन (शुक्रवार) भी टिब्बी में इंटरनेट बंद है। किसान नेता जगजीत सिंह जग्गी ने बताया- अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त मोर्चे के बैनर तले एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 17 दिसंबर को महापंचायत होगी। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित पंजाब, हरियाणा, यूपी से तमाम बड़े नेता आएंगे। शुक्रवार को टिब्बी स्थित गुरुद्वारे में दोपहर 2 बजे कोर कमेटी के सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई है। किसानों ने कहा- जब तक हनुमानगढ़ के कलेक्टर-एसपी का तबादला नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन से वार्ता नहीं करेंगे। उपद्रव मामले में 107 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 40 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। अब जानते हैं आखिर 10 दिसंबर को क्या हुआ था? 10 दिसंबर (बुधवार) को किसानों ने जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी थी। अंदर घुसे प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस में भी आग लगा दी थी। इस बीच पुलिस-किसानों में जमकर पत्थरबाजी हुई। बवाल में कांग्रेस विधायक सहित 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कुछ घायल टिब्बी के गुरुद्वारे में ही रुके हैं। फैक्ट्री के आसपास रहने वाले करीब 30 परिवार घर छोड़कर भाग गए हैं। एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध को लेकर कहां भिड़े किसान और पुलिस.... क्या है पूरा मामला? किसान नेता बोले- ...नहीं तो पुलिस लाशें बिछा देती:राजस्थान में एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध, किसानों से दो दौर की वार्ता विफल 'पुलिसवालों ने बच्चों की हड्डियां तोड़ीं, डरा रहे:हनुमानगढ़ के किसानों का आरोप- कंपनी धोखेबाज; कलेक्टर- फैक्ट्री की परमिशन के बारे में जानकारी नहीं पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...

Continue reading on the app

  Sports

T20 Double Hundred: 23 छक्के जड़कर ठोका दोहरा शतक, T20 मैच में इस बल्लेबाज ने मचा दिया कोहराम

टी20 क्रिकेट में शतक बनाना ही अपने आप में बड़ी बात होती है, चाहे मुकाबला किसी भी लेवल पर खेला जा रहा हो. दोहरा शतक तो असंभव सा ही लगता है. मगर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने इसे संभव कर दिखाया. Fri, 12 Dec 2025 17:42:43 +0530

  Videos
See all

Parliament Winter Session 2025 : Parliament Attack 2001 के 24 साल कल होंगे पूरे |Hindi News Live #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T12:19:58+00:00

बीच डिबेट में PAK पत्रकार ने ही खोल दी पाकिस्तानी की पोल! | Rashtravad | Pakistan | Debate #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T12:17:46+00:00

UP BJP New President : UP बीजेपी अध्यक्ष कौन?, रविवार को होगा ऐलान! | CM Yogi | New State President #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T12:15:14+00:00

Dharmendra Prayer Meet: 'धरम जी बहुत सरल-सहज...' #shorts #dharmendra #hemamalini #shortsfeed #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T12:20:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers