Responsive Scrollable Menu

शेरनी ने नन्हे हाथी का किया शिकार, तभी आ धमकी हथिनी, फिर जो हुआ…देखिए VIDEO

शेरनी ने नन्हे हाथी का किया शिकार, तभी आ धमकी हथिनी, फिर जो हुआ…देखिए VIDEO

Continue reading on the app

मुश्ताक अली ट्रॉफी में नीतीश रेड्‌डी की हैट्रिक:मध्यप्रदेश फिर भी जीता; हरियाणा ने राजस्थान को हराया

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्‌डी ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ हैट्रिक ली। इसके बावजूद मध्यप्रदेश ने मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। DY पाटील अकादमी में खेले गए मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आंध्र प्रदेश की टीम 19.1 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट हो गई। मध्यप्रदेश ने 113 रन का टारगेट 17.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। मध्यप्रदेश की ओर से ऋषभ चौहान ने 47 और राहुल बाथम ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। 23 रन देकर चार विकेट लेने वाले शिवम शुक्ला प्लेयर ऑफ द मैच रहे। नीतीश रेड्‌डी की हैट्रिक का वीडियो देखिए MP सुपर लीग पॉइंट्स टेबल के टॉप पर इस जीत के बाद मध्यप्रदेश की टीम ग्रुप ए के सुपर लीग पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। टीम ने पहले ही मुकाबले को जीतकर 4 अंक हासिल कर लिए हैं। जबकि आंध्र प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर है। ग्रुप बी में हरियाणा ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर पहला स्थान हासिल किया है। आंध्रा की खराब शुरुआत, 7 बैटर्स दहाई तक नहीं पहुंचे टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रहे आंध्र प्रदेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने 7 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। अश्विन हेबर और शेख रशीद खाता नहीं खोल सके। दोनों को त्रिपुरेश सिंह ने पवेलियन भेजा। शुरुआती 13 बॉल पर 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीकर भरत और नीतीश कुमार रेड्‌डी ने पारी संभाली। दोनों ने 50 रन ही जोड़े थे कि वेंकटेश अय्यर ने भरत को कॉट एंड बोल्ड किया। वे 39 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रिकी भुई ने 11 रन का योगदान दिया। नीतीश रेड्‌डी ने 25 रन बनाए। मप्र की ओर से शिवम शुक्ला ने 23 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन देकर 3 विकेट झटके। राहुल बाथम को दो और वेंकटेश अय्यर को एक विकेट मिला। रेड्‌डी ने ग्वाली, हरप्रीत और पाटीदार को पवेलियन भेजा 113 रन चेज कर रहे मध्यप्रदेश ने 14 रन पर पहला विकेट गंवाया। तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर नीतीश कुमार रेड्‌डी ने हर्ष ग्वाली को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 5वीं बॉल पर हरप्रीत सिंह और छठी बॉल पर रजत पाटीदार को पवेलियन भेजा। हरप्रीत और रजत खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में वेंकटेश अय्यर (22 रन) ने ऋषभ चौहान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 37 रन पर वेंकटेश के आउट होने के बाद राहुल बाथम ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। आंध्रा के लिए नीतीश कुमार रेड्‌डी ने 3 विकेट झटके। केवी ससिकांत और सत्यनारायण राजू ने एक-एक विकेट लिए। अंकित की फिफ्टी से जीता हरियाणा पुणे के महाराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा ने राजस्थान पर 7 विकेट की जीत दर्ज की। टीम ने 133 रन का टारगेट 16.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान अंकित कुमार ने 60, अर्श रंगा ने 27 और पार्थ ने नाबाद 27 रनों की पारियां खेलीं। इससे पहले राजस्थान की ओर से शुभन गरवाल ने 33 और महीपाल लोमरोर के नाबाद 37 रनों के सहारे राजस्थान ने 20 ओवर में 132 रन का स्कोर बनाया था। अंशुल कम्बोज और ईशांत भारद्वाज ने 2-2 विकेट झटके। ईशांत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। सलिल के शतक के बाद भी हारा पंजाब पंजाब के बैटर सलिल के शतक के बावजूद टीम को अपने पहले सुपर लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा। झारखंड ने मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। कुमार कुशाग्र ने 42 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पुणे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने 6 विकेट पर 235 रन बनाए। सलिल ने मात्र 45 गेंदों में 125 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 9 चौके शामिल थे। 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड ने 18.1 ओवर में मैच जीत लिया। ओपनर ईशान किशन ने 47 रन, अनुकुल रॉय ने 37 रन और पंकज कुमार ने 39 रन का योगदान दिया। गूगल में ट्रेंड पर आए नीतीश कुमार रेड्‌डी MP के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले नीतीश कुमार रेड्‌डी गूगल में ट्रेंड पर आ गए हैं। उन्हें खूब सर्च किया जा रहा है। देखें गूगल ट्रेंड --------------------------------------------

Continue reading on the app

  Sports

T20 Double Hundred: 23 छक्के जड़कर ठोका दोहरा शतक, T20 मैच में इस बल्लेबाज ने मचा दिया कोहराम

टी20 क्रिकेट में शतक बनाना ही अपने आप में बड़ी बात होती है, चाहे मुकाबला किसी भी लेवल पर खेला जा रहा हो. दोहरा शतक तो असंभव सा ही लगता है. मगर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने इसे संभव कर दिखाया. Fri, 12 Dec 2025 17:42:43 +0530

  Videos
See all

Parliament Winter Session 2025 : Parliament Attack 2001 के 24 साल कल होंगे पूरे |Hindi News Live #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T12:19:58+00:00

UP BJP New President : UP बीजेपी अध्यक्ष कौन?, रविवार को होगा ऐलान! | CM Yogi | New State President #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T12:15:14+00:00

बीच डिबेट में PAK पत्रकार ने ही खोल दी पाकिस्तानी की पोल! | Rashtravad | Pakistan | Debate #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T12:17:46+00:00

Dharmendra Prayer Meet: 'धरम जी बहुत सरल-सहज...' #shorts #dharmendra #hemamalini #shortsfeed #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-12T12:20:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers