Japan में 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी
जापान में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद शुक्रवार को सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने यह जानकारी दी। जेएमए ने बताया कि भूकंप जापान के मुख्य द्वीप होन्शू के उत्तरी इलाके में स्थित आओमोरी में तट के पास पूर्वाह्न 11 बजकर 44 मिनट पर आया।
एजेंसी ने यह भी बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 20 किलोमीटर की गहराई में था। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि होकाइदो, आओमोरी, इवाते और मियागी में प्रशांत महासागर तट पर एक मीटर (3.2 फुट) ऊंची सुनामी की लहरें उठ सकती हैं।
भूकंप से जानमाल के नुकसान के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी जापान में आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के बाद शुक्रवार को फिर से झटके महसूस किए गए। उस भूकंप में लोग घायल हुए थे, मामूली नुकसान हुआ था और प्रशांत महासागर तट के कुछ इलाकों में सुनामी भी आई थी।
सोमवार को जापान के मुख्य होन्शू द्वीप के तट पर आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 34 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने उसी समय चेतावनी दी थी कि बाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं।
राधिका आप्टे की वापसी ने छीन ली लाइमलाइट, ‘साली मोहब्बत’ पर सोशल मीडिया फिदा
Saali Mohabbat Review: टिस्का चोपड़ा अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल पहले भी कई बार जीत चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कैमरे के पीछे खड़े होकर एक नया जोखिम उठाया है। उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू “साली मोहब्बत” अब ZEE5 पर स्ट्रीम कर रही है। इसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अंशुमान पुष्कर और सौरसेनी मैत्रा जैसी मजबूत […]
The post राधिका आप्टे की वापसी ने छीन ली लाइमलाइट, ‘साली मोहब्बत’ पर सोशल मीडिया फिदा appeared first on Grehlakshmi.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
Grehlakshmi























