Responsive Scrollable Menu

एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 17 को हनुमानगढ़ में महापंचायत:किसान नेता राकेश टिकैत आएंगे, राजस्थान में बवाल के बाद चौथे दिन भी इंटरनेट बंद

राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित टिब्बी (राठीखेड़ा) में आंदोलन की आग ठंडी नहीं हो रही। ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री का विरोध जारी है। चौथे दिन (शुक्रवार) भी टिब्बी में इंटरनेट बंद है। किसान नेता जगजीत सिंह जग्गी ने बताया- अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त मोर्चे के बैनर तले एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 17 दिसंबर को महापंचायत होगी। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित पंजाब, हरियाणा, यूपी से तमाम बड़े नेता आएंगे। शुक्रवार को टिब्बी स्थित गुरुद्वारे में दोपहर 2 बजे कोर कमेटी के सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई है। किसानों ने कहा- जब तक हनुमानगढ़ के कलेक्टर-एसपी का तबादला नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन से वार्ता नहीं करेंगे। उपद्रव मामले में 107 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 40 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। अब जानते हैं आखिर 10 दिसंबर को क्या हुआ था? 10 दिसंबर (बुधवार) को किसानों ने जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी थी। अंदर घुसे प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस में भी आग लगा दी थी। इस बीच पुलिस-किसानों में जमकर पत्थरबाजी हुई। बवाल में कांग्रेस विधायक सहित 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कुछ घायल टिब्बी के गुरुद्वारे में ही रुके हैं। फैक्ट्री के आसपास रहने वाले करीब 30 परिवार घर छोड़कर भाग गए हैं। एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध को लेकर कहां भिड़े किसान और पुलिस.... क्या है पूरा मामला? किसान नेता बोले- ...नहीं तो पुलिस लाशें बिछा देती:राजस्थान में एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध, किसानों से दो दौर की वार्ता विफल 'पुलिसवालों ने बच्चों की हड्डियां तोड़ीं, डरा रहे:हनुमानगढ़ के किसानों का आरोप- कंपनी धोखेबाज; कलेक्टर- फैक्ट्री की परमिशन के बारे में जानकारी नहीं पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...

Continue reading on the app

तेजप्रताप यादव का दावा- उन्हें भूत दिखा, डरकर कैमरामैन बेहोश:रात में सफेद कपड़ों में शख्स को देखकर भागने लगे; बोले- देखिए ये पेड़ हिल रहा है

विधानसभा चुनाव में हार के बाद से तेजप्रताप यादव अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव हैं। आए दिन वो नया वीडियो डाल रहे हैं। तेजप्रताप यादव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने भूत देखने का सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने खुद वीडियो बनाकर अपने वीडियो ब्लॉग TY Vlog में भूतों का जिक्र किया है। सबसे पहले तेजप्रताप के नए ब्लॉग की 3 तस्वीरें देखिए.... अब जानिए वीडियो में क्या है वीडियो में तेजप्रताप यादव बोल रहे हैं कि इस रास्ते से कोई आता-जाता नहीं है। ये पेड़ लगातार हिल रहा है। यहां कोई नेगेटिव चीज है। पेड़ बहुत हिल रहा है। यहां से हटने में भलाई है। कुछ आवाज आई। कुछ अजीब आवाज आई। यहां कुछ है सफेद रंग का। यहां सफेद कपड़ों में कोई है। यहां कोई तो है। कोई नेगेटिव चीज है। यहां से हटने में भलाई है। पता नहीं कब कोई नेगेटिव चीज हावी हो जाए। कौन है...यहां कौन हैं। लोगों ने मुझे कहा था कि यहां आकर शूट कीजिए, इसलिए मैं यहां शूट करने आया है। अब शांत हो गया देखिए। आगे बढ़कर हम देखते हैं यहां क्या हो रहा है। अरे...अरे मेरे कैमरा मैन को कुछ हो गया है। तुम उठो...उठो ना क्या हो गया है। वहां कुछ था हमारा कैमरा मैन गिर गया। हम अब यहां से निकलते हैं। 21 दिन पहले 'TY VLOG' को किया लॉन्च तेजप्रताप ने नया यूट्यूब चैनल 'TY VLOG' करीब 21 दिन पहले लॉन्च किया है। जिसके 5.35K सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले वे 'LR VLOG' नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है। इसके बाद तेजप्रताप ने 'TY VLOG' में पहला वीडियो डाला। जिसमें उन्होंने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री के बारे में बताया है। वीडियो में उन्होंने दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को सहज अंदाज में पेश किया है। इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा लाइक हैं। कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, 'इंडिया का पहला यू-ट्यूबर है जो z सिक्योरिटी में चलता हो'। हालांकि कि तेजप्रताप यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वीडियो पोस्ट करते हुए तेज ने लिखा है, 'जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है', इसी फिलॉस्फी के साथ वे फिर से कैमरे के सामने लौटे हैं। वीडियो के अंत में तेज प्रताप कहते हैं कि लंबे अंतराल के बाद ब्लॉगिंग यात्रा को रिस्टार्ट कर रहे हैं। तेज प्रताप 'LR VLOG' से पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं, लेकिन अब 'TY VLOG' के साथ वे एक नई पहचान बनाना चाहते हैं। तेजप्रताप के पहले वाले ब्लॉग की तस्वीरें... 'LR VLOG' के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हुए थे तेजप्रताप 2 साल पहले जब वे बिहार सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री थे, तब ब्लॉगिंग उनका बड़ा जुनून था। 'LR VLOG' के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर उन्होंने अपने स्टाइल में पटना की सड़कों पर होर्डिंग लगवाकर लोगों का आभार व्यक्त किया था। जो उस समय काफी चर्चा में भी रहा। अब चुनावी हार के बीच तेज प्रताप यादव का यह डिजिटल कमबैक साफ दिखाता है कि वे अपनी अलग दुनिया सजाना चाहते हैं। अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। वैशाली के महुआ सीट से वो चुनाव लड़े, हेलिकॉप्टर से खूब प्रचार भी किया, लेकिन वो चुनाव हार गए। यह वही महुआ सीट है, जहां से वे 2015 में पहली बार राजद प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे और पहली बार में ही बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने थे। इस चुनाव में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। राजद के पूर्व विधायक डॉ. मुकेश रौशन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महुआ की सीट पर पहली बार लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने कब्जा जमाया। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 25 मई को तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इस परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। चुनाव से पहले तेज प्रताप की निजी तस्वीरें वायरल हुईं थी 24 मई 2025 को तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो पोस्ट हुईं। इसमें तेज प्रताप के साथ एक लड़की नजर आ रही थी। कैप्शन लिखा गया कि, 'मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।' कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट हो गया। पांच घंटे बाद तेज प्रताप के अकाउंट से फिर एक पोस्ट हुआ। इसमें लिखा गया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। जब विवाद बढ़ने लगा तो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया।

Continue reading on the app

  Sports

मासूम बच्चों के अपहरण और गुमशुदगी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किया सुरक्षित दस्‍तयाब

मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बार फिर त्वरित, प्रभावी और संवेदनशील कार्रवाई का करते हुए सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ऐसे मासूमों को सुरक्षित बरामद किया है जिनका अपहरण कर लिया गया या फिर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। सागर पुलिस की कार्रवाई  दो अपहरण मामलों में मासूम बच्चों … Fri, 12 Dec 2025 20:19:10 GMT

  Videos
See all

निरहुआ ने बताया BIPL-5 में क्या है खास #dineshlalyadav #nirahua #bhojpuri #aajtak #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T15:14:58+00:00

Karthigai Deepam Row | महाभियोग प्रस्ताव से न्यायपालिका पर दबाव? | Arnab Goswami | Congress DMK SP #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T15:22:14+00:00

Big Boss 19 को लेकर बोलीं Neelam Giri #aajtak #shorts #bhojpuri #bigboss #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T15:15:05+00:00

UP BJP New President Live Updates: यूपी की कमान, होगी किसके हाथ | CM Yogi | BJP | Aaj Tak LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T15:10:59+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers