USA: San Francisco में गैस विस्फोट से घरों को नुकसान, छह लोग घायल
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र के एक इलाके में बृहस्पतिवार को गैस विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसके कारण छह लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना में कम से कम एक घर पूरी तरह से नष्ट हो गया, कुछ घरों की खिड़कियां टूट गईं और आसपास के घरों में कंपन महसूस हुई। घटना के बाद सामने आए वीडियो फुटेज में हेवर्ड शहर में स्थित एक घर में अचानक विस्फोट होता दिख रहा है। विस्फोट इतना जोरदार था कि मलबा हवा में फैल गया और भारी धुआं उठने लगा।
स्थानीय निवासी ब्रिटनी माल्डोनाडो ने कहा, ‘‘हम घर में बैठे थे और अचानक... सब कुछ हिलने लगा। दीवारों से सामान गिरने लगा और जब हमने कैमरे में देखा तो ऐसा लग रहा था जैसे हम कोई युद्ध का वीडियो देख रहे हों।’’
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि घायल लोग कर्मचारी थे या निवासी और न ही उन्हें चोटों की गंभीरता का पता है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में दो घर और एक अन्य इमारत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
Japan में 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी
जापान में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद शुक्रवार को सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने यह जानकारी दी। जेएमए ने बताया कि भूकंप जापान के मुख्य द्वीप होन्शू के उत्तरी इलाके में स्थित आओमोरी में तट के पास पूर्वाह्न 11 बजकर 44 मिनट पर आया।
एजेंसी ने यह भी बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 20 किलोमीटर की गहराई में था। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि होकाइदो, आओमोरी, इवाते और मियागी में प्रशांत महासागर तट पर एक मीटर (3.2 फुट) ऊंची सुनामी की लहरें उठ सकती हैं।
भूकंप से जानमाल के नुकसान के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी जापान में आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के बाद शुक्रवार को फिर से झटके महसूस किए गए। उस भूकंप में लोग घायल हुए थे, मामूली नुकसान हुआ था और प्रशांत महासागर तट के कुछ इलाकों में सुनामी भी आई थी।
सोमवार को जापान के मुख्य होन्शू द्वीप के तट पर आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 34 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने उसी समय चेतावनी दी थी कि बाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















